एक्शन को तैयार हैं ये स्टॉक्स; खबरों के दम पर मचेगा हलचल, देखें लिस्ट
शेयर बाजार में आज (5 जुलाई) सपाट कारोबार देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत मिलेजुले हैं. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में आज (5 जुलाई) सपाट कारोबार देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत मिलेजुले हैं. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इसमें SAIL, IndusInd Bank, RBL Bank, AU Small Finance Bank, Bandhan Bank, Hatsun Agro, Solara Active Pharma Sciences, Hemisphere Properties, Maruti Suzuki समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
Hatsun Agro- बोर्ड बैठक में Windmill Division के सभी एसेट्स को “Slump Sale” के जरिए बेचने पर विचार
Solara Active Pharma Sciences -Board Meeting to consider Rights Issue
Hemisphere Properties- Stakeholders meeting to consider the Development Opportunities for Pune Land
Maruti Suzuki Invicto MPV to be Launched @12pm
Bajaj-Triumph Speed 400 & Scrambler 400 X to be launched in India
IPO allotment
- ideaForge Technology- IPO allotment (Price Band- 638 to 672, Issue Size- 567cr, Subscription-106.06 times)
- Cyient DLM- IPO allotment (Price Band- 250-265, Issue Size- 592cr, Subscription-71.35 times)
Ex- Date:
Mphasis- Final Dividend Rs 50
Ex Date/ Record Date:
Bhansali Engineering & Polymers- Bonus issue 1:2
TRENDING NOW
सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक
SENCO Gold -Day 1 (Today Day2)
QIB Zero
NIB 62%
RETAIL 1.12X
TOTAL 69%
PKH Ventures -Day 3 (Last Day)
क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर के कमजोर रिस्पांस के चलते IPO फ़ैल
QIB 11%
NII 1.67X
RETAIL 99%
TOTAL 65%
IPO पास होने के लिए मिनिमम सब्सक्रिप्शन 90%
LTI Mindtree
HDFC में मर्जर के चलते NSE ने जारी की होने वाले बदलाव की लिस्ट
सभी बदलाव 13 जुलाई से होंगे लागू
HDFC Ltd की जगह LTI Mindtree Nifty 50
LIC Housing finance Nifty फाइनेंशियल सर्विस में होगा शामिल
Other Changes
JSPL Nifty 100, Nifty Next 50 में होगा शामिल
Mankind Pharma निफ़्टी 500 , 200 , Nifty total मार्केट कैप और Large Midcap 250 में होगा शामिल
Poonawalla Fincorp Nifty Financial Services Ex-Bank में होगा शामिल
Phoenix Mills Nifty Housing में होगा शामिल
Brigade Ent Nifty Core housing में होगा शामिल
Ambuja Cement Nifty High Beta 50 में होगा शामिल
Samvardhana Motherson
सब्सिडियरी SMRP B.V , Yachiyo’s 4W जापान में 81% हिस्सेदारी खरीदेगी
EV, JPY 2290 Cr में खरीदेगी ( Rs 1300 cr)
~Cash consideration:`1307 cr (JPY 2290 cr) at 100% stake (81% would be `1058 cr)
Q1FY25 में पूरी होगी डील
4w और 2w बिजनेस में है Yachiyo Industry Co
Yachiyo Industry Co सनरूफ , फ्यूल टैंक और रेसिन प्रोडक्ट बनती है
सब्सिडियरी MSSL Consolidated Inc ने Prysm Systems Inc के साथ करार किया
$1.4 Cr निवेश के लिए करार किया ( Rs 115 cr)
Prysm Systems Inc टच डिस्पले स्क्रीन (with embedded collaborative software) के डिजायन डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री का बिजनेस करती है
Prysm Systems Inc बड़े पैमाने पर नया GEN3 पर काम कर रही है
करार के तहत Gen 3 प्रोटोटाइप की Q4 तक डिलीवरी के बाद और $2 cr ( Rs 164cr)का निवेश किया जायेगा
Strides Pharma / Syngene in Focus
Strides की सब्सिडियरी Stelis Biopharma ने Syngene के साथ किया करार
बेंगलुरु के Bommasandra Industrial Area के Unit 3 multi-modal facility को Rs 702 cr में भेचने के लिए किया करार
