BPCL, HDFC Bank, HUL, Coforge, HUDCO के आएंगे Q3 Results, खबरों के चलते इन शेयरों में रहेगा एक्शन
Stocks in News: आज के ट्रेडिंग सेशन के लिए खबरों वाले शेयरों की लिस्ट आ गई है. तीसरी तिमाही के नतीजों के अलावा, बिजनेस अनाउंसमेंट, खबर और ब्लॉक डील वगैरह के चलते कई शेयरों पर फोकस रहेगा. बाजार में आज कहां एक्शन दिखेगा, इसकी डीटेल नीचे चेक कर सकते हैं.
)
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंकों की तेजी पर था. वहीं प्री-ओपन में बढ़त के साथ ओपनिंग के संकेत मिल रहे थे. इस बीच आज के ट्रेडिंग सेशन के लिए खबरों वाले शेयरों की लिस्ट आ गई है. तीसरी तिमाही के नतीजों के अलावा, बिजनेस अनाउंसमेंट, खबर और ब्लॉक डील वगैरह के चलते कई शेयरों पर फोकस रहेगा. बाजार में आज कहां एक्शन दिखेगा, इसकी डीटेल नीचे चेक कर सकते हैं.
इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे
NIFTY- BPCL (post-market), HDFC Bank (variable), HUL (11am -1 pm)
FNO- Coforge (variable), HUDCO (2-3:30 Pm), Persistent Sys (post-market), Pidilite Ind (variable), Polycab India (variable), Tata Comm (post-market)
आज के इवेंट
Kaynes Tech: Board meet to consider fundraise
Ex-Date
Havells India: Interim Dividend of Rs. 4
RBI Governor Sanjay Malhotra to convene first pre-policy meet with industry leaders Cabinet meeting at 10.30AM
India Vs England 1st T20i at 7pm (Kolkata)
Global:
Europe- ECB president Christine Lagarde to speak at Davos
FYI: Vodafone Idea shortlisted for short term ASM
FYI: Change in price band of Mishtann Foods Ltd from 5% to 2%
Primary Market Update
Denta Water and Infra Solutions- IPO to Open
Period: 22nd Jan - 24th Jan
Price Band: 279 – 294
Lot Size: 50 Shares
Issue Size: 220.50cr, Entire is fresh issue
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
Neuland Laboratories
बोर्ड से `कुल 342 Cr के दो Capex को मंजूरी
तेलंगाना में क्षमता 0.5 KL से बढ़ाकर 6.37 KL करने को मंजूरी
क्षमता विस्तार पर `254 Cr का निवेश करेगी
तेलंगाना यूनिट-3 में अतिरिक्त 52 KL क्षमता विस्तार पर `88 Cr का निवेश
Capex को कर्ज और internal accrural के ज़रिये पूरा करेगी
Wendt (India)
प्रमोटर Wendt GmbH कंपनी में अपना पूरा 37.5% हिस्सा विनिवेश करेगी
31 दिसंबर को कंपनी को सूचित किया था
सेकेंडरी मार्किट के ज़रिये विनिवेश करेगी
विनिवेश के चलते कंपनी ने Wendt GmbH के साथ Trademark Assignment करार किया
40 देशों में “Wendt” ब्रांड और ट्रेडमार्क्स के पूरा अधिग्रहण के लिए करार
34 करोड़ में ट्रेडमार्क खऱीदेगी
Oberoi Realty
COGENCIS के हवाले से खबर
ठाणे में मॉल, इंटरनेशनल स्कूल शुरू करने की योजना
बोरीवली, गोरेगाव, ठाणे प्रोजेक्ट की कीमत 20% बढ़ी
