शेयर बाजार की हलचल में इन स्टॉक्स पर रखें नजर, बनेगा ट्रेडिंग का मौका, BLS E-Services IPO की होगी लिस्टिंग
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में खबरों और नतीजों वाले शेयर शामिल हैं.
Stocks in News Today: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में खबरों और नतीजों वाले शेयर शामिल हैं. साथ ही RBI MPC मीटिंग आज से शुरू हो जाएगा, जोकि 8 फरवरी को ब्याज दरों पर फैसला देगा. साथ ही BLS E-Services IPO की लिस्टिंग होगी.
RBI MPC Meeting to Begin (6-8 Feb)
आज आएंगे नतीजे
- Nifty: Britannia Industries
- F&O: Chambal Fertilizers, Godrej Properties, Max Financial services, Navin Fluorine Int
Gensol Engineering- बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
Easy Trip Planners- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Brigade Enterprises- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BLS E-Services- IPO Listing (Issue Price: Rs 135, Issue Size- 311cr, Subscription- 162.4x)
Ex Date
NTPC- Interim Dividend Rs 2.25hdfc
Gail (India)- Interim Dividend Rs 5.50
Tata Metaliks- Merger with Tata Steel
India Energy Week 2024 (6-9 Feb - PM To Inaugurate)
IPO Update
The Park Hotels IPO- Day 1 Update (Day 2 Today)
QIB: 1.17x
NII: 3.24x
Retail: 5.7x
Employees: 0.75x
Total: 2.52x
Business Update
Indian Energy Exchange Ltd
जनवरी में कुल वॉल्यूम 26.1% बढ़ा (YoY)
इन्सेप्शन से सबसे ज्याद वॉल्यूम ट्रे़ड
कुल वॉल्यूम 26.1% बढ़कर 10,893 MU (YoY)
LDC वॉल्यूम 600% बढ़कर 10 BU के पार (YoY)
LCD: Longer Duration Contracts
RECs 285% बढ़कर 15.20 Lk का ट्रेड हुआ
RECs: Renewable Energy Certificates
One 97 Communications
मुकेश अंबानी पेटीएम वॉलेट खरीदेंगे से जुड़ी खबर पर एक्सचेंज ने सफाई मांगी
Jio फाइनेंसियल का यह खबर Mukesh Ambani to acquire Paytm wallet पर सफाई
Jio फाइनेंसियल का कहना की यह खबर speculative है और इस संबंध में Jio फाइनेंसियल कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं
फॉरेन एक्सचेंज नियमों के उल्लंघन पर Paytm की सफाई
कंपनी ने जांच रिपोर्ट को नकारा
'कंपनी ने किसी भी नियमों का उल्लंघन नहीं किया है'
'Paytm Payments Bank ने भी किसी भी नियमों को नहीं तोड़ा है'
'कंपनी ने जांच रिपोर्ट को आधारहीन बताया'
कंपनी और पेएटीम पेमेंट बैंक ने विदेशी एक्सचेंज नियमों का कोई भी उल्लंघन नहीं किया
Zydus Lifesciences
9 फरवरी को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में बायबैक के प्रस्ताव पर विचार
SHREE CEMENT
मीडिया की खबरों पर कंपनी की सफाई
कंपनी IT डिपार्टमेंट से शोकॉज नोटिस मिला
कंपनी को कोई भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से डिमांड नोटिस नहीं मिला
S.P. Apparels
कंपनी ने YBAPL में पूरी हिस्सेदारी खरीद के लिए definitive agreement किया
कंपनी 51.33% हिस्सा Bannari Amman से YBAPL में खरीदेगी
