खबरों के दम पर दौड़ लगाएंगे ये स्टॉक्स, इंट्राडे के लिए कर लें तैयारी; नोट कर लें शेयरों की डिटेल
Stocks in News: अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है. तेजी वाले बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जोकि खबरों के चलते बाजार के रडार पर होंगे.
Stocks in News: अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है. तेजी वाले बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जोकि खबरों के चलते बाजार के रडार पर होंगे. इसमें Amara Raja Batteries, Sheela Foam , Delta Corp, Nazara Tech, Onmobile Global के शेयर शामिल हैं. वहीं आने वाले नतीजों के दम पर IndusInd Bank, ICICI Lombard General Insurance, ICICI Prudential Life Insurance, L&T Technology Services, Polycab India के शेयर पर नजर होगी.
Results:
Nifty: IndusInd Bank
F&O: ICICI Lombard General Insurance, ICICI Prudential Life Insurance, L&T Technology Services, Polycab India
TRENDING NOW
Cash: Aurum PropTech, Bharat Bijlee, Heidelberg Cement India, Himadri Speciality Chemical, Network 18 Media & Investments, TV 18 Broadcast, JSW Ispat Special Products
Global:
USA- Retail Sales & Industrial Production for June
LTIMindtree (conso) (qoq)~less than est
Q1FY24 Q4FY23 %QOQ
Rev 8702 CR VS 8691 CR, UP 0.1% (8775 est)
$Rev 105.87 CR VS 105.75 CR, UP 0.1% (106.9 est)
EBIT 1451 CR VS 1422 CR, UP 2.0% (1460 est)
Margin 16.7% VS 16.4% (16.6% est)
PAT 1152 CR VS 1114 CR, UP 3.4% (1210 est)
Other Inc 131.6 CR VS 66.4 CR, UP 98.2%
Tata Elxsi Q1FY24 YoY
Revenue 850 cr Vs 726 cr UP 17.1%
EBITDA 251 cr Vs 238 cr UP 5%
Margin 29.6% VS 32.8%
PAT 189 cr Vs 185 UP 2%
Tax exp 59cr vs 43cr
Other income 22cr vs 10cr
तिमाही में 422 नए कर्मचारी जोड़े
Huhtamaki India Q1 FY24(YoY)(conso)
REVENUE 621.7 cr VS 792.6 Cr DOWN -21.6%
EBITDA 39.90 Cr VS 34.4 Cr UP 16.0%
MARGIN 6.42 % VS 4.34 %
PAT 14.4 Cr VS 8.1 Cr UP 77.8%
Depreciation 115.5 cr vs 219.5 cr
बोर्ड बैठक में अंबरनाथ की जमीन के संभावित खरीदार को शॉर्टलिस्ट किया गया
संभावित खरीदार के साथ मोनेटाइजेशन के लिए डेफिनिट बाइंडिंग एग्रीमेंट करने की भी योजना है
Note: 28 अप्रैल 2022 को मॉनेटाइजेशन से जुड़े प्रस्ताव पर बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी दी थी
Netweb technologies (1st Day Update)
QIB: 0.03x
NII: 3.61x
Retail: 3x
Employees: 6.6x
Total: 2.33x
FYI-Period- 17-19th July, Price Band- 475-500, Lot Size- 30, Issue Size- 631cr, OFS- 425cr
Landmark Cars (Q1FY24 Update)
On Proforma बेसिस (YoY)
Q1 में आय 9.21%से घटकर 936 Cr
Vehicle बिक्री (including Agency Sales) 14.32%से घटकर 730 Cr
After-sales service 12.35% से बढ़कर 191 cr
Pre-owned cars बिक्री 66.67% से बढ़कर 15 cr
Amara Raja Batteries
अमारा राजा में ब्लॉक डील संभव
Clarios ARBL Holding LP पूरा 14% हिस्सा बेच सकता है
2.39 करोड़ शेयर्स बेच सकता है
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ~651/शेयर संभव
⚡️आज IndusInd Bank, L&T Technology और LTI Mindtree समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2023
किस IPO में पैसा लगाने का मौका?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarketindia pic.twitter.com/bpItn6zaKr
Sheela Foam
बोर्ड बैठक में Kurlon Enterprise और House of Kieraya (Furlenco)के अधिग्रहण को मंज़ूरी मिली
2035 cr में Kurlon Enterprise की 94.66% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी
Kurlon Enterprise फोम और होम कम्फर्ट प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग का कारोबार करती हैं
30 नवंबर तक अधिग्रहण पूरा होगा
300 Cr Cash में Furlenco के 35% हिस्से का अधिग्रहण करेगी
Furlenco ऑनलाइन फर्निचर कारोबार से जुड़ी है
अधिग्रहण पूरा करने की समयसीमा 31 अगस्त 2023 है
Alert: Maha Rashtra Apex owns 38% stake in Kurlon
Delta Corp, Nazara Tech, Onmobile Global in focus
GST काउंसिल से ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगे- मंत्री राजीव चन्द्रशेखर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:23 AM IST