मौजूदा भूखंड पर 12-18 महीने में प्रोजेक्ट लॉन्च की योजना
GAIL INDIA/OIL INDIA/ ONGC
YPF के चेयरमैन Horacio Daniel Marín का DAVOS में बयान
GAIL, OIL India, ONGC Videsh के साथ MoU किया
भारतीय कंपनियों के साथ लिथियम, नए मिनरल्स के लिए करार
भारत को सालाना 10 MT LNG बिक्री का लक्ष्य
Aditya Birla Fashion and Retail (CMP: 277)
कल QIP बंद हुआ
इश्यू प्राइस `271.30/शेयर (2% Discount to CMP)
QIP इशू के ज़रिये 1,860 करोड़ जुटाए
QIP इशू 2x सब्सक्राइब हुआ
QIBs include- Aansa Holdings, SBI Lfe Insurance, Quant Funds, Bofa Sec, HDFC Life, etc
Home First Finance Company India
28 जनवरी को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ फंड जुटाने पर विचार
QIP के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
Lemon Tree Hotels
कंपनी ने Guwahati में 2 होटल के लिए लाइसेंसिंग करार किये
Lemon Tree Hotels, GS Road, Guwahati और Keys Select by Lemon Tree Hotels,
Dishpur, Guwahati.के लिए करार किया
JSW Steel (Reports)
JSW ग्रुप ने महाराष्ट्र सरकार के साथ MoU किया
राज्य में 3 लाख करोड़ के निवेश के लिए करार
महाराष्ट्र में स्टील, रिन्यूएबल एनर्जी, सीमेंट, EV बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार
World Economic Forum में किया Mou
Time Technoplast
सऊदी अरबिया में नयी फैसिलिटी शुरू करेगी
MODON Industrial Area, सऊदी अरबिया में IBC & प्लास्टिक ड्रम फैसिलिटी लगाएगी
Q22025 से प्रोडक्शन शुरू होगा
RailTel Corporation of India
Northwestern Railway से `46.79 Cr का ऑर्डर मिला
Signalling के लिए Northwestern Railway से ऑर्डर
Dhani Services
4 ज़मीन को डेवलप करने के लिए सब्सिडियरी के ज़रिये MoU किया
Gurgaon और Sonipat में ज़मीन के लिए MoU किया
चारो प्रोजेक्ट से अनुमानित आय 5770 करोड़
रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट डेवलप करने की योजना
Indiabulls Enterprises (T Group, CMP: 19, MCap: 395cr)
रियल इस्टेट प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए MoU किया
लुधियाना पंजाब में 24.5 एकड़ ग्रुप हाउसिंग कमर्शियल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए करार
प्रोजेक्ट से `3,500 cr आय का अनुमान
FY26 में रियल एस्टेट अथॉरिटी से मंज़ूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शूर करेंगे
Agro Tech Foods
CCI से Agro Tech Foods को Del Monte Foods के अधिग्रहण को मंजूरी
Promoter/Fund Action
Ajmera Realty & Infra
Q3 में इन्वेस्टर्स मुकुल महावीर अग्रवाल का नाम शेयरहोल्डर में दिखा
Q3 में कंपनी में हिस्सेदारी 1.93%
Aurum PropTech
Q3 के दौरान कंपनी में Equity Intelligence India ने 0.50% हिस्सा बढ़ाया
कंपनी में हिस्सा 3.75% हुआ
Nazara Tech
During Q3 Madhusudan Murlidhar Kela name appears with 1.28% stake
Bulk/Block Deals
