एक्शन दिखाने को तैयार हैं खबरों वाले ये स्टॉक्स, तैयार कर लें लिस्ट; इंट्राडे में तगड़ी कमाई संभव
Stocks In News: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks In News: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में SPICEJET, UTI AMC, HDFC AMC, NIPPON INDIA, TATA STEEL, OIL INDIA, Escorts Kubota, HERO MOTOCORP, CIPLA, IEX, M&M FINANCIAL, Jupiter Wagons, Som Distilleries और Ethos शामिल हैं. आज RATANVEER PRECISION IPO में पैसा लगाने का दूसरा दिन है.
- Jupiter Wagons- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
- Som Distilleries & Breweries- बोर्ड बैठक में QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार
- Ethos - बोर्ड बैठक में QIP के जरिये फंड जुटाने पर विचार
- Vishnu Prakash R Punglia IPO Listing (Issue Price -99, Issue Size- 309cr, Subscription-87.82 times)
- सर्विस चार्ज मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट की सुनवाई
RATANVEER PRECISION IPO Day-1
TOTAL 5.77x
QIB 0.05x
NII 9.03x
RETAIL 7.65x
M&M FINANCIAL SERVICES
अगस्त में ओवरऑल डिस्बर्समेंट 15% बढ़कर ~4400 Cr का अनुमान (YoY)
अगस्त में डिस्बर्समेंट ( YTD) 22% बढ़कर ~20,950 Cr (YoY)
अगस्त में बिजनेस एसेट 27% बढ़कर ~90,500 Cr (YoY)
अगस्त में कलेक्शन एफिसिएंसी 96% रही
3 महीने की जरूरत के हिसाब से करेंसी चेस्ट मेन्टेन कर रही
Indian Energy Exchange
TRENDING NOW
अगस्त में कुल इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 21% बढ़ा (YoY)
इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 21% बढ़कर 846.9 Cr यूनिट (YoY)
DAM वॉल्यूम 7.3% बढ़कर 381 Cr यूनिट (YoY)
रियल टाइम मार्केट वॉल्यूम 21% बढ़कर 273.8 Cr यूनिट (YoY)
मार्केट क्लियरिंग प्राइस 33% बढ़कर ~6.89/यूनिट (YoY)
DAM:DAY AHEAD MARKET
CIPLA LTD
Cipla South Africa ने एक्टर फार्मा के साथ बाइंडिंग टर्म शीट करार किया
एक्टर फार्मा में पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया
सब्सिडियरी Cipla Medpro South Africa अधिग्रहण करेगी
$4.86 Cr (`402 Cr) में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी
डील 3-4 महीने में पूरी होने की उम्मीद
HERO MOTOCORP
Ather Energy में ~550 Cr तक के निवेश को बोर्ड मंजूरी
Ather के राइट्स इश्यू के जरिए निवेश को मंजूरी
30 सितंबर तक डील पूरी होने की संभावना
Ather में कंपनी की 33.1% हिस्सेदारी
Escorts Kubota Ltd
कंपनी ट्रैक्टर की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी
16 सितंबर 2023 से कीमतों में बढ़ोतरी
कंपनी मॉडल, वेरिएंट के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी करेगा
OIL INDIA LTD
ज्वाइंट वेंचर कंपनी में 49% हिस्सा के लिए ~1738 Cr निवेश को बोर्ड मंजूरी
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ज्वाइंट वेंचर कंपनी का गठन किया गया था
असम गैस कंपनी के साथ मिलकर JVC का गठन किया गया था
ज्वाइंट वेंचर कंपनी में असम गैस कंपनी की हिस्सेदारी 51% की है
TATA STEEL LTD
UK प्लांट के लिए फंड जुटाने की खबर फर सफाई
UK की सरकार के साथ बातचीत चल रही है
UTI AMC , HDFC AMC , NIPPON INDIA
जिरोधा ने दो म्यूचुअल फंड स्कीम की मंजूरी की अर्जी दी
जिरोधा निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड (ELSS)
जिरोधा निफ्टी लार्फेमिडकैप 250 इंडेक्स फंड
जिरोधा को हाल ही में म्यूचुअल फंड का लाइसेंस मिला ह
⚡️आज Jupiter Wagons, Ethos और Escorts Kubota Ltd समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2023
आज VPRPL की होगी लिस्टिंग
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar
Zee Business LIVE- https://t.co/AFkmo4RvXT pic.twitter.com/IvJycSuwJQ
SPICEJET LTD
~231 Cr बकाए के बदले एयरक्राफ्ट लेसर्स को शेयर आवंटित करने की मंजूरी
9 एयरक्राफ्ट लेसर्स को 4.81 Cr शेयर जारी करने की मंजूरी
~48/Sh के भाव पर शेयर जारी किए जाएंगे
स्पाइस हेल्थकेयर को 3.4 Cr शेयर आवंटित करने की मंजूरी
~29.84/Sh के भाव पर शेयर आवंटित करने की मंजूरी
प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर आवंटित करने की मंजूरी मिली
शेयर जारी करके 101.75 करोड़ जुटाए जायेंगे
Note: स्पाइस हेल्थकेयर प्रोमोटर समूह की एंटिटी है
स्पाइस हेल्थकेयर को 13 .15 Cr वारंट्स आवंटित करने की मंजूरी
जिसे इक्विटी शेयर में बदला भी जा सकता है
~29.84 के भाव पर वारंट्स जारी किए जाएंगे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:54 AM IST