26 जून को इन Stocks पर रखें खास नजर, दिखेगा एक्शन; Dee Development IPO की होगी लिस्टिंग
Stocks in News: आज खबरों, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील या किसी और ट्रिगर के चलते जिन स्टॉक्स पर नजर रहेगी, उनकी लिस्ट तैयार है. आज के इंट्राडे सेशन में इनपर खास नजर रखनी होगी.
Stocks in News: शेयर बाजार में इस हफ्ते सुस्ती की शुरुआत के बाद मंगलवार को जबरदस्त रैली दिखाई दी. बाजार ने अपना नया लाइफहाई देखा. हालांकि बाजार में आज थोड़े सुस्त संकेत दिखाई दे रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी तो गिरा ही है, अमेरिकी वायदा बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार है. खैर, इन सबसे इतर आज खबरों, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील या किसी और ट्रिगर के चलते जिन स्टॉक्स पर नजर रहेगी, उनकी लिस्ट तैयार है. आज के इंट्राडे सेशन में इनपर खास नजर रखनी होगी. आज Dee Development IPO की लिस्टिंग भी हो रही है.
आज के इवेंट
HAL-बोर्ड बैठक में फाइनल डिविडेंड पर विचार
Zee Media Corporation & Inox Green Energy Services -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Azad Engineering- Pre IPO-Investors Lock in Ending
Abans Holding -Lock in on 20% Shares to end
IPO:
DEE Development Engineers - IPO Listing (Issue Price: Rs 203, Issue Size: 418cr, OFS: 93 cr, Subscription:101)
Primary market update
Stanley Life – Final update IPO Closed
Total 97x
QIB 222x
NII 120x
Retail 19x
Allied Blenders – Day 1 update ( Day 2 today)
Total 0.51x
QIB 0.02x
NII 0.87x
Retail 0.63x
Employee 2.05x
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
खबरों वाले शेयर
CE INFO
ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर 5 Lk शेयर बेचेंगे
ब्लॉक डील के जरिए राकेश कुमार वर्मा शेयर बेचेंगे
~2293.20/Sh का फ्लोर प्राइस पर ब्लॉक डील
वर्तमान भाव से 5% छूट पर सौदा संभव
ब्लॉक डील का कुल आकार करीब ~115 Cr संभव
SANGHI INDUSTRIES LTD/Ambuja cements
OFS पर अपडेट
आज नॉन रिटेल के लिए खुलेगा और कल रिटेल के लिए
~90/Sh का फ्लोर प्राइस तय, at 12% to CMP (CMP Rs.1021)
OFS के जरिए 90.92 Lk शेयर जारी होंगे (3.52%)
Ambuja Cements, रवि सांघी शेयर जारी करेंगे
Ambuja Cements का 60.92 Lk, रवि सांघी 30 Lk शेयर जारी करेंगे (क्रमशा: 2.36% और 1.16%= 3.52%)
MAHINDRA & MAHINDRA FINANCIAL SERVICES LTD
CFO पद से विवेक कर्वे का इस्तीफा
निजी, सामाजिक और व्यवसायिक हितों को ध्यान रखकर इस्तीफा
दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होने तक कंपनी से जुड़े रहेंगे (31 अक्टूबर)
उपयुक्त उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया शुरू हुई
Bharat Dynamics (From Investor Presentation)
अगले 2-3 साल के लिए `20,000 Cr का ऑर्डर पाइपलाइन में
31 मार्च तक कुल ऑर्डर बुक `19400 Cr
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd
नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला
डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज से मंजूरी
Vishnu Prakash R Punglia Ltd
यूपी जल निगम (अर्बन) से `273 Cr का ऑर्डर
यूपी जल निगम से ऑर्डर की एक्सेप्टेंस लेटर जारी
प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का ऑर्डर
Sula Vineyards Ltd
प्रोमोटर राजीव सामंत ने 1.96Lk शेयर बेचे (0.22%)
हिस्सेदारी 24.51% से घटकर 24.28% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 21,24 जून को सौदा
Alkem Laboratories Ltd.
Promoter, SEEMA SINGH sold 3.58 lakh (0.30%) shares at 4956 per share
Total stake of promoter has reduced to 56.44% from 56.74%
Sell value 178 cr
MORGAN STANLEY ICICIC MF, ICICI Life and Aditya Birla MF bought 0.30% stake at 4956 per share
ICICI PRUDENTIAL MF bought 1.70 lakh shares
MORGAN STANLEY ASIA bought 98495 shares
ADITYA BIRLA SUN LIFE MF bought 70000 shares
ICICI PRUDENTIAL LIFE bought 20200 shares
Buy value 178 cr
Restaurant Brands Asia
GOLDMAN SACHS FUNDS sold 47.97 lakh( 0.97%) shares at 104.05 per share
Stake of Goldman Sachs has reduced to 1.25% from 2.22%
Sell value: 50 cr
08:31 AM IST