फोकस में रहेंगे ये नतीजों और खबरों वाले स्टॉक्स, इंट्राडे के लिए कर लें पूरी तैयारी
Stocks in News: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत मिल रहा है. इस तरह के सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत मिल रहा है. इस तरह के सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें नतीजों और खबरों वाले शेयर शामिल हैं. साथ ही आज आने वाले नतीजों से पहले Godrej Consumer Products, The Ramco Cements, Tata Chemicals, Torrent Pharma, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals, India Cements के शेयर फोकस में रहेंगे. इसके अलावा Yatharth Hospital IPO की लिस्टिंग होगी.
आज आएंगे Q1 नतीजे
F&O: Godrej Consumer Products, The Ramco Cements, Tata Chemicals, Torrent Pharma, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals, India Cements
RateGain Travel Tech: बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ फंड जुटाने पर विचार
Gofirst-NCLT में टिकट रिफंड की याचिका पर सुनवाई
BSE पर आज 299 स्टॉक्स का Price band चेंज होगा
From 5% to 20%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mazagon Dock Shipbuilders,
From 10% to 20%
Tega Industries, Vedant Fashions, Adani Green Energy
Yatharth Hospital IPO की लिस्टिंग आज होगी (Issue Price-300, Issue Size- 490cr, Subscription- 37.28x)
Concord Biotech IPO (Today Day 2)
QIB: 1%
NII: 1x
Retail: 72%
Total: 58%
SBFC Finance IPO (Last Day Today)
QIB: 6.7x
NII : 12.9x
Retail: 4.9x
Total : 7.1x
खबरों वाले शेयर
Sterlite tech/Tejas network/ ITI समेत अन्य टेलीकॉम इक्विपमेंट शेयर
चीन , कोरिया और इंडोनेशिया से इंपोर्ट होने वाले ऑप्टिकल फाइबर पर सरकार ने 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई
DGTR के सुझाव पर लगाई गयी ड्यूटी
टेलीकॉम कंपनियों पर फोकस
सूत्रों के हवाले से खबर
कैबिनेट से टेलीकॉम बिल को मंजूरी मिली
इस हफ्ते बिल को सदन में पेश किया जा सकता है
OTTs, इंटरनेट आधारित सेवाओं को दायरे में लाने की योजना
Aurobindo Pharma
कंपनी की सब्सिडियरी Eugia Pharma Specialities Limited को USFDA से Vancomycin Hydrochloride Injection को बनाने और मार्किट करने के लिए मिली मंजूरी
US में इस दवा का मार्किट $34 .4 mn का है
USFDA ने तेलंगाना यूनिट की जांच पूरी की
तेलंगाना फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में प्री-अप्रूवल जांच पूरी की
जांच के बाद यूनिट को कोई आपत्ति जारी नहीं और नो एक्शन इंडिकेटेड क्लासिफिकेशन दिया
28 जुलाई से 4 अगस्त 2023 के बीच जांच चली
DR.REDDY'S LABORATORIES
हैदराबाद, Bollaram API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को USFDA से EIR मिला
एजेंसी ने जांच को VAI के रुप में क्लासिफाइड किया
USFDA ने हैदराबाद मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में जांच बंद की
VAI: Voluntary Action Indicated
EIR: Establishment Inspection Report
CIPLA
USFDA से इंदौर की पीथमपुर यूनिट की जांच OAI के रूप में क्लासिफाई की गई
यूनिट ने रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा नहीं किया है
