10 ऐसे शेयरों की लिस्ट जहां दिख सकता है तगड़ा एक्शन; खबरों के चलते रखें नजर
ये शेयर खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. मार्केट में कई सारी कंपनियां लिस्टेड हैं और इन लिस्टेड कंपनियों को लेकर कोई ना कोई खबर जरूर आती है.
)
09:02 AM IST
शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार है, जहां तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. बाजार खुलने के बाद इन शेयरों पर ट्रेडर्स और निवेशक अपनी पैनी नजर बनाकर रख सकते हैं. ये शेयर खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. मार्केट में कई सारी कंपनियां लिस्टेड हैं और इन लिस्टेड कंपनियों को लेकर कोई ना कोई खबर जरूर आती है. इन खबरों के चलते कंपनी के स्टॉक में एक्शन दिखता है. यहां टॉप 10 शेयरों की लिस्ट तैयार है, जहां 18 मार्च के ट्रेडिंग सेशन के दौरान दमदार और तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार
1. Bajaj Finserv
Allianz ग्रुप भारतीय नॉन-लाइफ और लाइफ इन्शुरन्स में JV में अपनी 26 % हिस्सेदारी Bajaj ग्रुप को बेचेगी `24602 cr में हिस्सेदारी बेचीं जाएगी
Bajaj Allianz General Insurance Company (BAGIC) और Bajaj Allianz Life Insurance Company (BALIC) में कंपनी की हिस्सेदारी थी
2. Indusind Bank
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
मूडीज रेटिंग्स ने इंडसइंड की रेटिंग की पुष्टि की
Indusind पर Ba1 की रेटिंग औऱ स्टेबल आउटलुक बरकरार
मजबुत कैपटिल स्थिती, प्रोफिटेबिलिटी और स्टेबल फंडिग के कारण आउटलुक स्थिर
3. Star Cement
सब्सिडियरी Star Cement Meghalaya प्रेफर्ड बिडर घोषित
असम सरकार द्वारा आयोजित ई-नीलामी में बोरो हुंडोंग लाइमस्टोन ब्लॉक के कम्पोजिट लाइसेंस के लिए प्रेफर्ड बिडर घोषित
4. AB Real Estate
सब्सिडियरी Birla Estates का पुणे में पहला प्रोजेक्ट लॉन्च
पुणे में Birla Punya नाम से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च
प्रोजेक्ट से ~2500 Cr आय का अनुमान
5. Ircon International
मेघालय सरकार से कंपनी की JV को ~1096 Cr का ऑर्डर
नया सचिवालय कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए ऑर्डर
प्रोजेक्ट में कंपनी का हिस्सा `285 Cr
JV में कंपनी का हिस्सा 26%
6. NBCC
MGIRI,वर्धा से ~45 Cr का ऑर्डर मिला
हॉस्टल vip गेस्ट से जुड़ी आर्डर हैं
MGIRI: Mahatma Gandhi Institute for Rural Industrialisation
7. IREDA
FY25 के बॉरोइंग प्रोग्राम में `5000 Cr की बढ़ोतरी
2024-25 बॉरोइंग लिमिट `24,200 Cr से बढ़कर `29,200 Cr हुई
Bond Instrument उपयोग किये जाएंगे
8. Lemon Tree Hotels
कंपनी ने Keys Select के माध्यम से एक नया license agreement sign किया है
Lemon tree यह 50 कमरों की होटल बोकारो, झारखंड मे बनाएगी
9. Manappuram Finance
कंपनी की fund जुटाने पर 20 मार्च को बोर्ड बैठक
10. Unicommerce Esolutions
20 मार्च को फण्ड जुटाने पर बोर्ड बैठक होगी
इक्विटी शेयर/प्रेफरेंशियल इश्यू/ QIP जारी कर फंड जुटाएगी
09:02 AM IST