शेयर बाजार में आज कहां बनेगा एक्शन? खबरों और बिजनेस अपडेट के चलते इन Stocks पर रखें तगड़ी नजर
Stocks in News: वहीं आज सुस्त संकेतों के बीच बाजार में गिरावट आने की आशंका है. अब इस बाजार में आपकी नजर कहां होनी चाहिए, इसके लिए हम लाए हैं आपके लिए खबरों वाले स्टॉक्स की लिस्ट, जिनपर आज आपको नजर रखनी है.
Stocks in News: सोमवार को शेयर बाजार के लिए ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत दिखाई दे रहे हैं. पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार में गिरावट के साथ बाजार बंद हुए थे, वहीं आज सुस्त संकेतों के बीच बाजार में गिरावट आने की आशंका है. अब इस बाजार में आपकी नजर कहां होनी चाहिए, इसके लिए हम लाए हैं आपके लिए खबरों वाले स्टॉक्स की लिस्ट, जिनपर आज आपको नजर रखनी है क्योंकि इनमें बढ़िया एक्शन दिख सकता है. इनमें Ex Dividend, Block Deals, Bulk Deals सहित कई और ट्रिगर्स वाले स्टॉक्स भी शामिल हैं.
आज के इवेंट
संसद का विशेष मानसून सत्र शुरू होगा
Chemplast Sanmar- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Divis Lab & Trent- will not be available for trading in T+0 settlement today
Happy Forgings, RBZ Jewellers & Credo Brands Marketing- Pre IPO-Investors Lock in Ending
Landmark Cars -Lock in on 20% Shares to end
Ex Date:
Oberoi Realty-Final Dividend Rs 2
Primary Market Update
DEE Development Engineers- IPO closed (Final Update)
Total 101.6x
QIB 206.5x
NII 148.1x
Retail 22.2x
Employee 43.4x
Stanley Lifestyles- Today Day 2 (Day 1 Update)
Total 1.4x
QIB 0.3x
NII 2.01x
Retail 1.8x
TRENDING NOW
खबरों वाले शेयर
Cartrade Tech (CMP: 857.8) - As per reports
कंपनी में आज `400 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
Highdell investments और Macritichie Investments 7% और 3.4% हिस्सेदारी बेचेंगे
`820/शेयर के फ्लोर प्राइस पर हिस्सेदारी बेचेंगे
CMP से 4.3% के डिस्काउंट पर हिस्सेदारी बेचेंगे
सेलर्स के लिए 75 दिनों का लॉक इन पीरियड होगा
Note: मार्च तिमाही के अंत तक Highdell Investment के पास 17.36% हिस्सेदारी थी
मार्च तिमाही के अंत तक MacRitchie के पास 16.3% की हिस्सेदारी थी
Fertilizer Stocks In Focus
फर्टिलाइजर पर रेट कम करने के फ़ैसले को रेट रेशनलिसेशन की GOM को भेजा
IRB Infra/GR Infra
Highway बनाने वाली कम्पनियों को बढ़ी राहत
सालाना जीएसटी पेमेंट के बजाय अब जैसे जैसे एक्चुअल पेमेंट मिलने के बाद जीएसटी चुका पायेंगे
Indraprastha Gas
कंपनी ने CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की
CNG की कीमतों को 1 रूपए/kg से बढ़ाया
22 जून सुबह 6 बजे से नयी कीमते लागु
नयी दिल्ली, यूपी, हरयाणा, राजस्थान में कीमतों पर असर
गुरुग्राम, कर्नल में कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हूई
गुजरात गैस भी CNG की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकता है
Note: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन ने पुरे भारत में CNG की कीमतों में Rs 1-1.5 का इज़ाफ़ा किया
Cipla
USFDA ने गोवा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में जांच की
यूनिट को फॉर्म 483 के साथ 6 आपत्तियां जारी की
10 से 21 जून तक चली USFDA की जांच
Biocon
USFDA ने कंपनी की विशाखापट्नम (आंध्र प्रदेश) की फैसिलिटी में GMP इंस्पेक्शन किया
इंस्पेक्शन के दौरान कंपनी को 4 observations मिले
कंपनी इनको निर्धारित समय में एड्रेस करेगी
Lupin
कंपनी को USFDA से Somerset मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए EIR मिली
फैसिलिटी को 7 मई से 17 मई 2024 के बीच इंस्पेक्ट किया गया
EIR: Establishment Inspection Report
Prestige Estates Projects
बोर्ड से QIP के जरिए `5000 Cr तक का फंड जुटाने को मंजूरी दी
बोर्ड ने सब्सिडियरी Prestige Hospitality Ventures को monetize करने के sub-commitee का गठन किया
Garden Reach Shipbuilders & Engineers
कंपनी ने M/s Carsten Rehder Shipbuilders के साथ एग्रीमेंट किया
4 multi-purpose vessels को बनाने के लिए एग्रीमेंट किया
भविष्य में 4 और शिप्स बनाने की योजना है
451.23 करोड़ का कुल कॉन्ट्रैक्ट 33 महीनो में पूरा करना है
Bulk & Block Deals
Axis Bank
Buyer
Morgan stanley & co bought 1.7Cr (0.55%) at Rs 1225.75/share
Buy size 2083.8
Aster DM Healthcare
Seller
Olympus Capital Aisa sold 4.5Cr (9%) shares at Rs 340/Share
Sell size 1530Cr
Buyer’s (Bought 2.5% stake )
Morgan stanley bought 66.67Lakh shares at Rs 340/share
Franklin Templeton Mutual fund bought 31.57lakh shares at Rs 340/share
Government of Singapore bought 26.27lakh shares at Rs 340/share
Buy size 423.3Cr
07:58 AM IST