TCS, MCX, Mazagaon Dock, RVNL समेत इन स्टॉक्स में कमाई का मौका! खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. इसमें कमाई का मौका भी बनेगा.
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. इसमें कमाई का मौका भी बनेगा. क्योंकि खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में TCS, MCX, Biocon, Kaynes Technology, IDFC First Bank, United Spirits, Radico Khaitan, SOLAR IND, GOCL Corporation, RVNL, H.G. Infra Eng शामिल हैं. इसके अलावा BSE पर 413 शेयरों का प्राइस बैंड बदलेगा.
आज आएंगे Q2 नतीजे
Cash: Dhampur Bio Organics, KPI Green Energy
Options contracts for WTI Crude Oil and Natural Gas to be introduced on NSE & BSE
BSE to launch new Futures Contract for Aluminum, Zinc, Copper, Gold & Silver
TRENDING NOW
SLM facility will not be available from today
413 stocks on BSE will have a price band Revision
Apollo Micro systems: From 10% to 20%
Glenmark Life Sciences- Board Meeting to Consider Interim Dividend
Lock-in Opening
- Senco Gold- 90 Days Anchor Lock In ending (50%)
- Veranda Learning- Lock in on 20% shares to open
- Mazagaon Dock- 3years lock in on 20% shares to open
Ex Date
Sigachi Industries -Stock Split from Rs 10 to Rs 1
MULTI COMMODITY EXCHANGE OF INDIA
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
सेबी ने MCX के नए सॉफ्टवेयर पर रोक हटाई
Technical Advisory Committee की सिफारिश के बाद रोक हटाई
सेबी ने MCX के सॉफ्टवेयर पर एडवाइजरी कमेटी से दोबारा राय ली
सेबी ने नए commodity derivatives प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने की मंजूरी दी
इस महीने के तीसरे हफ्ते में नई टेक्नोलॉजी पर शिफ्ट हो सकता है MCX
TATA CONSULTANCY SERVICES
11 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी
BIOCON
कनाडा की जूनो फार्मास्यूटिकल्स के साथ करार
कनाडा में डायबिटीज से जुड़ी दवा की बिक्री के लिए करार
Liraglutide, की बिक्री से जुड़ी नियामकीय मंजूरियां कंपनी को लेनी होगी
इसके बाद कनाडा के बाजार में कनाडा के बाजार में दवा की बिक्री होगी
टाइप टू डायबिटीज, ओबेसिटी के में दवा का इस्तेमाल
कनाडा में Liraglutide का $10 Cr ( Rs 830 cr ) का बाजार उपलब्ध होगा
Biocon Biologics को USFDA से CRL मिला
Biosimilar Insulin Aspart की application के लिए CRL मिला
BLA: Biologics License Application
CRL: Complete Response Letter
Kaynes Technology India
तेलंगाना में OSAT, कम्पाउंड सेमीकंडेक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाएगी
सेमीकंडेक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने से तेलंगाना में ~2800 Cr का निवेश होगा
तेलंगाना सरकार के साथ मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए करार किया (MoU)
करीब 2000 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेंगे
फॉक्सकॉन की कोंगारा कलां प्लांट से सटे होगा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी
Note: कोंगारा कलां में फॉक्सकॉन की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है
IDFC First Bank (CMP Rs 91.39)
बोर्ड से 33.24 Cr शेयर जारी करने को मंजूरी
QIP का इश्यू प्राइस `90.25/ शेयर तय
फ्लोर प्राइस Rs 94.95 से 4 .95 % डिस्काउंट पे है इशू प्राइस
बैंक का QIP इश्यू आज बंद हुआ
United Spirits/ Radico Khaitan
Molasses पर GST 28% से घटाकर 5% किया
ENA (Extra Neutral Alcohol) GST से exempt हुआ
United Spirits के UK के साथ FTA के लिए दूसरे round of negotiations शुरू
FTA: Free Trade Agreement
SOLAR INDUSTRIES INDIA
कंपनी को कोल इंडिया से 1853 करोड़ का ऑर्डर मिला
Bulk में Explosives सप्लाई करने के लिए ऑर्डर मिला
कंपनी 2 साल में कोल इंडिया के ऑर्डर की डिलीवरी करेगी
GOCL Corporation
कंपनी को coal India से 766 करोड़ का आर्डर मिला
Bulk Explosives की सप्लाई के लिए आर्डर मिला
2 साल में आर्डर पूरा सप्लाई करना है
RVNL
MMRCL से 5 प्रोजेक्ट के लिए 256.2 Cr का आर्डर मिला
30 महीने में आर्डर पूरा करना है
MMRCL से 394.9 Cr का आर्डर मिला
Elevated Metro के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के लिए आर्डर मिला
30 महीने में आर्डर पूरा करना है
MMRCL: Maharashtra Metro Rail Corporation Ltd
H.G. Infra Engineering
सब्सिडियरी H.G. K.amal-Ringroad को 5 अक्टूबर को NHAI से लेटर मिला
हरियाणा में 6 लेन Green field Kamal Ring रोड बनाने के लिए लेटर मिला
Hybrid Annuity Mode (HAM) के तहत `997.11 Cr का ऑर्डर मिला
NHAI: National Highways Authority of India
appointed date: August 31
3 सब्सिडियरियों को पूरी तरह बेचने को बोर्ड ने मंजूरी दी
Gurgaon Sohna Highway, H.G. Ateli Highway
और H.G. Ateli Namaul Highway को बेचने को मंजूरी
Highways Infrastructure Trust तीनों सब्सिडियरियों को खरीदेगा
नवंबर 2023 तक बिक्री की प्रक्रिया पूरी होगी
Enterprise value: 1097 Cr
Equity Value: 405 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:36 AM IST