खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार; बाजार खुलने के बाद इन स्टॉक्स पर जरूर रखें नजर
खबरों वाले शेयरों में अलग-अलग स्टॉक्स को शामिल किया गया है. ये शेयर खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए इन शेयरों को अपनी रडार पर रखा जा सकता है.
)
08:44 AM IST
बाजार में पैसा लगाना है तो खबरों वाले शेयरों की लिस्ट पहले देख लें. बाजार खुलने के बाद इन शेयरों पर नजर रखी जा सकती है. 25 मार्च को बाजार कैसे खुलेंगे और किन शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा, इसके लिए खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख सकते हैं. खबरों वाले शेयरों में अलग-अलग स्टॉक्स को शामिल किया गया है. ये शेयर खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए इन शेयरों को अपनी रडार पर रखा जा सकता है.
खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
1. Ultratech Cement
UBS ने “न्यूट्रल” से डबल अपग्रेड कर “खरीदारी” की राय, लक्ष्य 9000 से बढ़ाकर 13000
2. Housing finance companies/REC /PFC/IREDA
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
RBI ने PSL के लिए नए नियम की घोषणा की
PSL: Priority sector lending
1 अप्रैल 2025 से नए नियम लागू होगे
Housing और Renewable Energy के लोन सीमा बढ़ाई
3. GAIL
PNGRB के द्वारा गैस के टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव पर कंपनी का बयान
यह रेगुलेशंस केवल अभी ड्राफ्ट स्टेज पर हैं
अभी तक नोटिफाई नहीं किये गए
टैरिफ ज़ोन्स में कटौती से पाइपलाइन कंपनियों को प्रभाव नहीं
CGD डेवेलोपमेंट को इन्सेन्टिवाइस करेगी
4. Garden Reach Shipbuilders & Engineers
कंपनी ने 7,500 DWT MultiPurpose Vessels के कंस्ट्रक्शन और डिलिवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया
शिपयार्ड लगभग ₹925 Cr के ऑर्डर मूल्य पर कुल आठ जहाज बनाएगा
5. Brigade Enterprises
कंपनी ने प्रीमियम रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए व्हाइटफील्ड, ईस्ट बंगलुरु में 4.4 एकड़ जमीन खरीदी
प्रोजेक्ट की Gross Development Value `950 Cr
6. Godrej Properties
हैदराबाद प्रोजेक्ट में 300 से ज्यादा घरों की बिक्री
Godrej Madison Avenue में 300 से ज्यादा घर बेचे
कुल `1000 Cr के 300 से ज्यादा घरों की बिक्री
7. M&M
SML Isuzu मे प्रमोटर स्टेक खरीदने पर कंपनी की सफाई
EXCHANGES पर सूचना देने के लिए कंपनी के पास फिलहाल कोई जानकारी नही
8. OLA ELECTRIC
Rosmerta Group के साथ बकाए का सेटलमेंट
सेटलमेंट के तहत NCLT में दायर याचिका वापस लेगी
9. RVNL
मध्य रेलवे से `115.79 Cr प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
OHE मॉडिफिकेशन वर्क के लिए L1 बिडर
नागपुर मंडल, इटारसी-आमला सेक्टर इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए L1 बिडर
10. SG Finserve
निवेशक Madhusudan Murlidhar Kela ने 9.5 लाख शेयर ख़रीदे
08:44 AM IST