OAI स्टेट्स की वजह से प्रोडक्ट्स का अप्रूवल बाधित हो सकता है
OAI: Official Action Indicated
ICICI BANK
RBI से ICICI लोम्बार्ड में 4% तक हिस्सा बढ़ाने को मंजूरी मिली
अलर्ट: 28 मई को बोर्ड ने हिस्सा बढ़ाने के लिए मंजूरी दी थी
Ami Organics Ltd
4 अगस्त को बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 4.3 Lk तक इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी
1,169/इक्विटी शेयर के भाव पर इश्यू किए जायेंगे
मौजूदा भाव से 4.6% डिस्काउंट पर
प्रेफरेंशियल इश्यू अमाउंट : 51.8 करोड़
रेगुलेटरी /शेयरहोल्डर का अप्रूवल लेना बाकि
DELTA CORP
हार्दिक ढेबर ने CFO पद से इस्तीफा दिया
नए मौके की तलाश के लिए पद से इस्तीफा दिया
कंपनी में 15 साल तक सेवा दी
16 अगस्त से इस्तीफा होगा प्रभावी
नतीजों वाले शेयर
Britannia Q1FY24 YOY
Rev at 4011cr vs 3701cr, +8%
Gross margins at 42% vs 37%
EBITDA at Rs.689cr vs 502cr, +37%
Margins at 17.2% vs 13.6%
PAT at Rs.455cr vs 336cr, +35%
Volume growth flat vs est of 6% growth
Bank of Baroda Q1FY24, YoY, Standalone
NII Up 24.4% to Rs 10996.7 cr v/s Rs 8838.4 cr ( Est 11670 cr)
Profit Up 87.7% to Rs 4070 cr v/s Rs 2168.1 cr ( Est 4320 cr)
Provisions Up 15.5% to Rs 1946.8 cr v/s Rs 1684.8 cr YoY, Up 37% QoQ v/s Rs 1420.7 cr
Fresh Slippages Up 33.2% % to Rs 3266 cr v/s Rs 2452 cr YoY , Up 45.7% QoQ v/s Rs 2242 cr
Global advances Up 18% ( Est 18 to 20%)
Retail advances Up 24.8%
Global Deposit Growth Up 16.2% ( est 18 to 19%)
Gold Loan Up 32.1%
ROA 1.11% v/s 0.68%
ROE 20.03% v/s 13.63%
GNPA 3.51% v/s 3.79% ( Est 3.7%), QoQ
NNPA 0.78% v/s 0.89% ( est 0.8%),QoQ
CASA Ratio 40.33% v/s 42.25%, QoQ
⚡️आज Tata Chemicals , India Cements और Aurobindo Pharma समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 7, 2023
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में@ArmanNahar @Neha_1007
📺https://t.co/NSajofh9iq pic.twitter.com/DtuWDZRTZ0
Balkrishna Industries Q1FY24 Stand YoY
Revenue 2120 cr Vs 2646 cr DOWN 20% (est 2350)
EBITDA 481 cr Vs 455 cr UP 6%(est 510)
Margin 22.7% VS 17.2% (est 21.7%)
PAT 312 cr Vs 320cr DOWN 3% (est 260)
Finance Cost 21cr vs 3cr
Freight & Forwarding 96cr vs 388cr
Total Tax 98cr Vs 109cr
बोर्ड ने Rs 4 का पहला अंतरिम डिविडेंड का एलान किया
Sales Volume +19% to 67,209MT
BHEL Q1 FY24 (YoY)(Stand)
REVENUE 5003.4 cr VS 4672 Cr UP 7.1% (EST 5097 cr)
EBITDA loss of 364 Cr VS EBITDA loss of 175.5 Cr (EST 5.4cr)
Loss of 352 Cr VS Loss of 192 Cr (EST loss of 49 cr)
Other Income 122.1Cr VS 79.8 Cr UP 53%
Power 3819.16 Cr VS 3526.2 Cr UP 8.3%
Industry 999.21 Cr VS 923.29 Cr UP 8.2%
Total order book stands at 1.01 lakh cr
IDFC Ltd Q1FY24, YoY, Consolidated
Total Income Up 33.7% to Rs 29.9 cr v/s Rs 22.4 cr
Profit Up 4.6% to Rs 264.1 cr v/s Rs 252.4 cr
BALRAMPUR CHINI Q1FY24 CONSO YOY
REVENUE 1390 Vs 1080 +29%
EBITDA 165 vs 44 up 273%
MARGIN 12% Vs 4%
PAT 74 Vs 12 up 497% (6x)
02:44 PM IST