Onward Technologies Ltd
BUY
PUBLIC SHAREHOLDER SUCHITA SUNIL MANOHAR BOUGHT 1,42,000 SHARES (0.6% STAKE) AT 326.59/SHARE
SIZE 5.6Cr
SELL
PUBLIC SHAREHOLDER INCRED ASSET MANAGEMENT PRIVATE LIMITED SOLD 1,81,577 SHARES (0.8% STAKE) AT 325.22/SHARE
SIZE 5.9Cr
इन कंपनियों के नतीजे आए
F&O
Icici prudential q3fy25 -weak
Gross premium 12660cr vs 10280cr, up 23% (13360 est)
Pat 325cr vs 227, up 43%( 250cr est)
Net premium income 12261cr vs 9928cr up 23%
IndiaMART InterMESH (conso) (QoQ)~Stable, Profit low due to fall in Other Income
Q3FY25 Q2FY25. %QOQ
Rev 354.3 CR VS 347.7 CR, UP 1.9%
EBITDA 138.3 CR VS 134.6 CR, UP 2.7%
Margin 39.0% VS 38.7%
PAT 121 CR VS 135.1 CR, DOWN -10.4%
Other Income 44.9 CR VS 65.5 CR, DOWN -31.5%
KEI IND Q3FY25 CONSO YOY `Crs - As per estimates
REVENUE 2467 VS 2059 +20% Est: 2417
EBITDA 241 VS 214 + 12% Est: 240
MARGIN 9.75% VS 10.4% Est: 10%
PAT 165 VS 150 + 10% Est: 177
Dalmia bharat q3fy25 yoy- below estimate
Net Profit Down 75.2% At 66 Vs 266 Cr (YoY) (est147)
Revenue Down 11.7% At 3,181 Cr Vs 3,604 Cr (YoY) (3421est)
EBITDA Down 34.4% At 511 Cr Vs 779 Cr (YoY)(est 577)
Margin At 16.1% Vs 21.6% (YoY) (est 16.9%)
Cash
CYIENT DLM Q3FY25 Conso YoY~Operationally weak
Revenue 444.0cr Vs 321.0cr, UP 38.3%
EBITDA 28.0cr Vs 29.3cr, DOWN -4%
Margin 6.3% VS 9.1%
PAT 10.90cr Vs 18.40cr, DOWN -41%
Jana Small Finance Bank Q3FY25 ~Good
NII (YOY) 593 cr Vs 548 cr UP 8%
Prov (YoY) 174 cr Vs 161 cr UP 8%
Prov (QoQ) 174 cr Vs 210 cr DOWN 17%
PAT (YOY) 111 cr Vs 135 cr DOWN 18%
GNPA (QOQ) 2.80% Vs 2.97%
NNPA (QOQ) 0.94% Vs 0.99%
TANLA PLATFORMS Q3FY25 Conso QoQ
Revenue 1000.4cr Vs 1000.7cr, DOWN 0.0%
EBITDA 163.4cr Vs 175.4cr, DOWN -7%
Margin 16.3% VS17.5%
PAT 118.50cr Vs 130.20cr, DOWN -9%
TATA TECH Q3FY25 Conso QoQ ~MIX NUMBERS Increase in other income and Finance cost
Revenue 1317.3cr Vs 1296.4cr, UP 1.6%
EBITDA 234.0 cr Vs 235.5cr, DOWN -1%
Margin 17.8% VS 18.2%
PAT 168.60cr Vs 157.40cr, UP 7%
PNB HOUSING Q3FY25 (Conso) (YoY)
NII 691 CR VS 593 CR, UP 16%
PAT 483 CR VS 338 CR, UP 36%
GNPA (QOQ) 1.19% VS 1.24%
NNPA (QOQ) 0.80% VS 0.84%
ROSSARI Q3FY25 (Conco) (YoY)~MIXED
Revenue 513cr Vs 463cr UP 10.8%
EBITDA 65.0cr Vs 62.0cr UP 5%
Margin 12.7% VS 13.4%
PAT 31.7cr Vs 34.3cr DOWN -8%
India Cements Q3FY25 Conso YoY ~Weak, company in profit due to Exceptional gain
Revenue 941 cr Vs 1113 cr DOWN 15.5%
EBITDA Loss 190 cr Vs EBITDA 46.3 cr
Margin NA VS 4.2%
PAT 117 cr Vs Loss 6.5 cr
Exceptional gain 366 Cr Vs 26cr
09:12 AM IST