बाजार खुलते ही चमकेंगे ये शेयर! खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन, पहले चेक कर लें लिस्ट

इन शेयरों में ट्रेडर्स की दमदार कमाई हो सकती है. खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार खुलने के बाद इन शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है.
बाजार खुलते ही चमकेंगे ये शेयर! खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन, पहले चेक कर लें लिस्ट

शेयर बाजार में दांव लगाने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स होने चाहिए, जो दमदार रिटर्न दिलाएं. लेकिन अगर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदारी करनी है तो आज की लिस्ट तैयार है. इस लिस्ट में इंट्राडे स्टॉक्स को शामिल किया गया है, जो दमदार रिटर्न दिला सकते हैं. इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. ये शेयर इंट्राडे में दमदार रिटर्न दिला सकते हैं.

बाजार खुलते ही ये शेयर दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में ट्रेडर्स की दमदार कमाई हो सकती है. खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार खुलने के बाद इन शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है.

शेयर बाजार में कहां बनेगा पैसा?

Add Zee Business as a Preferred Source

1 IT Stocks in focus

आज से रिजल्ट सीजन की शुरवात
बाजार बंद होने के बाद TCS और Tata Elxsi पेश करेंगे नतीजे

2. Prestige Estates Projects

Q2 में बिक्री 50% बढ़कर ~6017 Cr (YoY)
सेल्स वॉल्यूम 47% बढ़कर 4.42 मिलियन sq.ft
Q2 कलेक्शन 54% बढ़कर ~4213 Cr (YoY)

3. Infoedge Q2Update)

Standalone billing 12% बढ़कर 729cr हुए
Recruitment solution बिलुंग वैल्यू 11% से बढ़कर 545cr हुए
99 Acres बिलिंग वैल्यू 14% बढ़कर 122.4cr हुए
Other segment बिलिंग वैल्यू 21% बढ़कर 61.6cr हुए

4. Container Corporation

Q2 में वॉल्यूम 10.54% बढ़कर 14.41 Lk TEUs (YoY)
TEUs: Twenty-Foot Equivalent Unit
+++
Senco Gold
Q2 में कुल रेवेन्यू 6.5% बढ़ा (YoY)
Q2 में Same-Store Sales Growth 7.5% रही
FY26 के लिए 18-20% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद

5. Sun Pharma/Dr. Reddy's /Lupin/ Cipla/ Aurobindo Pharma

व्हाइट हाउस ने जेनेरिक दावों पर टैरिफ लगाने की योजना रद्द की
++
Lupin
Florida में फार्मा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने की योजना
प्लांट के लिए 2220 Cr का अनुमानित निवेश
प्लांट में 25 क्रिटिकल रेस्पिरेटरी मेडिसिन्स का उत्पादन होगा

6. Saatvik Green Energy ~ Great Results

Revenue UP 3.7x, PAT UP 5.6x
EBITDA UP 5.5x
Margin 19.3% VS 13.2%

7. Escorts Kubota

हरियाणा में मौजूदा Agriculture and Construction equipment प्लांट्स पर निवेश करेगी
2031 तक प्लांट्स पर कंपनी ~2000 Cr निवेश करेगी
+++
Eicher Motors
VECV Volvo Group की 12-speed automated manual transmission बनाएगी
India और कुछ Asia- Oceania मार्किट केलिए बनाएगी
मध्य प्रदेश में 544 Crore के ग्रीनफ़ील्ड कैपेक्स करेगी

8. GMDC in focus

सरकार रेयर एअर्थ मैग्नेट्स के लिए जल्द 7,350 करोड़ का प्लान एलान कर सकती
शुरवात में सालाना 6,000 टन के क्षमता प्रोडक्शन का लक्ष्य
स्कीम 7 साल के लिए हो सकती है

9. EFC (I) Ltd

Sunil Singhania’s fund Abakkus Diversified Alpha Fund bought 3.5 lakh shares (0.35%) at price 296.1/share

10. IIFL Finance

Girish Kousgi 5 साल के लिए सब्सिडियरी IIFL Home Finance के MD&CEO नियुक्त

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

RECOMMENDED

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6