BSE, Tata Consumer, Reliance Power, Bajaj Housing, Shilpa Medicare सहित ये हैं ट्रिगर वाले शेयर
Stocks in News: आज शुक्रवार को बाजार में गिरावट और गहरा सकती है. गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 25,400 के ऊपर चल रहा था. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आ रहे हैं. पश्चिमी एशिया में तनाव के चलते ग्लोबल बाजार गिरावट पर हैं. घरेलू बाजार में भी FIIs तगड़ी बिकवाली कर रहे हैं, इससे बाजार में बिकवाली बढ़ने की आशंका है. आज शुक्रवार को बाजार में गिरावट और गहरा सकती है. गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 25,400 के ऊपर चल रहा था. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Results:
Cash- Tolins Tyres
Senco Gold- बैठक में शेयर विभाजन और फंड जुटाने पर विचार
Wonderla Holidays - QIP, प्रेफरेंशियल इश्यू प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Ceigall India - सब्सिडियरी में निवेश ,और working कैपिटल के मुद्दों पर विचार
Baazar Style Retail--30 Days Anchor Lockin Ending
IPO:
Diffusion Engineers- IPO to List (Price Band:159-168, Lot Size: 88 shares, Total issue Size: 158 Cr, Entire issue is fresh issue, Subscription:114.5X)
Ex Date:
Accelya Solutions India- Final Dividend Rs 40
Godavari Power & Ispat- Stock Split from Rs 5 to Rs 1
PM to attend 3rd Kautilya Eco Conclave at 6:30 PM, FM Nirmala Sitharaman will be there @ 9am
Womans T20 World Cup 2024 - India vs New Zealand at 7:30 PM (Dubai International Stadium)
Global:
USA-Jobs Data for Sept
QUARTERLY UPDATES
Bank of Baroda
Q2 ग्लोबल बिजनेस 10.23% बढ़ा (YoY)
ग्लोबल बिजनेस ~22.74 Lk Cr से बढ़कर ~25.06 Lk Cr
ग्लोबल डिपॉजिट ~12.49 Lk Cr से बढ़कर ~13.63 Lk Cr
घरेलू डिपॉजिट ~10.74 Lk Cr से बढ़कर ~11.50 Lk Cr
ग्लोबल एडवांसेज ~10.24 Lk Cr से बढ़कर ~11.43 Lk Cr
घरेलू एडवांसेज ~8.34 Lk Cr से बढ़कर ~9.39 Lk Cr
घरेलू रिटेल एडवांसेज ~1.93 Lk Cr से बढ़कर ~2.32 Lk Cr
Avenue Supermarts Ltd -
Q2 में ऑपरेशन से आय `14,050.32 cr
जुलाई-सितंबर में आय `12,307.72 Cr से बढ़कर `12,307.72 Cr
30 सितंबर 2024 तक स्टोर्स की कुल संख्या 377 हुई
MAHINDRA & MAHINDRA FINANCIAL SERVICES LTD. Q2 FY2025
डिस्बर्समेंट 1% से गिरकर `13,160 Cr (YoY)
Collection Efficiency बिना बदलाव के 96% (YoY)
Business Assets at approximately Rs. 1,12,600 crore grew by ~20% over September 2023.
Bajaj Housing Finance Q2Fy25 Update
Q2FY25 में AUM 1 लाख करोड़ के पार
AUM 26% बढ़कर 1.02 लाख करोड़ हुआ
loan asset 26.6% बढ़कर 89,860 करोड़ हुआ (YoY)
Suryoday Small Finance Bank Q2FY25 Update
ग्रॉस एडवांसेज 35% बढ़कर 9,360 Cr (YoY)
Disbursement 2% बढ़कर 1,626 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 39% बढ़कर 8.851 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 15.7% बढ़कर 17.9% (YoY)
GNPA (QOQ) 2.92% vs 2.67%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
BSE LTD
सेंसेक्स-50 और BANKEX के वीकली ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स ख़तम होंगे
BANKEX पर वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट 18 नवंबर ख़तम होंगे
SENSEX 50 पर वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट 14 नवंबर से ख़तम होंगे
Tata Consumer Products (एडेलवाइस)
टाटा स्टारबक्स ने मुंबई में सीधी डिलीवरी शुरू की,
500 रुपये से कम के ऑर्डर पर 100 रुपये चार्ज लेगी
Refex Industries Limited
बोर्ड से नॉन प्रोमोटर कैटेगरी में 86.55 लाख इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी
`405.05 Cr के इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी
1.11 Cr वारंट जारी करने को मंजूरी
प्रेफरेंशियल बेसिस पर `522.76 Cr जारी करने को मंजूरी
बोर्ड से कुल `927.81 CR फंड जुटाने को मंजूरी
SHILPA MEDICARE LTD.
