बाजार की चाल पर निर्भर करेगा इन स्टॉक्स में एक्शन! खबरों के चलते दिख सकता है दम
ये शेयर खबरों के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों में अलग-अलग खबरों की वजह से तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. यहां इन शेयरों की लिस्ट तैयार है, जहां ट्रेडर्स अपनी कमाई की स्ट्रैटेजी बना सकते हैं.
)
शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से कई स्टॉक्स को लिस्ट में रखा जा सकता है. 17 मार्च को बाजार कैसे खुलेंगे और मार्केट कैसे ट्रेड करेंगे, ये तो बाजार के खुलने के बाद ही पता चलेगा लेकिन बाजार खुलने के बाद किन शेयरों में नजर रखनी है और कहां पैसा लगाना है, इसके लिए टॉप-10 शेयरों की लिस्ट देख सकते हैं. 17 मार्च को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 10 शेयरों की लिस्ट को तैयार किया गया है. ये शेयर खबरों के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों में अलग-अलग खबरों की वजह से तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. यहां इन शेयरों की लिस्ट तैयार है, जहां ट्रेडर्स अपनी कमाई की स्ट्रैटेजी बना सकते हैं.
1. IndusInd Bank
RBI ने बैंक को क्लीन चिट दी
बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल के साथ वित्तीय हालत स्थिर
निवेशकों को चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं
2. GSPL
TRENDING NOW
PNGRB से क्षमता विस्तार के लिए कंपनी को लेटर मिला
High Pressure Gujarat Gas Grid के विस्तार के लिए लेटर मिला
क्षमता विस्तार के लिए `2051 CR का निवेश करेगी
Citi ने ‘बिकवाली’ से अपग्रेड कर ‘खरीदारी’ की राय दी, लक्ष्य: `325
3. Quality Power
मिले जुले नतीजे
Revenue 72.5 cr Vs 142.0 cr, DOWN 48.9%
EBITDA 17.3 cr Vs 10.6 cr, UP 64.0%
Margin 23.9% VS 7.4%
PAT 19.5 cr VS 13.5 cr,UP 44.4%
4. Kolte Patil
Blackstone ने ओपन ऑफर का एलान किया
`329/शेयर पर 2.3 करोड़ शेयर (26% हिस्सेदारी) खरीदने का ओपन ऑफर
ब्लैकस्टोन ने पहले ही `1167 करोड़ में 40% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया
5. Patanjali Foods
मैग्मा जनरल इन्शुरन्स में Patanjali Ayurved, DS Group कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदेंगे: रिपोर्ट्स
`4500 करोड़ की वैल्यूएशन पर सौदा होने का अनुमान
मैग्मा जनरल इन्शुरन्स के बोर्ड ने मंजूरी दी
हिस्सा बिक्री के बाद Patanjali और DS Group की 98% हिस्सेदारी होगी
6. Welspun Specialty Solutions
4050 टन स्टेनलेस स्टील सीमलेस बॉयलर ट्यूब की सप्लाई के लिए ~231.8 Cr का ऑर्डर मिला
BHEL (Trichy) से मिला ऑर्डर
कॉन्ट्रैक्ट 13 महीनों में पूरा होने की उम्मीद, (अप्रैल 2026 तक)
7. G R Infraprojects Ltd
NHAI से ~4262.78 Cr प्रोजेक्ट के लिए बोली जीती
आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड रोड के लिए बोली जीती
8. Ceigall India Ltd
NHAI से `923 Cr प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला
6 लेन Ludhiana-Ajmer Economic Corridor के डेवलपमेंट के लिए LoA मिला
9. Zydus Lifesciences
US FDA ने Unit 1, Ankleshwar, Gujarat फैसिलिटी की जांच की
जांच में कोई आपत्ति नहीं मिली
10-14 मार्च तक जांच की थी
Eluxadoline Tablets के लिए USFDA से अंतिम मंजूरी मिली
10. Max Financial Services
कंपनी में HDFC Mutual Fund ने 2.005% हिस्सा बढ़ाया
हिस्सा 7.014% से बढ़कर 9.019% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 11 मार्च को हिस्सा बढ़ाया
08:33 AM IST