खबरों के दम पर एक्शन दिखाने को तैयार हैं ये स्टॉक्स, बना लें इंट्राडे के लिए ट्रेडिंग लिस्ट
Stocks in News: बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं. RBI Policy और ग्लोबल संकेतों का असर भी बाजार पर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी.
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं. RBI Policy और ग्लोबल संकेतों का असर भी बाजार पर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी. इसमें मंथली आंकड़ों के चलते इंश्योरेंस स्टॉक्स समेत IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS, IRCON International, ZOMATO, Five-Star Business Finance, IIFL Securities, Titagarh Rail Systems, Bharti Airtel, Tube Investment of India के शेयर शामिल हैं.
RBI Policy at 10am
शाम में होगी कैबिनेट मीटिंग
Adani Energy Solutions- डायरेक्टर्स की बोर्ड मीटिंग होगी
Genral Insurance Corp- बोर्ड बैठक में कंपनी से जुड़े जनरल मैटर्स पर विचार
Bank of India- बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
DCB Bank- Board meeting to consider the propsal of Promoter Aga Khan Fund for Economic Development to invest $1cr in the company (INR 83cr)
ESAF SFB- 50% IPO Anchor Lock-In Ending (30 Days)
Monthly Updates
General Insurance Premium Data November 2023 (yoy)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI Lombard 2092 Cr Vs 1795 Cr, Up 16.5%
New India Assurance 2364 Cr Vs 2380 Cr, Dn 0.65%
Bajaj Allianz General Insurance 1219 Cr Vs 1338 Cr, Dn 8.9%
SBI General Insurance 869 Cr Vs 633 Cr, Up 37.4%
Star Health & Allied Insurance 1141 Cr Vs 977 Cr, Up 16.7%
Total Standalone Health Insurance 2485 Cr Vs 2026 Cr, Up 22.6%
Total General Insurance 20624 Cr Vs 19208 Cr, Up 7.3%
IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LTD
Toll Revenue for November
टोल कलेक्शन 20% बढ़ा (YoY)
टोल कलेक्शन `365.96 Cr से बढ़कर `437.04 Cr (YoY)
OFS Update
IRCON International Ltd
OFS का नॉन रिटेल हिस्सा 4.63 गुना भरा
OFS में ग्रीन शू विकल्प का इस्तेमाल होगा
रिटेल निवशकों के लिए OFS आज खुलेगा
ZOMATO (CMP Rs.121.8)
ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
जोमैटो में ब्लॉक डील संभव
Softbank’s SVF ग्रोथ 1.1% हिस्सा बेच सकता है
SVF ग्रोथ 9.35 Cr शेयर बेच सकता है
Deal size $13.5 Cr जुटाएगी (Rs.1125cr)
~120.50/Sh पर शेयरों की बिक्री होगी @ 1% discount to CMP
Five-Star Business Finance (CMP Rs.755)
PE फंड शेयरहोल्डर्स ब्लॉक डील के जरिए $22.5 Cr के शेयर बेचेंगे
आज `1900 Cr की ब्लॉक डील
~730/Sh पर शेयरों की बिक्री होगी
मार्केट प्राइस से 3.5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील
कोटक सिक्योरिटीज डील का ब्रोकर
IIFL Securities
IIFL सिक्योरिटीज को SAT से राहत मिली
2 साल तक नए क्लाइंट जोड़ने की पाबंदी हटी
जुर्माने की रकम भी घटाकर SAT ने ~20 Lk की
क्लाइंट के नामों को ठीक से न लिखने का आरोप सही पाया
Titagarh Rail Systems (CMP: 983.15)
कल 7 दिसंबर से शुरू हुआ QIP
QIP फ्लोर प्राइस 976.10/Sh तय (Discount 0.7% to CMP)
12 दिसंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Bharti Airtel
कंपनी को ITAT से टैक्स अससेमेंट मामले में अंतरिम रहत मिली
Income Tax Appellate Tribunal- Delhi (“ITAT”)
1666 करोड़ के अससेमेंट मामले में मिल अंतरिम रहत
AY17 और AY18 से जुड़े टैक्स अससेमेंट मामले में मिली रहत
ट्रिब्यूनल की जांच या 6 महीने होने तक टैक्स अफसर को कोई कदम उठाने से मानना किया
Tube Investment of India
Buyer
MOTILAL OSWAL MUTUAL FUND bought 10 lakh (0.51%) shares at Rs 3348.09 per share
Size bought: 334.8 Cr
08:06 AM IST