HAL, LIC, Vedanta, Maruti Suzuki समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, तैयार कर लें खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में हलचल है. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा रहे हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में हलचल है. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा रहे हैं. आज भी खबरों वाले शेयरों में कमाई का मौका है. इनमें HAL, RVNL, LIC, Vedanta, Yes Bank, Maruti, Bajaj Finserv समेत अन्य शेयर शामिल हैं. इसके अलावा RBI MPC की मीटिंग भी आज से शुरू हो जाएगी.
- RBI MPC Meeting to Begin (4-6 Oct)
- Berger Paints- 19.42 crore Bonus shares to be listed
- Spicejet- 3.41 crore shares allotted to promoters on preferential basis to be listed
- Spicejet- 4.81 crore shares allotted to non-promoters on conversion of loan to be listed
- Cholamandalam Investment- बोर्ड की बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
- Hindustan Aeronautics- Company will hand over the first Light Combat Aircraft to IAF chief in HAL’s Bengaluru base
Updater Services IPO Listing
Issue Price- ₹300
Issue Size- ₹640cr,
OFS- ₹240cr
Subscription-2.96x
Cabinet meeting likely at 10:30am
IDFC First bank
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
QIP लॉन्च किया
QIP की फ्लोर प्राइस ₹ 94.95/- per Equity Share
6 अक्टूबर की बोर्ड बैठक में तय होगी issue price
Titagarh Rail Systems
GMRC से 857 करोड़ का ऑर्डर मिला
सूरत मेट्रो फेज 1 के लिए 72 standard gauge cars के लिए मिला ऑर्डर
ऑर्डर में डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग ,कमिशनिंग शामिल
Cars का सप्लाई 76 हफ्ते में शुरू होगा
शुरू होने के 132 हफ्ते में पूरा होगा आर्डर
GMRC -Gujarat Metro Rail Corporation
RVNL
हिमाचल में ~444.26 crore के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के प्रोजेक्ट के लिए घोषित
24 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
हिमाचल प्रदेश के नार्थ जोन के डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलोपमेन्ट के लिए L1 बिडर घोषित
Heidelberg Cement
कंपनी ने मीडिया में आई खबर का खंडन किया
खबर:
JSW ग्रुप Heidelberg Material के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए शुरुआती बातचीत कर रहा है
कंपनी का कहना हैं की ऐसे कोई बातचीत नहीं चल रही
Bajaj Finserv
सब्सिडियरी Bajaj Allianz जनरल इन्शुरन्स को 1010 Cr के GST डिमांड का शो कॉज नोटिस मिला
GST इंटेलिजेंस, पुणे जोनल यूनिट से डिमांड नोटिस मिला
जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच co-insurance प्रीमियम और re-insurance कमीशन accepted पर GST नहीं भरने के लिए नोटिस मिला
Bajaj Alliance नोटिस के खिलाफ अपील करेगी
Maruti Suzuki India
FY20 के लिए 2159.7 Cr का ड्राफ्ट टैक्स असेसमेंट ऑर्डर मिला
इनकम टैक्स अथॉरिटी से ड्राफ्ट टैक्स असेसमेंट ऑर्डर मिला
Dispute Resolution Panel के सामने कंपनी assesment के खिलाफ आपतिया फाइल करेगी
कंपनी के फाइनेंशियल ऑपरेशन, अन्य एक्टिविटी पर कोई प्रभाव नहीं होगा
LIC
कंपनी को AY12-13, AY18-19 और AY19-20 के लिए IT डिपार्टमेंट से पेनल्टी की डिमांड नोटिस मिली
कुल 84 cr की पेनल्टी का नोटिस मिला
कंपनी appelleate में नोटिस के खिलाफ अपील करेगी
Business Updates
Vedanta Q2 Update
कुल एल्युमीनियम प्रोडक्शन 2% बढ़कर 5.94 Lk टन (YoY)
Zinc India Mined Metal का उत्पादन 1% घटकर 2.52 Lk टन (YoY)
Zinc International Mined Metal का उत्पादन 10% घटकर 66000 टन (YoY)
Pig Iron उत्पादन 79% बढ़कर 2.17 Lk टन (YoY)
Steel Finished Production 17% बढ़कर 3.78 Lk टन (YoY)
कॉपर कैथोड का उत्पादन 14% घटकर 36,000 टन (YoY)
कुल Power बिक्री 12% बढ़कर 404.8 Cr यूनिट (YoY)
Maruti Suzuki India
सितंबर में कुल उत्पादन 1.77 Lk से घटकर 1.75 Lk यूनिट (YoY) Down 1.4%
LCV उत्पादन 3539 से घटकर 1527 यूनिट (YoY) Down 57%
कुल PV उत्पादन 1,73,929 से घटकर 1,73,451 यूनिट (YoY) Down 0.3%
Avenue Supermarts
Q2 में स्टैंडअलोन आय ~10,385 Cr से बढ़कर ~12,308 Cr (YoY) UP 18.55%
30 सितंबर तक स्टोर्स की संख्या 336 हुई
Yes Bank
Q2 में loans & advances 9.5% बढ़कर 2.11 Lk Cr हुए (YoY)
Q2 में कुल डिपॉजिट 17.2% बढ़कर ~2.34 Lk Cr हुए (YoY)
CASA डिपॉजिट 11.1% बढ़कर ~68,957 Cr हुए (YoY)
CASA रेश्यो 29.5% से घटकर 29.4% (QoQ)
CSB Bank
Q2 में ग्रॉस एडवांसेस 27.2% बढ़कर `22,468 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 21.2% बढ़कर `25,438 Cr (YoY)
टर्म डिपॉजिट 30.45% बढ़कर `17994.4 Cr (YoY)
CASA 3.49% बढ़कर `7,444 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 30.8% से बढ़कर 34.3% (QoQ)
South Indian Bank
Q2 में ग्रॉस एडवांसेज 10.3% बढ़कर 74,975 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 9.8% बढ़कर 97,146 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 32.64% से घटकर 32.08% (QoQ)
Bank Of Maharashtra
Q2 में कुल कारोबार 22.8% बढ़कर ~4.22 Lk Cr (YoY)
Q2 में कुल डिपॉजिट 22.2% बढ़कर ~2.39 Lk Cr (YoY)
CASA डिपॉजिट 10.1% बढ़कर ~1.21 Lk Cr (YoY)
CASA Ratio 50.97% से घटकर 50.71% (QoQ)
ग्रॉस एडवांसेज 23.6% बढ़कर 1.83 Lk Cr (YoY)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:56 AM IST