बाजार खुलते ही एक्शन दिखाएंगे खबरों वाले ये स्टॉक्स, तैयार कर लें इंट्राडे के लिए लिस्ट
शेयरों के अलावा प्राइमरी मार्केट में भी हलचल रहेगी. JSW Infra और Updater Services IPO आज से खुलेंगे. Manoj Vaibhav Gems IPO का दूसरा दिन है.
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन के संकेत हैं. ग्लोबल मार्केट से न्यूट्रल संकेत मिल रहे. क्रूड में उछाल है, तो डॉलर इंडेक्स में नरमी देखने को मिल रही. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर खबरों और कॉरपोरेट एक्शन के चलते में फोकस में रहने वाले हैं. इनमें Ratnaveer Precision Engineering, Vishnu Prakash R Punglia, Sheela Foam, L&T, Pyramid Technoplast, National Peroxide, Delta Corp, LIC, CEAT, Karnataka Bank, BLUE STAR, SHREE RENUKA SUGARS, Bajaj Finance, Samhi Hotels , Zaggle Prepaid Ocean Services के शेयर शामिल हैं.
शेयरों के अलावा प्राइमरी मार्केट में भी हलचल रहेगी. JSW Infra और Updater Services IPO आज से खुलेंगे. Manoj Vaibhav Gems IPO का दूसरा दिन है. पहले दिन तक इश्यू 14 फीसदी तक भर पाया है. साथ ही मिलेजुले नतीजों के बाद MMTC का शेयर भी फोकस में रहेंगे.
Results
- Ratnaveer Precision Engineering
- Vishnu Prakash R Punglia
Strides Pharma Sciences-Board meeting to discuss CDMO Business.
Sheela Foam- Board Meeting to approve QIP Issue Price
L&T-Buyback to close (Period-18- 25 Sept, Price- 3200, No of Shares-3.12 cr, Tender Offer)
Siyaram Silk Mills-Buyback to Open (Period- 25 sept to 3rd Oct, Size- 14.9 Lakh, Price- 720, Tender Offer)
Pyramid Technoplast- 50% IPO-Anchor Lock-in to end (30 Days)
Ex-Date:
TRENDING NOW
National Peroxide- Demerger into NPL Chemicals
JSW Infrastructure IPO
आज से 27 सितंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 113-119 रुपए
इश्यू साइज : 2800 करोड़ (Fresh Issue: 2800cr)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 1260 करोड़ जुटाए
SBI Funds 6.35%, ICICI Prudential Funds 6.36%, HDFC Mutual Fund 6.35%, Government of Singapore 6.35%, Nippon India 6.35% आदि जैसे नाम
Updater Services IPO
आज से 27 सितंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 280-300 रुपए
इश्यू साइज : 640 करोड़ (OFS: 240 cr, Fresh Issue: 400cr)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 288 करोड़ जुटाए
ICICI Prudential Fund 17.36%, BNP Paribas Arbitrage Funds 19.1%, Franklin India Smaller Companies Fund 12.15%, ABSL Insurance 12.15%, Bandhan Fund 8.69%, आदि जैसे नाम
Manoj Vaibhav IPO (Day 1)
QIB NIL
NII 0.05x
Retail 0.26x
Total 0.14x
Signature global IPO
QIB 13.37x
NII 14.24x
Retail 7.17x
Total 12.5x
Sai Silks (Kalamandir) IPO
QIB 12.17x
NII 2.54x
Retail 0.91x
Total 4.47x
SJVN OFS - Closed
Retail Portion 2.4x
Non- Retail Portion-0.88x
Total 3.3x
MMTC Q1FY24 Conso YoY
Revenue 214 cr Vs 1511 cr DOWN 85.8%
EBITDA Loss 63 cr Vs EBITDA Loss 21 cr UP 3x
PAT 15 cr Vs Loss 122 cr
📢Strides Pharma Sciences, Sheela Foam, Siyaram Silk Mills और L&T समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 25, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स? जानिए यहां #StockInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StocksInFocus
Zee Business Live:… pic.twitter.com/2kYtqARavD
Delta Corp
CGST और SGST के तहत कुल `16822 करोड़ का टैक्स बकाया नोटिस मिला
DG of GST इंटेलिजेंस, हैदराबाद ने कंपनी को नोटिस भेजा
जुलाई 2017-मार्च 2022 के बीच बकाया टैक्स पर नोटिस
कंपनी को `11,139 करोड़ का टैक्स बकाया चुकाने का नोटिस
