5 साल में 219% रिटर्न देने वाला शेयर बना एक्सपर्ट की पसंद, आगे पैकेजिंग स्टॉक में और कितनी होगी कमाई
Stock to Buy: एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, नोट कर लें Target
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, नोट कर लें Target
Stock to Buy: शेयर बाजार में अगर पैसा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को शामिल कर सकते हैं, जहां बंपर रिटर्न या कमाई की संभावनाएं हो. अच्छे स्टॉक या शेयर की तलाश के लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनी का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए TCPL Packaging को चुना है. इस शेय में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 23, 2023
आज TCPL Packaging को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...
📽️📷Zee Business LIVE- https://t.co/DMviM38t4n#sandeepjain #anilsinghvi #zeebusiness pic.twitter.com/EGJq1XhvFh
TCPL Packaging - