खबरों वाले शेयरों की पूरी लिस्ट, Auto Sales और Q1 Business Update के चलते इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट (Global Market) से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. इसमें चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी.
शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट (Global Market) से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. इसमें चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी. इनमें Q1 बिजनेस अपडेट और June Auto Sales Number पेश करने वाले शेयर नजर रहेगी. इसमें Tata Motors, Maruti, Hero Moto, Eicher Motors, NMDC, NCC, Vedanta Ltd के शेयर शामिल हैं.
HDFC Ltd (Q1FY24 update)
होम लोन में डिमांड मजबूत
कुल इंडिविजुअल लोन डिस्बर्समेंट में 93% हाउसिंग लोन
कुल इंडिविजुअल लोन डिस्बर्समेंट में 77% salaried और 23% सेल्फ एम्प्लॉयड
30 जून 2023 तिमाही में एवरेज होम लोन का टिकट साइज रहा 40.6 लाख ,FY23 का 36.2 लाख था
इंडीवुडल लोन अंडर मैनेजमेंट में इस तिमाही 15% YoY बढ़त
कुल लोन बुक AUM में 9% की YoY बढ़त
HDFC बैंक/HDFC
दोनों कंपनियों का मर्जर पूरा हुआ
मर्जर के लिए स्कीम ऑफ अमलगेमेशन 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हुआ
HDFC के शेयरहोल्डर्स जिन्हें HDFC बैंक के शेयर जारी/अलॉट किए जाएंगे, उसके लिए 13 जुलाई रिकॉर्ड डेट तय
मजर्र के बाद HDFC Life Insurance, HDFC Asset Management, HDFC Ergo General Insurance सब्सिडियरी कंपनी हुई
HDFC Mutual Fund की HDFC बैंक को-स्पॉन्सर बनी
ULTRATECH CEMENT (Q1FY24)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में बिक्री 24.20 MT से बढ़कर 29.01 MT (Up 20% YoY)
भारत में बिक्री 30.49 MT से घटकर 29.01 MT (DN 5% QoQ)
विदेशों में ग्रे सीमेंट की बिक्री 0.94 MT से बढ़कर 1.04 MT (Up 11% YoY)
विदेशों में ग्रे सीमेंट की बिक्री 1.31 MT से घटकर 1.04 MT (DN 20% QoQ)
कुल बिक्री 25.04 MT से बढ़कर 29.96 MT (Up 20% YoY)
कुल बिक्री 31.65 MT से घटकर 29.96 MT (Dn 5% QoQ)
Capacity utilisation of 90% for the quarter
NMDC (June Monthly Provisional Update)
कुल आयरन ओर प्रोडक्शन 2.57 MT से बढ़कर 3.48 MT (Up 35.4% YoY)
कुल आयरन ओर बिक्री 1.90 MT से बढ़कर 4.10 MT (Up 115.7% YoY)
CSB Bank (Q1FY24)
प्रोविजनल कुल डिपॉजिट 20266.77 Cr से बढ़कर 24,475.52 Cr (Up 20.77% YoY)
प्रोविजनल CASA 7121.8 Cr से बढ़कर 7,548.08 Cr (Up 5.9% YoY)
प्रोविजनल ग्रॉस एडवांस 16339.01 Cr से बढ़कर 21306.68 Cr (Up 30.4% YoY)
Coal India (Q1FY24)
प्रोविजनल आउटपुट 15.98 Cr से बढ़कर 17.55 Cr टन (Up 9.8% YoY)
प्रोविजनल ऑफटेक 17.75 Cr से बढ़कर 18.7 Cr टन (Up 5.3% YoY)
Aditya Birla Capital
QIB के जरिये (1750cr) जिन्हे 5% से ज्यादा अलॉट किए गए उनके नाम
ब्लैकरॉक इमर्जिंग मार्केट्स फंड, inc. :7.25%
ब्लैकरॉक इमर्जिंग फ्रंटियर्स मास्टर फंड लिमिटेड : 5.28%
ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स इमर्जिंग मार्केट्स फंड : 9.15%
स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, inc. : 9.67%
गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल :7.03%
प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड : 6.80%
RBC एशिया पैसिफिक एक्स-जापान इक्विटी फंड : 5.62%
कंपनी ने पूरी 3000 करोड़ की फण्डरज़िंग पूरी की
1750 करोड़ प्रेफेरेंटिअल इशू के जरिये और 1250 करोड़ प्रमोटर/प्रमोटर ग्रुप से जुटाए
~175/Sh के इश्यू प्राइज पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को अलॉटमेंट की मंजूरी दी
26-30 जून 2023 के बीच खुला था इश्यू
Vedanta Limited
बोर्ड बैठक में स्टील और स्टील मेकिंग रॉ मटेरियल कारोबार के लिए स्ट्रेटेजिक रिव्यु करने के विचार को मंजूरी मिली
शेयरधारकों के मूल्यों को बढ़ाने के लिए कई विकल्पों का आंकलन किया जाएगा
विकल्पों में स्टील कारोबार का पूरा स्ट्रेटेजिक सेल या कुछ भी शामिल
स्ट्रेटेजिक रिव्यु तत्काल शुरू किया जाएगा
कंपनी ने इस समीक्षा में सहायता के लिए सलाहकारों को नियुक्त किया है
✨आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 3, 2023
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/UUnyEkoNUv
NCC
जून में कंपनी को 2055 Cr के नए ऑर्डर मिले
जिसमें 1335 Cr के 2 ऑर्डर बिल्डिंग डिवीजन के लिए मिला
720 Cr का 1 ऑर्डर इलेक्ट्रिकल डिवीजन के लिए मिला
यह ऑर्डर प्राइवेट और स्टेट गवर्मेंट एजेंसीस से मिला
20-27 महीने में काम पूरा करना होगा
MARUTI SUZUKI~LESS THAN EST
Jun-23 Jun-22 %change
Total Sales 159418 vs 155857 +2% (168000 est)
TATA MOTORS~BETTER THAN EST
Jun-23 Jun-22 %change
(Domestic PV) 47235 vs 45197 +5% (45000 est)
(Total CV) 34314 vs 37265 -8% (31500 est)
HERO MOTO~LESS THAN EST
Jun-23 Jun-22 %change
Total Sales 436993 vs 484867 -10% (500000 est)
EICHER MOTORS~OVERALL GOOD
Jun-23 Jun-22 %change
Royal Enfield 77109 vs 61407 +26% (77000 est)
VECV 6715 vs 6307 +6% (6600 est)
ESCORTS~LESS THAN EST
Jun-23 Jun-22 %change
Total Tractor Sales 9850 vs 10051 -2% (10040 est)
V.S.T. TILLERS TRACTORS (June Update)
कुल पावर टिलर और ट्रैक्टर बिक्री 4358 से बढ़कर 4638 यूनिट (Up 6.42% YoY)
पावर टिलर बिक्री 3769 से बढ़कर 4016 यूनिट (Up 6.5% YoY)
ट्रैक्टर बिक्री 589 से बढ़कर 622 यूनिट (Up 5.6% YoY)
SML ISUZU (June Update)
कुल बिक्री 1322 से घटकर 1279 यूनिट (DN 3% YoY)
कार्गो गाड़ियों की बिक्री 302 से घटकर 263 यूनिट (Dn 13% YoY)
पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 1020 से घटकर 1016 यूनिट (Dn 0.4% YoY)
ATUL AUTO
जून मे बिक्री 1818 से घटकर 1,267 यूनिट (DN 30.31% YoY)
अप्रैल-जून में कुल बिक्री (YTD) 5205 से घटकर 3,083 यूनिट (Dn 40.7% YoY)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:27 AM IST