डबल का तो पता नहीं... लेकिन ब्रोकरेज ने कहा है 38% तक की कमाई करा सकता है ये शेयर, जान लीजिए क्यों?
Ventura का कहना है कि कंपनी की कारोबारी स्थिति मजबूत है और उसका फोकस फ्लेवर व फ्रैग्रेंस केमिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग पर बना हुआ है. Privi Speciality की खास बात यह है कि इसके ग्राहक दुनिया की नामचीन FMCG कंपनियां हैं और इसका बड़ा हिस्सा निर्यात पर आधारित है.
)
05:04 PM IST
ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities ने Privi Speciality Chemicals के शेयर पर भरोसा जताते हुए इसे 'बाय' रेटिंग दी है. फर्म का मानना है कि आने वाले महीनों में यह शेयर निवेशकों को 38.85% तक का रिटर्न दे सकता है. Ventura ने Privi का टारगेट प्राइस ₹3,253 तय किया है, जबकि शेयर का मौजूदा बाजार भाव (CMP) ₹2,350 के आसपास चल रहा है.
ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा?
Ventura का कहना है कि कंपनी की कारोबारी स्थिति मजबूत है और उसका फोकस फ्लेवर व फ्रैग्रेंस केमिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग पर बना हुआ है. Privi Speciality की खास बात यह है कि इसके ग्राहक दुनिया की नामचीन FMCG कंपनियां हैं और इसका बड़ा हिस्सा निर्यात पर आधारित है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत मांग और घरेलू विस्तार योजनाएं कंपनी के राजस्व और मुनाफे में इजाफा कर सकती हैं.
ब्रोकरेज के अनुसार, कच्चे माल की लागत स्थिर रहने और उत्पादन दक्षता बढ़ने से Privi के ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी में विस्तार किया है, जिससे आगामी तिमाहियों में राजस्व में बड़ा उछाल संभव है. फर्म ने यह भी बताया कि कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है और उसे अगले कुछ वर्षों तक लगातार ऑर्डर मिलते रहने की उम्मीद है. इसके चलते निवेशकों को मिड टर्म यानी 6 से 12 महीने के अंदर अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट है ये शेयर
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
हालांकि ब्रोकरेज ने कुछ जोखिमों की ओर भी ध्यान दिलाया है. इनमें कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता, वैश्विक मांग में गिरावट, मुद्रा विनिमय दरों में बदलाव और पर्यावरणीय नियमों में सख्ती जैसे फैक्टर शामिल हैं. इन सब के बावजूद Ventura को भरोसा है कि Privi Speciality Chemicals अपने कारोबार को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकती है. कुल मिलाकर, Privi Speciality Chemicals उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो लॉन्ग टर्म के लिए संभावित मजबूत रिटर्न की तलाश कर रहे हैं. हालांकि, निवेश से पहले खुद का रिसर्च करना हमेशा जरूरी होता है.
05:04 PM IST