90 दिनों में ट्रांसक्शन होगा पूरा
SBI
Executive Committee of the Central Board से SBICAP वेंचर्स में हिस्सा खरीद को मंजूरी
सब्सिडियरी SBI कैपिटल से 100 % हिस्सा खरीद को बोर्ड मंजूरी
~708.07 Cr में हिस्सा खरीद ख़रीदा जायेगा
RBI से मंजूरी लेनी बाकी
TTK Healthcare
प्रस्तावित डीलिस्टिंग के फ्लोर प्राइस में बदलाव
डीलिस्टिंग फ्लोर प्राइस `1,201.30/शेयर तय
पहले डीलिस्टिंग फ्लोर प्राइस `1,051.31/शेयर था
IOC
7 जुलाई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
राइट इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार
कई प्रोजेक्ट के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान के लिए फंड जुटाएगी
Genus Power
बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए
~519.01 Cr फंड जुटाने के लिए 4.59 करोड़ शेयर वारंट जारी करने को मंजूरी
GIC से एफलिएटेड Chiswick Investment Pte Ltd ~519 Cr तक निवेश करेगी
वॉरंट्स के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए निवेश करेगी
Rs 112 .88 के भाव पर जारी किये जायेंगे वारंट (20% discount to CMP)
Quarterly Updates
Bandhan Bank
Loans & Advances Rs 96,650 cr से बढ़कर Rs 1.03 lakh cr, Up 6.7% YoY, Down 5.5% QoQ
Total Deposit Rs 93,057 cr से बढ़कर Rs 1.08 lakh cr, Up 16.6% YoY, Up 0.4% QoQ
CASA Deposit Rs 40195 cr से घटकर Rs 39,076 cr , Down 2.8% YoY, Down 8% QoQ
Retail Deposit ( Incl CASA) Rs 72,950 cr से बढ़कर Rs 77,239 cr, Up 5.9% YoY, Up 0.4% QoQ
Bulk Deposit Rs 20,107 cr से बढ़कर Rs 31,240 cr , Up 55.4% YoY, Up 0.4% QoQ
CASA Ratio 36% v/s 39.3%, QoQ
Collection Efficiency 98% v/s 96%, YoY
Sunil Samdani ने CFO के पढ़ से दिया इस्तीफा
बैंक में 30 सितम्बर होगा आकृ दिन
बैंक के बाहर मौके तलाशने के लिए दिया इस्तीफा
AU Small Finance Bank
30 जून तक ग्रॉस एडवांसेस 29% बढ़कर ~63635 Cr (YoY)
ग्रॉस एडवांसेस 49,349 Cr से बढ़कर 63,635 Cr (YoY)
30 जून तक कुल डिपॉजिट 27% बढ़कर ~69,315 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 38.4% से घटकर 35% (QoQ)
CASA डिपॉजिट 14% बढ़कर ~24,286 Cr (YoY)
एक बड़े सरकारी अकाउंट के ऑउटफ्लो के चलते CASA डिपाजिट में तिमाई दर तिमाई 9 % की गिरावट
RBL Bank
30 जून तक कुल डिपॉजिट 8% से बढ़कर `85,638 Cr (YoY)
रिटेल LCR डिपॉजिट 19% से बढ़कर `37,353 Cr (YoY)
30 जून तक CASA 12% से बढ़कर `31,927 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 37.4% से घटकर 37.3% (QoQ)
ग्रॉस एडवांसेस 20% से बढ़कर `74,792 Cr (YoY)
साल दर साल रिटेल एडवांस में 32 % की बढ़त , होलसेल एडवांस में 8 % की बढ़त
Liquidity Coverage Ratio 149% से घटकर 129% (YoY)
✨आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2023
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/XWMAieqqnf
IndusInd Bank
30 जून तक कुल डिपॉजिट 15% से बढ़कर `3.47 lakh Cr (YoY)
CASA रेश्यो 40.1% से घटकर 39.9.% (QoQ)
Net एडवांसेस 21% से बढ़कर `3.01 lakh Cr (YoY)
SAIL
Q1 में अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स वॉल्यूम दर्ज की
कंपनी ने 3.9 MT सेल्स वॉल्यूम हासिल किया +24%
प्रति वर्ष लगभग 24% की वृद्धि
हॉट मेटल उत्पादन में 7% क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील उत्पादन में 8% की बढ़त YoY
Co. Selects MJPRO for Project Procurements
V2 Retail
30 जून तक स्टैंडअलोन आय 24.79% से बढ़कर `263.67 Cr (YoY)
स्टैंडअलोन आय `211.29 Cr से बढ़कर `263.67 Cr (YoY)
Sales per square feet per month (PSF)
`658 Cr से बढ़कर `797 Cr (YoY), Up 21.15
30 जून तक कुल स्टोर की संख्य़ा 105
\
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:29 PM IST