CDSL, BSE, CAMS सहित आज कौन से स्टॉक्स रहेंगे फोकस में? जान लें किन शेयरों में रहेगी हलचल
Stocks in News: बाजार में एक्शन लौटता दिख रहा है, ऐसा कह सकते हैं. साथ ही स्टॉक्स में एक्शन जारी रहेगा. आज भी बिजनेस अपडेट, बोर्ड बैठक, बल्क डील की वजह से कई स्टॉक्स में भरपूर हलचल दिख सकता है. आप नीचे पूरी डीटेल्स देख सकते हैं.
Stocks in News: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बाजार में रिकवरी लौटती दिख रही है. बुधवार के कारोबार के बाद राजनितिक खबरों के साथ-साथ खबरों के दम पर भी बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत हैं. ऐसे में बाजार में एक्शन लौटता दिख रहा है, ऐसा कह सकते हैं. साथ ही स्टॉक्स में एक्शन जारी रहेगा. आज भी बिजनेस अपडेट, बोर्ड बैठक, बल्क डील की वजह से कई स्टॉक्स में भरपूर हलचल दिख सकता है. आप नीचे पूरी डीटेल्स देख सकते हैं.
आज के इवेंट
Cash मार्केट में RCF के नतीजे आएंगे.
Zee Entertainment-बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
ITC- 10:30 बजे बैठक में शरहोल्डर्स से होटल कारोबार के डीमर्जर पर मंज़ूरी लेंगे
Can Fin homes-- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
R K Swamy- 50% Anchor Lock in ending (90 Days)
Global:
Europe- ECB Policy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
CDSL + BSE + CAMS+ Kfin Tech+ All Broking & AMCs Stocks
खबर पर मोहर
बेसिक डीमैट सर्विस के चार्जेज में राहत देनी की तैयारी
रकम का दायरा Rs 2 Lk से बढ़ाकर Rs. 10 Lk करने का प्रस्ताव
ज़ी बिज़नेस ने पिछले साल जुलाई में दी थी खबर
क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन से सीधे क्लाइंट के खाते में जाएंगे शेयर
सेबी का सर्कुलर इससे निवेशकों के हित सुरक्षित होंगे
जी बिजनेस ने बीते साल 6 जुलाई को दी थी खबर
नियम 14 अक्टूबर से लागू करने का सेबी का आदेश
5 अगस्त तक ब्रोकर, एक्सचेंज, क्लीयरिंग तैयारी पूरी करेंगे
NSE
NSE ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
NSE ने सिंगल ट्रेडिंग-डे में 1,971 करोड़ ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड बनाया
(1971 cr orders per day, 28.55 crore trades per day)
IEX
मई में कुल वॉल्यूम 29% बढ़ी (YoY)
कुल वॉल्यूम में 29% बढ़कर 10,633 MU (YoY)
मई में रिकॉर्ड RTM वॉल्यूम दर्ज (YoY)
RTM वॉल्यूम 38.3% बढ़कर 3352 MU (YoY)
Real-Time Electricity Market
मई में DAM प्राइस ~5.3/यूनिट
इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 21% बढ़कर 9568 MU (YoY)
DAM वॉल्यूम 7.5% बढ़कर 4371 MU (YoY)
DAM: Day-Ahead Market
BHEL
7000 cr के 2 ऑर्डर्स मिले
कंपनी को Mirzapur Thermal Energy (UP) से `3500 Cr का ऑर्डर मिला
मिर्जापुर फेज I 2x800 MW थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
कंपनी को Adani Power से `3500 Cr का ऑर्डर मिला
छत्तीसगढ़, Raipur में 2x800 MW TPP सेटअप के लिए ऑर्डर मिला
CENTURY TEXTILES & INDUSTRIES
Birla Estates ने 13.27 एकड़ जमीन विकसित करने के लिए करार किया
Barmalt India के साथ लैंड डेवलमेंट के लिएJV करार
गुरुग्राम में लग्जरी रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करेगी
24 Lk sqf एरिया डेवलप करने की क्षमता
~5000 Cr के अनुमानित आय की उम्मीद
Birla Estates कंपनी की सब्सिडियरी है
RVNL
391 Cr के रेल प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला
ईस्टर्न रेलवे से सीतारामपुर बाइपास के लिए एक्सेप्टेंस लेटर
24 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
NBCC (India) Ltd
491 Cr के कुल 13 ऑर्डर मिले
हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स, बिल्डिंग, इंटीरियर वर्क्स का ऑर्डर
Bulk Deals
Apollo Pipes
Seller
Meenakshi Gupta (promoter) Sold 9.8 lakh (2.36%)shares at 647.05/share worth
Promoter stake reduced to 22.56% from 24.92%
Size Sold: 63.4Cr
Buyer
Ohana India Growth Fund bought 7.72 lakh (1.86%)shares at 647.05/share worth
Size bought: 49.95Cr
Shilpa Medicare
Buyer
Plutus wealth management LLP bought 7.5lakh (0.77%) shares at 492.34/share worth
Size bought: 36.92Cr
08:13 AM IST