7 जून को इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, RBI Policy, Dividend और खबरों के दम पर रहेगी हलचल
Stocks in News: हफ्ते का कारोबारी दिन है और लोकसभा चुनाव नतीजों वाला हफ्ता रहा है, ऐसे में हफ्ते का अंत कैसे होता है ये देखना होगा. इसके साथ ही स्टॉक्स में एक्शन भी भरपूर होगा.
Stocks in News: आज शुक्रवार (7 जून) को शेयर बाजार में कुछ खास शेयरों पर नजर होगी. हफ्ते का कारोबारी दिन है और लोकसभा चुनाव नतीजों वाला हफ्ता रहा है, ऐसे में हफ्ते का अंत कैसे होता है ये देखना होगा. इसके साथ ही स्टॉक्स में एक्शन भी भरपूर होगा. आज केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान होगा. इसके अलावा, डिविडेंड और बिजनेस अपडेट के चलते जो स्टॉक्स फोकस में रहेंगे, उनकी डीटेल्स आप यहां देख सकते हैं.
आज के इवेंट
सुबह 10 बजे RBI Policy का ऐलान होगा.
NDA संसदीय दल की बैठक दोपहर 2 बजे होगी
Results:
Cash- PTC India
HDFC AMC- बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर विचार
Anand Rathi: Buyback to open (Period: 7th to 13th June 2024, Price: Rs 4450/share, Issue Size: 165 Cr, Tender Offer)
Ex Date:
ICICI Lombard General Insurance Company -Final Dividend Rs 6
IndiaMART InterMESH- Final Dividend Rs 20
Indian Hotels-Final Dividend Rs. 1.75
Indian bank-Final Dividend - Rs. - 12
खबरों वाले शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Wipro
अमेरिकी कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से 4174 Cr का ऑर्डर मिला
कुछ प्रोडक्ट्स की managed सर्विसेज और इंडस्ट्री सॉल्यूशन के लिए ऑर्डर मिला
5 साल की अवधि के लिए ऑर्डर मिला
Rail Vikas Nigam
कंपनी को NTPC से सिविल वर्क के लिए 495 Cr का ऑर्डर मिला
Barrage कॉम्प्लेक्स के बेचे सिविल वर्क के लिए ऑर्डर मिला
Rammam हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का भी काम शामिल
कंपनी 66 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
Bajaj Finance
सब्सिडियरी Bajaj Housing Finance के बोर्ड से IPO के लिए मंजूरी मिली
IPO में फ्रेश इशू और OFS के जरिये 4000 Cr जुटाए जाएंगे
आज बजाज फाइनेंस के बोर्ड बैठक में Bajaj Housing Finance के IPO में हिस्सा लेने पर विचार होगा
Hero Motocorp
एसोसिएट कंपनी Ather Energy में अतिरिक्त 2.2% हिस्सा खरीदेगी
कंपनी अतिरिक्त 2.2% हिस्सा 124 Cr में खरीदेगी
ICICI Bank/ ICICI Sec
SEBI ने एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर जारी किया
ICICI Securities की डीलिस्टिंग अरेंजमेंट पर लेटर जारी किया
I-Sec की डीलिस्टिंग के पक्ष में वोट करने की अपील पर जारी
ICICI Bank द्वारा शेयरधारकों को डीमर्जर के पक्ष में वोट करने की अपील का आरोप
Union Bank of India
11 जून को बोर्ड की बैठक होगी
राइट इश्यू, /QIP/Preferential allotment जारी कर फंड जुटाने पर विचार
Can Fin Homes
बोर्ड से QIP/प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट/राइट इश्यू के जरिए `1000 Cr जुटाने को मंजूरी
बोर्ड on-shore / off-shore debt instruments के जरिए `4000 Cr जारी कर फंड जुटाएगी
18 जुलाई 2024 डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय
PB Fintech
चेयरपर्सन & CEO यशीष दहिया को SEBI से show cause नोटिस जारी
YKNP मार्केटिंग मैनेजमेंट में 17 Cr के निवेश पर नोटिस जारी हुआ
PB Fintech FZ-LLC ने YKNP में 26.72% हिस्सेदारी के लिए निवेश किया था
नोटिस से कंपनी के संचालन पर कोई असर नहीं
कंपनी नोटिस पर कानूनी सलाह लेकर सही कदम उठाएगी
United Breweries
महाराष्ट्र मार्केट में नया ब्रांड ‘Queenfisher Premium Lager Beer लॉन्च किया
‘Lager Beer Mild’ सेगमेंट कैटेगरी के तहत लॉन्च किया
IRB Infrastructure Developers
मई में कुल टोल आय 30.26% (YoY) बढ़कर 535.5 Cr हुई
08:09 AM IST