Vedanta, Patanjali Foods, Tata Power, Tata Motors, NAZARA TECH सहित इन शेयरों में आज दिखेगी हलचल
Stocks in News: खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील जैसे अपडेट्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा, जिनकी डीटेल्स नीचे शेयर की गई हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (13 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. घरेलू बाजारों में आज अच्छी ओपनिंग देखने को मिल सकती है. गिफ्ट निफ्टी में आज करीब 55 अंकों की तेजी दर्ज हो रही थी. अमेरिकी वायदा बाजार थोड़े सपाट चल रहे थे. एशियाई बाजारों में भी हल्की कमजोरी थी. घरेलू बाजारों में आज ट्रिगर्स वाले शेयरों से बाजार में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील जैसे अपडेट्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा, जिनकी डीटेल्स नीचे शेयर की गई हैं.
आज के इवेंट
13th September , Friday
Cash results- Orient Tech
Jai Corp: Buyback to Open (Period 13th -20th September, Buyback of 29.44 Lakh shares at 400/share via Tender Offer)
Nucleus Software - Buyback to Close (Period 9th -13th September, Buyback of 4.48 Lakh shares at 1615/share via Tender Offer)
Route Mobile - OFS for retail Investors to open for 3.8 Lakh shares at 1635/Share
IPO Lock-ins to end
Jupiter Life Line Hospital- 16% 1 year lock in
Gopal Snacks - IPO Lock in ending on 67% Shares
Ex Date:
Glenmark pharma- Final dividend- Rs. 2.5
Indraprastha Gas- Final Dividend- Rs.5
Krishna institute of Medical Science - Stock Split From Rs.10/- to Rs.2/
IPO Update
PN GADGIL – Final Update
Total 59.41x
QIB 136.85x
NII 56.09x
Retail 16.58x
Western Carriers IPO to Open Today
Period: 13th-18th September
Price Band: 163-172
Lot Size: 87 shares
Total Issue size: 492.88 Cr
OFS: 92.88 Cr
Fresh Issue: 400 cr
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Anchor Book Update
Western Carriers
एंकर निवेशकों से `172/शेयर पर 85.96 लाख शेयर का आवंटन के ज़रिये कुल `148 करोड़ जुटाए
Citigroup, Societe Generale, BNP Paribas,Copthall Mauritius, Aditya Birla Sunlife, Motilal Oswal Fund, Nippon India Fund, Kotak Mahindra Life शामिल
Patanjali Foods (CMP: 1931.35)
ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
Patanjali Group ब्लॉक डील से `2015 Cr तक जुटाएगी
3% हिस्सेदारी बेचकर `2015 Cr तक जुटाएगी
`1815/शेयर पर फ्लोर प्राइस (discount of 6% to CMP)
खबरों वाले शेयर
Adani Group Stocks in Focus
अदानी ग्रुप ने स्विस मीडिया के दावो का खंडन किया
स्विस मीडिया का दावा
मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी के चलते स्विस बैंक खातों में जमा पूंजी हुई फ्रीज
स्विस बैंक्स ने 2600 करोड़ रुपए के एसेट्स को किया फ्रीज
Tata Power/Tata Motors
Tata Power का Tata Motors के साथ MoU
कमर्शियल EV के लिए 200 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन लगाने का करार
मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बंगलुरु, कोलकाता जैसे सभी मेट्रो शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाएगी
एक्सक्लूसिव टैरिफ से ग्राहकों को कम परिचालन लागत से साथ लाभ बढ़ेगा
Note: Tata Power Renewable Energy की सब्सिडियरी है Tata Power EV Charging,
वहीं Tata Power की सब्सिडियरी है Tata Power Renewable Energy
NAZARA TECH
मूनशाइन टेक्नोलॉजीज में `982 करोड़ के निवेश को मंजूरी
‘PokerBaazi’ के नाम से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है
देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म है ‘PokerBaazi’
मूनशाइन के FY24 में `415 करोड़ आय और `41 करोड़ EBITDA
NMDC
FY25 में कैपेक्स पर `2200 Cr खर्च करेगी
स्लरी पाइपलाइन, नए प्रोसेसिंग प्लांट पर निवेश करेगी
निवेश से 2030 तक उत्पादन क्षमता 100 MT करने का लक्ष्य
रेल ट्रांसपोर्ट के विस्तार से KK लाइन की क्षमता 28 से बढ़ाकर 40 MTPA कर रही
BLS International Services Ltd
Citizenship Invest DMCC, UAE के अधिग्रहण के लिए करार
Citizenship Invest DMCC इमिग्रेशन सर्विसेज सेक्टर से जुड़ी है
सब्सिडियरी BLS FZE के जरिए अधिग्रहण के लिए करार किया
`260 Cr में Citizenship Invest का अधिग्रहण करेगी
31 अक्टूबर तक कैस में सौदा पूरा होगा
ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LTD.
NCLT से Zee-Sony सेटलमेंट करार को मंजूरी
Culver Max Entertainment, Bangla Entertainment Private के सेटलमेंट करार को मंजूरी
10 अगस्त, 2023 को दिया गया मर्जर आर्डर भी वापिस लेने को मंजूरी
Puravankara
कंपनी ने मुंबई में अपने रीडेवलपमेंट पोर्टफोलियो का विस्तार किया
कंपनी ने ब्रीच कैंडी में मियामी अपार्टमेंट के रीडेवलपमेंट राइट्स का अधिग्रहण किया
साउथ मुंबई में लगभग 2,000 वर्ग मीटर भूमि पर फैला हुआ
इलाके की मार्केट प्राइज 1,25,000 and Rs 1,40,000 per sq. ft.
बंगलुरू में 1.95 एकड़ प्रोजेक्ट के लिए JDA करार किया
पूर्वा वेस्टेंड परियोजना से सटे इस भूमि खंड का बिक्री योग्य क्षेत्रफल 260,000 वर्ग फुट होगा
इस इलाके के लिए बाजार दर 12,000 रुपये से 14,000 रुपये प्रति वर्ग फीट के बीच है
BPCL
Sembcorp Green Hydrogen India के साथ JV करार करने को मंजूरी
रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए JV करार शुरू करने को मंजूरी
JV में BPCL और SGHIPL का हिस्सा 50:50 होगा
JV के तहत रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट का विकास, संचालन और बिक्री शामिल
GPS Renewables के साथ JV करार शुरू करने को मंजूरी
देशभर में कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट लगाने के लिए JV करार शुरू होगा
JV में BPCL और GPS का हिस्सा 50:50 होगा
JV के तहत कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का विकास, संचालन और बिक्री शामिल
CCKPL, IDPL पाइपलाइन की क्षमता बढ़ाने को मंजूरी
पलक्कड़, केरल में TOP लगाने के साथ क्षमता बढ़ाने को मंजूरी
CCKPL का प्रस्तावित क्षमता विस्तार 3.7 MMTPA है
विचाराधीन IDPL पाइपलाइन की प्रस्तावित क्षमता विस्तार 1.1 MMTPA
`1138 Cr के निवेश से 36 महीने में क्षमता विस्तार करेगी
CCKPL: Cochin Coimbatore Karur Pipeline
IDPL: Irugur Devangonthi Pipeline
08:37 AM IST