Stocks in News: आज IDBI Bank, RVNL, धानुका एग्रीटेक जैसे स्टॉक्स में कमाई के मौके
Stocks in News: आज खबरों और ट्रिगर्स के दम पर आईडीबीआई बैंक, रेल विकास निगम, धानुका एग्रीटेक, सुप्रीम पेट्रो और फोर्स मोटर्स जैसे स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा. यहां आप कमाई के मौके बना सकते हैं.
Stocks in News: दिसंबर जॉब रिपोर्ट आने से पहले अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई. वहां बेरोजगारी दर 3.7 फीसदी रहने का अनुमान है. डाओ जोन्स में 340 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. टेक स्टॉक्स पर दबाब बना हुआ है. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.
Dhanuka Agritech में बायबैक बंद
RSWM में आज राइट इश्यू बंद होने वाला है. इश्यू प्राइस 100 रुपए का है. इसका शेयर 187 रुपए पर है. Dhanuka Agritech में बायबैक आज से बंद हो जाएगा. Pioneer Distilleries में आज से ट्रेडिंग सस्पेंड हो रही है. Supreme Petro में शेयर विभाजन के लिए आज एक्स-डेट है.
📍आज RSWM, Dhanuka Agritech और IDBI BANK समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @ArmanNahar #StockMarket
📺👉 https://t.co/7yeKdU8wdt pic.twitter.com/rXER78EVbY
RVNL, IDBI Bank पर रखें नजर
खबरों की बात करें तो RVNL पर नजर रखें. इसकी ज्वाइंट वेंचर को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 166 करोड़ का LoA जारी किया गया है. Apollo माइक्रो सिस्टम्स की 21 जनवरी को बोर्ड बैठक होगी. इसमें शेयर विभाजन पर फैसला लिया जाएगा. IDBI Bank को लेकर अपडेट है कि विनिवेश के बाद सरकारी होल्डिंग को पब्लिक होल्डिंग में बदलने के लिए इसे SEBI से मंजूरी मिल चुकी है.
खबरों वाले शेयर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा Force Motors, Pokarna जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. पोकरना के लिए अमेरिका से अच्छी खबर है. फोर्स मोटर्स की बात करें दिसंबर महीने में कुल घरेलू बिक्री में 12.3 फीसदी की तेजी रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:21 AM IST