Stocks in News: खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा आज जोरदार एक्शन, इंट्राडे में ट्रेडिंग से पहले देखें पूरी लिस्ट-बनेगा तगड़ा प्रॉफिट
Stocks in News: Spicejet, Titan, Honeywell Automation, ZEE ENT, TECH MAHINDRA, AXIS BANK, Alkem Labs और rvnl के शेयर आपके पोर्टफोलियो में हैं तो इनसे जुड़ी खबर जान लीजिए.
Stocks in News: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन खरीदारी देखने को मिल सकती है. क्योंकि SGX Nifty हरे निशान में कारोबार कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी कमाई वाली स्ट्रैटेजी बनाना चाहते हैं तो जरूरी है कि कल बाजार बंद होने के बाद शेयरों से जुड़ी खबरों को जान लें. ऐसे में Spicejet, Titan, Honeywell Automation, ZEE ENT, TECH MAHINDRA, AXIS BANK, Alkem Labs और rvnl के शेयर आपके पोर्टफोलियो में हैं तो इनसे जुड़ी खबर जान लीजिए.
Spicejet- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ पूंजी जुटाने पर विचार
First G20 Finance Ministers & Central Bank Governors (FMCBG) meeting under India's G20 presidency will be held today in Bengaluru (24-25 Feb)
आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 24, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar pic.twitter.com/JspIFxaAtE
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ex-Date:
- Apollo Hospitals Ent: Interim Dividend Rs 6
- ONGC: Interim Dividend Rs 4
- PFC: Interim Dividend Rs 3.5
- PI Ind: Interim Dividend Rs 4.5
- NMDC: Interim Dividend Rs 3.75
- CESC: Interim Dividend Rs. 4.5
- Polyplex Corp: Interim Dividend Rs 30
KSB Ltd Q3FY23
Revenue 524.6cr vs 444.6cr up 18%
EBITDA 76.8cr vs 56.4cr up 36.2%
Margin 14.6% vs 12.7%
PAT 55.9cr vs 39.4cr up 41.9%
Other Income 8.7cr vs 8.2cr
Dividend Rs 15 per share
Sanofi India Q3FY23 Conso YoY
Revenue 672cr vs 688cr down 2.3%
EBITDA 167cr vs 127.2cr up 31.2%
Margin 24.9% vs 18.5%
PAT 130.9cr vs 90.4cr up 44.8%
Divided: 194 per share
Titan Company
सब्सिडियरी FLAG अपनी “Favre Leuba” ब्रांड को प्रोस्पेक्टिव बायर को बेचने के लिए तैयार हो गई हे
दिसंबर 2020 में कंपनी ने Leuba AG, (FLAG) को निर्देश दिए थे कारोबार काफी काम करने के
इस ट्रांसक्शन के पूरा होने के बाद FLAG लिक्विडेशन के लिए फाइल कर देगी
Leuba AG, (FLAG) कंपनी की व्हॉली ओन्ड सब्सिडियरी हे
Honeywell Automation
F&O ट्रेडिंग के लिए 28 अप्रैल 2023 से कोई भी कॉन्ट्रैक्ट अवेलेबल नहीं होंगे
ZEE ENTERTAINMENT
आज NCLAT ज़ी इन्सॉल्वेंसी केस में अपील पर सुनवाई करेगा
कंपनी F&O कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होगी IBC फ्रेमवर्क में आने के चलते
28 अप्रैल 2023 से कोई भी कॉन्ट्रैक्ट्स ट्रेडिंग के लिए अवेलेबल नहीं होंगे
TECH MAHINDRA
वोडाफोन जर्मनी ने करार का विस्तार किया (मल्टी ईयर करार)
करार के तहत कंपनी COMVIVA (टेक महिंद्रा की कंपनी) के जरिए सेल्स और कस्टमर एक्सपीरियंस प्रक्रिया अपग्रेड करेगी
वोडाफोन जर्मनी के मोबाइल, केबल और TV सर्विसेज कारोबार से जुड़े यूनिफाइड सेल्स सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराएगी
AXIS BANK
1 मार्च तक सिटी ग्रुप इंडिया कंज्यूमर यूनिट के अधिग्रहण पूरा होने की संभावना
दोनों कंपनियों ने इंटीग्रेशन में प्रोग्रेस की हे और कस्टमर की अप्रूवल ले ली हे
Alkem Laboratories Ltd
इंदौर स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में US FDA का इंस्पेक्शन बंद हुआ
US FDA ने कंपनी को EIR (Establishment Inspection Report) दी थी
1-7 जुलाई 2022 के दौरान US FDA ने प्री-अप्रूवल जांच की थी
जांच के बाद 1 आपत्ति के साथ फॉर्म 483 जारी किया गया था
ऑब्जरवेशन के बाद कंपनी ने डिटेल करेक्टिव और प्रिवेंटिव प्लान रेगुलेटर को सबमिट किया था
Rail Vikas Nigam Ltd
कंपनी को एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से `197 Cr का ऑर्डर मिला
सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और नई 11 KV लाइन के Bifurcation & Interconnection के लिए ऑर्डर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:08 PM IST