Stocks in News Today: आज IRCTC, PVR और Poonawalla फिनकॉर्प जैसे शेयर फोकस में, बनाएं कमाई की स्ट्रैटेजी
Stocks in News Today: फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. खबरों के दम पर आज IRCTC, Poonawalla Fincorp, PVR जैसे स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा. निवेशक यहां नजर बनाकर रखें.
Stocks in News Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल सातवीं इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की. इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. अब यह 15 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. अमेरिकी बाजार पर इसका नकारात्मक असर दिखा. डॉलर इंडेक्स 103 के करीब छह महीने के निचले स्तरों पर है. कच्चे तेल में करीब 3 फीसदी की तेजी है और यह 83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर से जानिए कि खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा.
PVR-INOX मर्जर पर आज आएगा NCLT का फैसला
रेमिसन ऑफ ड्यूटीज एंड टैक्सेस के दायरे में अब आयरन के अलावा स्टील, केमिकल्स, फार्मा को शामिल किया गया है. इन सेक्टर्स पर नजर बनाकर रखें. PVR, INOX मर्जर पर आज NCLT फैसला लेगा. Uco Bank के प्राइस बैंड को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलाव RCF, PTC India की तरफ से जो डिविडेंड जारी किया जा रहा है आज उसका एक्स-डेट है.
📍आज PVR, Eclerx Services और IRCTC समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
कौनसा IPO कितना भरा?
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...
@ArmanNahar @Neha_1007
📺👉https://t.co/fg5wVLb2VJ pic.twitter.com/3tS4JesQlW
IPO Updates
IPO अपडेट्स की बात करें तो सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ (Sula Vineyards IPO) को 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को आईपीओ के तहत 1,88,30,372 शेयरों की पेशकश पर 4,38,36,912 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) की कैटिगरी को 4.13 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की कैटिगरी में 1.65 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटिगरी में 1.51 गुना अभिदान मिला है. अबंस होल्डिंग्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Abans Holdings IPO) को निर्गम के तीसरे दिन बुधवार को 46 फीसदी अभिदान मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,28,00,000 शेयरों की पेशकश पर 58,75,155 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. आज सब्सक्रिप्शन का आखिरी मौका है. Landmark Cars को 40 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
IRCTC में 5% और हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने IRCTC में पांच फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी. हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 680 रुपए प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेची जाएगी. ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसे आगे पांच फीसदी हिस्सेदारी तक बढ़ाया जा सकता है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के 4 करोड़ शेयरों को 680 रुपए के भाव पर बेचने पर सरकारी खजाने में करीब 2700 करोड़ रुपए आएंगे. बुधवार को यह शेयर 733.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. ऑफर भाव उससे कम है.
Poonawalla Fincorp ने हाउसिंग यूनिट को 3900 करोड़ में TPG को बेचा
साइरस पूनावाला समूह की गैर-बैंकिंग इकाई पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) ने अपनी आवास क्षेत्र की सब्सिडियरी पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस (Poonawalla Housing Finance) को निजी इक्विटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीपीजी को 3,900 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की है. साइरस पूनावाला ग्रुप ने बुधवार को कहा कि इस सौदे के लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी है. यह सौदा टीपीजी ग्लोबल की इकाई परसेस एसजी (Perseus SG) के माध्यम से पूरा किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह सौदा उसके शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है. पुणे की कंपनी ने कहा आवासीय इकाई की पूर्ण बिक्री से वह संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग के जरिये अधिकतम मूल्य सृजित करने के साथ संबंधित कारोबार की जरूरत पर ध्यान दे सकेगी.
Zee Business लाइव टीवी
08:42 AM IST