Subsidiaries को `5,683 करोड़ का टैक्स नोटिस
सब्सिडियरी टैक्स मांग (in करोड़)
Casino Deltin Denzong, Sikkim `628
Highstreet Cruises and Ent `3290
Delta Pleasure Cruise ` 1765
समय पर बकाया टैक्स नहीं चुकाने पर शो-कॉज नोटिस जारी होगा
कंपनी के लीगल कॉउंसल का कहना की टैक्स मांग अनुचित और नियमों के खिलाफ
कंपनी सभी कानूनी नियमों के तहत इस टैक्स डिमांड को चैलेंज करेगी
Life Insurance Corporation of India
CGST और SGST के तहत कुल `290 करोड़ का टैक्स बकाया का नोटिस मिला
बिहार के एडिशनल सेल टैक्स कमिश्नर से नोटिस मिला
GST के मद में ~166.75 Cr, ब्याज 107 Cr और ~16.67 Cr जुर्माना शामिल है
कंपनी GST अपीलेट ट्रिब्यूनल में अपील फाइल करेगी
CEAT
कंपनी को GST डिमांड का नोटिस मिला
GST विभाग ने ~107 करोड़ के डिमांड के साथ 107 करोड़ के जुर्माने के लिए भी आदेश हुआ था
जुर्माना टायर के साथ tube और flap की सप्लाई के लिए Show Cause Notice के मामले में लगाया गया है
कंपनी इस नोटिस को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दे चुकी है
कंपनी मामले की समीक्षा में है, आदेश के खिलाफ कदम उठाएगी
Karnataka Bank
बोर्ड से प्रेफरेंशियल/राइट्स इश्यू/QIP या के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी मिली
कुल 1500 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी मिली
प्रेफरेंशियल इश्यू द्वारा 800 करोड़ जुटाए
3.34 करोड़ शेयर जारी कर 800 करोड़ जुटाए
HDFC लाइफ, बजाज आलियांज, Quant Mutual Fund, Bharti AXA लाइफ को शेयर जारी किये
Note- this 800cr is out of the 1500 crore
BLUE STAR (CMP: 894.3)
कंपनी करीब 1.30 करोड़ शेयर्स को 41 QIBs को 770/शेयर के इश्यू प्राइस अलॉट करेगी
कंपनी की 1000 करोड़ जुटाने की योजना है
5 प्रमुख अलॉटीज जिन्हें कुल इश्यू साइज का 5% से अधिक अलॉटमेंट किया गया
Norges Bank: 12.50%
SBI लार्ज एंड मिडकैप: 12.16%
Fidelity Funds: 9.49%
ABU DHABI Investment Authority: 7%
HDFC ट्रस्ट कंपनी: 6.87%
QIBs: Qualified Institutional Buyers
Edelweiss Financial Services
Nuvama Wealth Management 26 सितंबर 2023 को BSE और NSE पर लिस्ट होगी
Bajaj Finance
5 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में प्रेफरेंशियल इश्यू, QIP या अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार
SHREE RENUKA SUGARS
बोर्ड ने अनामिका शुगर मिल्स के 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी
235.5 करोड़ में पूरी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी
अधिग्रहण के बाद अनामिका शुगर कंपनी की सब्सिडियरी हो जाएगी
Bulk Deals
Cholamandalam Financial Holdings
Seller
Ambadi Enterprises (Promoter) sold 10.58 lakh shares (0.56%) at Rs 1151.02 per share
Ambadi Enterprises sold its full stake of 0.56%
Size sold: 121.80 Cr
Bought
Nomura India Investment Fund bought 14.51 lakh shares (0.77%) at Rs 1145.3 per share
Size Bought: 166.18 Cr
Samhi Hotels (Mcap: 1094 Cr, price: 143)
Morgan Stanley sold 64.67 lakh shares at Rs 136.74 per share
Size Sold: 88.43 Cr
SI Investments Broking sold 15 lakh shares at Rs 136.04 per share
Size Sold: 20.4 Cr
Buyer
BOFA Securities bought 45.86 lakh shares at Rs 139.37 per share
Size Bought: 66.53 Cr
Zaggle Prepaid Ocean Services
Seller
Goldman Sachs Investments Mauritius Sold 6.1 lakh shares at Rs 165.39 per share
Size Sold:10.09 Cr
Buyer
ACM Global Fund VCC bought 8 lakh shares at Rs 164.83 per share
Size Bought: 13.86 Cr
Valuequest Investment Advisors Pvt ltd bought 33.03 lakh shares at Rs 165.96 per share
Size Bought: 54.81 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:51 AM IST