51.33% हिस्सा `95 Cr में खरीदेगी
YBAPL में 49% हिस्सा ज्वाइंट वेंचर्स पार्टनर्स से खरीदेगी
पूरी हिस्सेदारी `223 cr में खरीदेगी
Bannari Amman की सब्सिडियरी है YBAPL
प्रस्तावित 31 मई तक पूरा होने की उम्मीद
Bharti Airtel (conso) (qoq)
Q3FY24 Q2FY24 %QOQ
Rev 37899 CR VS 37044 CR, UP 2.3% (37450 est)
EBITDA 19815 CR VS 19514 CR, UP 1.5% (19900 est)
Margin 52.3% VS 52.7% (53.1% est)
PAT 2442 CR VS 1341 CR, UP 82.1% (2650 est)
Adj PAT 2572 CR VS 2911 CR, DOWN -11.6% (2650 est)
ARPU 208 VS 203 UP 2.5% (206 est)
Q3 में 4G/5G की संख्या आधार पर 2.82 Cr बढ़ी
Q3 में पोस्टपेड ग्राहकों की संख्या 9 Lk बढ़ी
मोबाइल ARPU ~193 से बढ़कर ~ 208 (YoY)
मोबाइल डाटा की खपत 21.1% बढ़कर 22.0 GB/महीना (YoY)
तिमाही के दौरान होम बिजनेस में 3.59 Lk ग्राहक जोड़े
Q3 में डिजिटल TV में 12 तिमाहियों के सर्वोच्च ग्राहक जोड़े
Q3 में डिजिटल TV में 3.88 Lk नए ग्राहक जोड़े
Ashok Leyland Q3FY24 Stand YoY
Revenue 9273 cr Vs 9030 cr UP 2.7% (Est 9160 cr)
EBITDA 1114 cr Vs 798 cr UP 40% (Est 1000 cr)
Margin 12% VS 8.8% (Est 10.9%)
PAT 580 cr Vs 361 cr UP 61% (Est 525cr)
Exceptional Loss 0.6cr VS Exceptional Gain 7cr
Cost of material consumed as a % of revenue 71% vs 80%
Tata Chemicals Q3FY24 Conso YoY
Revenue 3730 cr Vs 4148 cr DOWN 10.1% (Est 3820 cr)
EBITDA 542 cr Vs 922 cr DOWN 41% (Est 750 cr)
Margin 14.5% VS 22.2% (Est 19.6%)
PAT 158 cr Vs 398 cr DOWN 60% (Est 265 cr)
Share of JV Profit 60cr vs Share of JV Loss 91cr
Other Exp 761cr vs 687cr
Changes in inventories 8cr vs (186)cr
ASK Automotive Ltd (CONS) YoY
REVENUE ~762 Cr Vs ~637 Cr (UP 19.62%)
EBITDA ~80.45 Cr Vs ~56.51 Cr (UP 42.36%)
MARGIN 10.56% Vs 8.87% (UP)
PROFIT ~50 Cr Vs ~29 Cr (UP 72.41)
सब्सिडियरी कर्नाटक में ~219 Cr की लागत से नई प्लांट लगाएगी
सब्सिडियरी ASK Automobiles कर्नाटक में नई प्लांट लगाएगी
FY25 के चौथी तिमाही से उत्पादन शुरू होगा
GIC Housing Finance Q3 FY24
NII 82.88 cr vs 99.09 cr DOWN 16.4% YoY
Profit 35.6 cr vs 65.41 cr DOWN 45.6% YoY
TVS Supply Chain Q3 FY24 (YoY)(Conso)
REVENUE 2222 cr VS 2373 Cr DOWN 6%
EBITDA 162 Cr VS 176 Cr DOWN 8%
MARGIN 7.3 % VS 7.4 %
PAT 10 Cr VS 16 Cr DOWN 40%
सब्सिडियरी का कंपनी में विलय के लिए बोर्ड ने दिया मंजूरी
IdeaForge Technology Q3FY24 (conso) (yoy)
Revenue 90.8 Cr Vs 7.7 Cr, Up 10.7%
EBITDA Profit of 19.4 Cr Vs Loss of 16.4 Cr
Margin 21.3% Vs NA
PAT 15 Cr Vs loss of 8 Cr
BSE Q3FY24 (conso) (yoy)
Revenue 426 Cr Vs 239 Cr, Up 78.2%
EBITDA 146 Cr Vs 74 Cr, Up 97.3%
Margin 34.2% Vs 30.9%
PAT 106 Cr Vs 48 Cr, Up 120.8%
Andhra Paper
Radhakishan Damani’s entity Bright Star Investments sold 2.99 Lakh Shares (0.7%)at
542.06/ Share Stake in company reduced from 1% to 0.3%
07:59 AM IST