शेयर बाजार में एक्शन के लिए हो जाएं तैयार, NSE, Vedanta, Patanjali Foods, Indigo सहित इन शेयरों पर नजर; Bajaj Housing की लिस्टिंग
Stocks in News: इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं. आज Bajaj Housing Finance सहित Tollins Tyres और Kross के IPO की लिस्टिंग होगी.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (16 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 25,440 के आसपास बढ़त पर था और अमेरिकी वायदा बाजार सुस्त चल रहे थे. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को अच्छा एक्शन दिखाई दिया था. इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं. आज Bajaj Housing Finance सहित Tollins Tyres और Kross के IPO की लिस्टिंग होगी.
India WPI for August (Est 1.8%) (Tentative )
Results :
Cash- Nagarjuna Fertilizers
Sandur Manganese - बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Popular Vehicles & Services- Pre IPO Investors Lock-in Ending
Orient Tech (conso) (qoq)~Weak
Q1FY25 Q4FY24 %QOQ
Rev 148.8 CR VS 181.1 CR, DOWN -17.8%
EBITDA 13.2 CR VS 17.6 CR, DOWN -25.0%
Margin 8.9% VS 9.7%
PAT 9.3 CR VS 14.2 CR, DOWN -34.5%
TRENDING NOW
IPO Listing:
Bajaj Housing fiance -IPO to List (Period: 9th - 11th September, Issue Price:70, Lot Size: 214 shares ,Total issue Size: 6560 Cr, OFS: 3000 Cr) Subscribed 67.43 Times
Tolins tyres - IPO to List (Period: 9th - 11th September, Issue Price:226, Lot Size: 66 shares ,Total issue Size: 230 Cr, OFS: 30 Cr ) Subscribed 25.03 Times
Kross Ltd - IPO to List (Period: 9th - 11th September, Issue Price: 240, Lot Size: 62 shares ,Total issue Size: 500 Cr, OFS: 250 Cr ) Subscribed 17.66 Times
IPO Udpate
Arkade Developers
आज से 19 सितंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 121-128
लोट साइज: 110 शेयर
इशू साइज :410 करोड़ (Fresh Issue: 410 Cr)
‘118 के भाव पर एंकर निवेशकों से `122cr करोड़ जुटाए
Anchor Investors Include- BNP Paribas, Saint capital fund, NA v Capital v_cc, Societe Generale - ODI
Northern ARC
आज से 19 सितंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 249-263
लोट साइज: 57 शेयर
इशू साइज :777 करोड़ (OFS: 277 Cr, FRESH ISSUE: Rs.500cr)
‘263 के भाव पर एंकर निवेशकों से `228cr करोड़ जुटाए
Anchor Investors Include- Quant MF, SBI Life insurance, Kotak mahindra life
Western Carrier – Day 1 update
Total 0.79x
QIB 0x
NII 0.38x
Retail 1.4x
खबरों वाले शेयर
NSE
को-लोकेशन केस में सेबी से NSE को बड़ी राहत
सेबी का NSE को-लोकेशन केस में नया ऑर्डर
सेबी ने कहा, साठगांठ के पर्याप्त सबूत नहीं मिले
NSE, चित्रा, रवि नारायण, अन्य को भी राहत मिली
सेबी ने पाया, NSE की तरफ से निगरानी में खामियां थी++
VEDANTA
मूडीज ने कंपनी की रेटिंग अपग्रेड की
Vedanta Resources का CFR - CAA1 किया
बॉन्ड का CAA2 किया, आउटलुक निगेटिव से स्टेबल किया
ADANI WILMAR +MARICO + PATANJALI FOODS
क्रूड ऑयल, रिफाइंड ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी 20% बढ़ी
कच्चे खाद्य तेल इंपोर्ट पर ड्यूटी 5.5% से बढ़कर 27.50%
रिफाइंड खाद्य तेल पर ड्यूटी 13.75% से बढ़कर 35.75%
बढ़ी दरें कल यानी 14 सितंबर से लागू होंगी
वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
Dixon Technologies (India) Ltd (3:28 PM)
सब्सिडियरी Padget Electronics के साथ Asus ने करार किया (MoU)
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स, नोटबुक मैन्युफैक्टरिंग के लिए करार
INDIGO + SPICEJET
अगस्त में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 5.7% बढ़ा: DGCA
घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 5.7% बढ़कर 1.31 Cr (YoY)
इंडिगो का घरेलू पैसेंजर मार्केट शेयर बढ़कर 62.4%
एयर इंडिया का घरेलू पैसेंजर मार्केट शेयर बढ़कर 14.7%
विस्तारा का घरेलू पैसेंजर मार्केट शेयर बढ़कर 10.3%
स्पाइसजेट का घरेलू पैसेंजर मार्केट शेयर घटकर 2.3%
अकासा का घरेलू पैसेंजर मार्केट शेयर घटकर 4.5%
SPICEJET
सेबी ने स्पाइसजेट के मामले में ओपन ऑफर से exemption दिया
स्पाइस हेल्थकेयर के स्पाइसजेट में हिस्सा खरीद पर ओपन ऑफर न लाने की छूट
वारंट कन्वर्जन की वजह से धीरे-धीरे हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी
स्पाइस हेल्थकेयर का हिस्सा मौजूदा 4.36% से बढ़कर 18.10% होगा
स्पाइस हेल्थकेयर का वोटिंग राइट में एक साल में अधिकतम 5% ही बढ़ेगा
2 साल तक का लॉक इन भी स्पाइस हेल्थकेयर पर लागू होगा
GMR Airports Infrastructure Ltd
Monthly Traffic Data – August 2024
पैसेंजर ट्रैफिक डाटा 9% बढ़कर 1.06 Cr (YoY)
Aircraft Movements 8% बढ़कर 69,786 (YoY)
Laurus Labs Ltd
हैदराबाद की API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की जांच बिना आपत्ति के पूरी
US FDA ने 9-13 सितंबर के बीच फैसिलिटी की जांच की
जांच के बाद बिना US FDA ने कोई आपत्ति जारी नहीं की
Zydus Lifesciences Ltd
Viwit के साथ सब्सिडियरी का एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग, सप्लाई करार
2 गैडोलीनियम आधारित MRI इंजेक्टेबल, कंट्रास्ट एजेंट्स के लिए करार
अमेरिकी बाजार के लिए एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग, सप्लाई करार किया
Viwit के पास दवा की अर्जी देने, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का अधिकार होगा
कंपनी के पास अमेरिका में मार्केट, डिस्ट्रीब्यूट और सेल्स का एक्सक्लूसिव अधिकार होगा
अमेरिका में गैडोबुट्रोल इंजेक्शन की कुल ~1006 Cr की संभावना
वहीं गैडोटेरेट मेग्लुमिन इंजेक्शन की कुल संभावना ~982 Cr की है
360 ONE WAM
19 सितंबर को QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगी.
08:24 AM IST