सब्सिडियरी Shilpa Pharma Lifesciences को EDQM से CEP मिला
API, Desmopressin के लिए EDQM से CEP मिला
EDQM: European Directorate for the Quality of Medicines & Healthcare
CEP: Certificate of Suitability
AARTI DRUGS LTD. -
UK MHRA से “Certificate of GMP Compliance of a Manufacturer मिला
Baddi mfg प्लांट को UK रेगुलेटर से GMP मिला
सब्सिडियरी Pinnacle Life Science बद्दी, हिमाचल प्रदेश की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को मिला
UK MHRA: Medicines and Healthcare products Regulatory Agency, United Kingdom
Alembic Pharma
USFDA से Alcaftadine Ophthalmic Solution, 0.25% दवा को अंतिम मंज़ूरी मिली
दवा का इस्तेमाल itchy eyes के इलाज में होता हैं
Sundaram-Clayton (CMP:2347)
कल QIP खुला
इशू प्राइस 2,320.78/शेयर तय (1.1% डिस्काउंट)
BCL Industries Ltd
बोर्ड से Goyal Distillery, Fatehabad हरियाणा के अधिग्रहण को मंजूरी
इसके पास 250 KLPD अनाज आधारित इथेनॉल यूनिट स्थापित करने के लिए आवश्यक जमीन और परमिशन है
कंपनी की 9 एकड़ जमीन पर लगभग 20 MTPD क्षमता वाला बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की भी योजना
फतेहाबाद (हरियाणा) में डिस्टिलरी और बायोगैस संयंत्र की स्थापना के लिए कुल अनुमानित पूंजी `350 Cr
बठिंडा इकाई में 150 और फतेहाबाद (हरियाणा) इकाई में 250 KLPD जुड़ने के बाद कुल डिस्टिलरी क्षमता 700 बढ़कर 1100 KLPD हो जाएगी
CESC LTD
सब्सिडियरी Purvah Green Power Private ने बाइंडिग टर्मशीट करार किया
Bhojraj Renewables Energy के साथ `108 Cr के बाइंडिग टर्मशीट के लिए करार किया
300 MW विंड प्रोजेक्ट और 150 MW सोलर प्रोजेक्ट के लिए करार
UFLEX
सब्सिडियरी Flex Asepto (Egypt) egypt में Aseptic पैकेजिंग फैसिलिटी सेट उप करेगी
सालाना 1200 करोड़ पैक्स ली उतपादन क्षमता होगी
1058 करोड़ के निवेश से प्लांट सेट उप करेगी
RELIANCE POWER LTD.
बोर्ड से `4,200 CR के Foreign Currency Convertible Bonds जारी करने को मंजूरी
प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर Värde Investment Partners, LP को FCCBs जारी करेगी
FCCBs: Foreign Currency Convertible Bonds
EPACK Durable
Panasonic Life Solutions India के साथ करार किया
Printed Circuit Board Assembly के उत्पादन के लिए करार किया
P N Gadgil Jewellers
औरंगाबाद में नया स्टोर खोला
Block Deals
HDFC Bank
Buyer
Citigroup Global Markets Mauritius bought 26.25 Lakh Shares (0.26%) at 1726.2/ Share
Morgan Stanley Asia (Singapore) bought 17.5 Lakh Shares (0.17%) at 1726.2/ Share
Total Buy Size: 755 cr
Seller
BNP Paribas Financial Markets sold 43.75 Lakh Shares (0.43%) at 1726.2/ Share
Total Sell Size: 755 cr
Eris Lifesciences
Buyer
Motilal Oswal Financial Services bought 20.79 Lakh Shares (1.5%) at 1,350.18/Share
Total Buy Size: 281cr
JK Lakshmi Cement
HDFC Mutual Fund bought 8.44 Lakh Share (0.71%) at 785/Share
Total Buy Size: 66cr
Baazar Style Retail (Not a promoter)
Nidhi Singhania bought 5.4 Lakh Shares at 421.48/Share
08:40 AM IST