Stocks in News: पोर्टफोलियो के इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, इंट्राडे के लिए चेक कर लें स्टॉक्स लिस्ट
Stocks in News: EMAMI, RVLNL, Vedanta समेत अन्य कई स्टॉक डिविडेंड के चलते निवेशकों की नजर में रहेंगे. वहीं, सेल और ग्लेनमार्के फार्मा के डिविडेंड की आज एक्स डेट है.
Stocks in News: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत सुस्त है. इसके चलते खबरों के दम पर एक्शन संभव है. कल बाजार बंद होने के बाद चुनिंदा शेयरों से जुड़ी खबरें आई, जिसके चलते आज ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. इसके अलावा EMAMI, RVLNL, Vedanta समेत अन्य कई स्टॉक डिविडेंड के चलते निवेशकों की नजर में रहेंगे. वहीं, सेल और ग्लेनमार्के फार्मा के डिविडेंड की आज एक्स डेट है.
- Emami-बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार
- RVNL- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- कैबिनेट CCEA की मीटिंग शाम साढ़े 6 बजे
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलेंगे World Bank प्रेसिडेंट के नॉमिनी अजय बंगा
Ex-Date:
- Sail- Interim Dividend Rs 1
- Glenmark Life Sciences- Interim Dividend Rs 21
- Sundaram Clayton -Scheme of Arrangement between company and TVS Holdings, VS Investments, and Sundaram - Clayton DCD
Ex-Date/ Record Date:
Ajanta Pharma- 22.10 लाख शेयरों का बायबैक
HAL OFS Update
सब्सक्राइब - 2.26 गुना
टोटल सब्सक्रिप्शन - 2.37 करोड़ शेयर
फ्लोर प्राइस - ₹2450
कट ऑफ प्राइस - ₹2472
OFS में कंपनी ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी
कंपनी कुल 3 .5 % हिस्सा बेचेगी , 1 .17 cr शेयर
24 मार्च को OFS में रिटेल के लिए 11 .7 लाख शेयर होंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Campus Activewear
TPG कंपनी में 7 .62 % हिस्सा बेचेगा
कुल Rs 800 कर में बेचा जायेगा हिस्सा
345 के भाव पे बेचा जायेगा हिस्सा
कल की क्लोजिंग से 6.5 % डिस्काउंट पे डील
फोकस में IT स्टॉक्स
Accenture ने पेश किये दूसरी तिमाही के नतीजे (Dec-Feb)
आय और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे
रिकॉर्ड ऊंचाई पर नई बुकिंग पहुंची
आय 5.1% बढ़कर $15.81 billion ($15.59 billion, अनुमान)
bookings में 13% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड $22.09 billion का आंकड़ें छुआ
19000 कर्मचारियों को निकालेंगे
FY23 का आय और EPS गाइडेंस घटाया
FY23 नेट EPS गाइडेंस $10.84-$11.05 ($11.20-$11.52 पहले)
FY23 आय गाइडेंस 8%-10% (8%-11% पहले)
IDFC First Bank
IDFC Ltd की सब्सिडियरी IDFC financial holding को शेयर अल्लोत्मेंट को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की समिति की मंजूरी
IDFC FHCL को 37.75 Cr शेयर अलॉट करने को मंजूरी
₹58.18/Sh के भाव पर शेयर अलॉट करने को मंजूरी
बैंक में IDFC FHCL की हिस्सेदार 39.99 % की हो जाएगी
✨Emami, RVNL, Sail और Glenmark Life Sciences समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2023
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @Neha_1007
📺Zee Business LIVE - https://t.co/i6NuklUJks pic.twitter.com/QUQvSYHVTB
BHARAT ELECTRONICS LTD.
कंपनी के साथ रक्षा मंत्रालय ने ~3800 Cr के 2 करार किए
एयरफोर्स को मीडियम पावर रडार ‘Arudhra’ और 129 DR-118 रडार वार्निंग रिसीवर्स सप्लाई के लिए करार
Rail Vikas Nigam Ltd
Rachana -RVNL JV को ~252.21 Cr के रोड प्रोजेक्ट के लिए LOA जारी
अहमदाबाद-बगोदरा-राजकोट हाईवे को EPC मोड में 6 लेन में बदलने के लिए LOA जारी
प्रोजेक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी 40% की होगी
LUPIN LTD
ओबेटीचोलिक एसिड टैबलेट की अर्जी को US FDA से शुरुआती मंजूरी
ओबेटीचोलिक एसिड टैबलेट Ocaliva® की जेनरिक है
ओबेटीचोलिक एसिड टैबलेट की बिक्री से जुड़ी अर्जी को US FDA से शुरुआती मंजूरी
प्राइमरी बिलेरी सिरोसिस के इलाज में दवा का इस्तेमाल
दिसंबर 2022 तक ओबेटीचोलिक एसिड टैबलेट की अमेरिका में सालाना बिक्री $25.5 Cr की रही (करीब ~2100 Cr की)
Vedanta Limited
28 मार्च को बोर्ड की बैठक में 5वें अंतरिम डिविडेंड पर विचार
डिविडेंड के ऐलान पर 7 अप्रैल रिकॉर्ड डेट तय
PNB Housing Finance Ltd
28 मार्च को बोर्ड की बैठक में राइट्स इश्यू, इश्यू प्राइस, रिकॉर्ड डेट और फंड जुटाने समेत कई मामलों पर विचार
07:57 PM IST