ये हैं वो शेयर जहां दिख सकता है तगड़ा एक्शन! खबरों के चलते रखें पैनी नजर, तैयार है लिस्ट
ये शेयर खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. हालांकि बाजार खुलने के बाद इन शेयरों पर ट्रेडर्स और निवेशक नजर रख सकते हैं.
)
Stocks In News: शेयर बाजार में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं. हर दिन इन कंपनियों से संबंधित कुछ ना कुछ खबर जरूर आती है. इन खबरों के चलते कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है. ऐसे में 20 मार्च को बाजार कैसे खुलेंगे और बाजार में किन शेयरों में कैसा एक्शन देखने को मिलेगा, ये तो बाजार खुलने के बाद ही पता चलेगा लेकिन 20 मार्च को खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार है. ये शेयर खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. हालांकि बाजार खुलने के बाद इन शेयरों पर ट्रेडर्स और निवेशक नजर रख सकते हैं.
खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार
1. Adani Enterprises/KEI IND/POLYCAB
सब्सिडियरी ने Praneetha Ventures के साथ JV कंपनी का गठन पूरा किया
सब्सिडियरी द्वारा “PRANEETHA ECOCABLES LIMITED” नाम से JV कंपनी का गठन
सब्सिडियरी Kutch Copper की PRANEETHA ECOCABLES में 50% हिस्सेदारी होगी
2. Hyundai Motor India
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
अप्रैल से गाड़ियों की कीमत 3% तक बढ़ाएगी
इनपुट कॉस्ट, परिचालन लागत चलते कीमत बढ़ाने का फैसला
वस्तुओं के दाम बढ़ने से 3% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान
3. Manali petrochem
कंपनी के लिए अच्छी खबर
UAE से आयातित Flexible Slabstock Polyol पर जारी रह सकती है एंटी-डंपिंग ड्यूटी
कंपनी की अर्जी पर DGTR ने शुरू की समीक्षा जांच
जांच की अवधि अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024
4. Manappuram Finance
आज पूंजी जुटाने पर बोर्ड बैठक
F&O बैन लिस्ट से भी बाहर हुआ
5. Jubilant Food
CLSA Maintains Reduce, Target price 450
6. IOB
कल QIP खुला
फ्लोर प्राइस 42.70 (2.6% डिस्काउंट )
22 APRIL 2024 को बोर्ड ने 5000 करोड़ जुटाने को मंजूरी दी थी
7. NCC
कंपनी को Andhra Pradesh Capital Region
Development Authority से मिला आर्डर के लिए LOA
आर्डर की कुल वैल्यू `2129.60 Crore
आर्डर के अंतर्गत कंपनी रोड बनाने पर काम काज करेगी
8. Dhani Services
सब्सिडियरी ने कुछ जमीन ओनर के साथ MoU किया
गुड़गांव में 5.37 एकड़ में रियल इस्टेट प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए करार
Indiabulls Estate & Club एक्सपैंड करेगी
प्रोजेक्ट से `12065 Cr आय सम्भाबित
9. Uno Minda
Macquarie Maintain Outperform, Target Price 1157
10. Interglobe Aviation
Citi Maintains Buy, Target price raise to 5775 from 5450
08:52 AM IST