कमजोर ग्लोबल संकेतों से टूटेगा बाजार! इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; तैयार कर लें लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को नरमी देखने को मिल सकती है. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार की जोरदार हलचल में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को नरमी देखने को मिल सकती है. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार की जोरदार हलचल में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें ITC, Hind Copper समेत अन्य शेयर शामिल हैं. आज SBFC Finance IPO की लिस्टिंग होगी. इसके अलावा खबरों वाले शेयरों में Infosys, Indigo, M&M, SPICEJET के शेयर शामिल हैं.
पारसी नव वर्ष
बैंक और करेंसी मार्केट बंद रहेंगे.
T से T सेगमेंट में ट्रांसफर होने वाली कंपनियां
Kamdhenu Ventures, Kesoram Industries, Kokuyo Camlin, Orient Green Power Company, Premier Explosives, Sterling and Wilson Renewable Energy, Sundaram Brake Linings, Thomas Cook (India) Ltd
TRENDING NOW
Following companies will come out of T-to- T segment
Mirza International & Patel Engineering
Last Wednesday expiry for Midcap Nifty F&O Contracts
(FYI- Expiry will be now on Monday's, 1st Monday expiry 21st Aug)
SBFC Finance IPO Listing (Issue Price- 57, Issue Size- 4025cr, OFS- 425cr, Subscription-74.06x)
Cabinet CCEA likely at 10:30 am
खबरों वाले शेयर
INTERGLOBE AVIATION
गंगवाल परिवार कल ब्लॉक डील के माध्यम से बेचेंगे हिस्सेदारी
1.56 करोड़ शेयर (4%) हिस्सेदारी `3730 करोड़ में बेचीं जाएगी
`2400/शेयर के भाव पर डील संभव (6% डिस्काउंट)
डील के बाद गंगवाल ग्रुप की हिस्सेदारी 25.7% होगी
डोमेस्टिक इंश्योरेंस और म्यूच्यूअल फंड्स हिस्सेदारी खरीद सकते हैं
Oil companies on Focus
Windfall tax revision
On crude petroleum will be hiked from Rs. 4250/Tonne to Rs. 7100/Tonne.
On Diesel will be hiked from 1/litre to Rs. 5.50/Litre
On petrol to remain at Nil.
On ATF will be hiked from nil/litre to Rs2/litre
New rate will be applicable from Yesterday (Aug 15)
M&M
वैश्विक स्तर पर 4 क्रांतिकारी OJA ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म लॉन्च किए
खेती में बदलाव लाने के लिए 7 क्रांतिकारी हल्के 4WD ट्रैक्टर भी लॉन्च किए
OJA 2127 को 5.64 लाख पर लॉन्च ,OJA 3140 की कीमत 7.35 लाख
SPICEJET
SC का अजय सिंह को contempt नोटिस भेजने पर विचार
Credit Suisse मामले में CMD अजय सिंह भेजने पर विचार
स्पाइसजेट ने $6.5 million (Rs 53cr) dues में से $2.2 mn (Rs 18 cr) का भुगतान किया
SC ने अजय सिंह से contempt नोटिस का जवाब 4 हफ्ते में देने को कहा
स्पाइसजेट पर Credit Suisse का $65 Lk dues था
ASHOK LEYLAND LTD
OHM इंटरनेशनल से OHM इंडिया के शेयर का अधिग्रहण करेगी
OHM में 100% अधिग्रहण के लिए बोर्ड ने दी मंजूरी
OHM इंडिया में ~300 Cr का निवेश करेगी
OHM इंडिया के पक्ष में कॉर्पोरेट गारंटी जारी करने की मंजूरी
अधिग्रहण कंपनी के EV स्ट्रैटेजी के तहत eMaaS बिजनेस का हिस्सा है
एक महीने में अधिग्रहण पूरा होगा
OHM इंडिया OHM UK की सब्सिडियरी है
जिसमें प्रोमोटर हिन्दुजा ऑटोमोटिव 20% हिस्सा प्रत्यक्ष तौर पर होल्ड कर रही
Infosys
कंपनी ने Liberty ग्लोबल के साथ स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन आगे बढ़ाया
5-वर्षीय का एग्रीमेंट किया , जिसे 8 वर्ष और उससे अधिक समय तक बढ़ाने का विकल्प
ITC Ltd Standalone Q1FY24 YOY
Rev at Rs.15828cr vs 17290cr, -8% (EST Rs.16443cr)
Gross margins at 59.5% vs 51%
EBITDA at Rs.6251cr vs 5648cr, +11% (Est Rs.6158cr)
Margins at 39.5% vs 32.7% (Est 37%)
PAT at Rs.4903cr vs 4170cr, +18% (Est Rs.4681cr)
Cigarette volumes grow between 9-10% vs est of 7-8%
Gross Revenue (ex-Agri Business) up 10.6% YoY
ITC holders to get 1 share of ITC hotel on every 10 shares of ITC Ltd
⚡️आज #Spicejet , #AshokLeyland और #Infosys समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 16, 2023
\किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में@Neha_1007 @VarunDubey85
Zee Business LIVE- https://t.co/nB4cSIz5tY pic.twitter.com/ZfrDfButHH
ITC Hotel valuations
FY23 revenues
Rev Rs.2573cr (3.7% of overall revenues)
EBITA Rs.852cr, Margins 31.7%
ITC Has 11600rooms
Which is like 37% of Indian hotels
Indian hotels Mcap Rs.54500 crs
ITC hotel potential Mcap Rs.20000cr
HIND COPPER Q1FY24 STAND YoY
REVENUE 371 VS 348 +7%
EBITDA 93 Vs 126 down 26%
MARGIN 25% Vs 36%
PAT 47 Vs 57 -18%
Vodafone Idea Q1FY24 Conso QoQ
Revenue 10656 cr Vs 10532 cr UP 1.2% (Est 10800)
EBITDA 4158 cr Vs 4210 cr DOWN 1% (Est 4180)
Margin 39% VS 40% (Est 38.7%)
Loss 7840 cr Vs Loss 6419 cr UP 22% (Est Loss 7200cr)
ARPU 139 vs 135 UP 3% (Est 137)
Indiabulls Housing Finance ~ Q1FY24, YoY, Standalone
NII Up 33.3% to Rs 408 cr v/s Rs 306.1 cr
Profit Up 59.3% to Rs 241 cr v/s Rs 151.3 cr
GNPA 3.67% v/s 3.71%, QoQ
NNPA 2.14% v/s 2.48%, QoQ
NIM 3% v/s 4%, QoQ
GMR Airport Q1 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 2017.6 cr VS 1439.1 Cr UP 40%
EBITDA 752 Cr VS 424 Cr UP 78%
MARGIN 37% VS 29.5%
Loss of 30 Cr VS loss of 137 Cr (Attributable to Owners )
Profit of 17 Cr VS loss of 113 Cr DOWN -85.0% (Normal)
Exceptional Gains of 76 cr
KNR Constructions Q1FY23 (conso) (yoy)
Revenue 981 Cr Vs 980 Cr, Up 0.1%
EBITDA 216 Cr vs 211 Cr, Up 2.3%
Margin 22% Vs 21.5%
PAT 137 Cr Vs 90 Cr, Up 52%
Sadbhav Engineering (conso) (yoy)
Revenue 711 Cr Vs 500 Cr, Up 42%
EBITDA 153 Cr Vs 88 Cr, Up 74%
Margin 21.5% Vs 17.6%
Loss of 10 Cr Vs loss of 172 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:27 AM IST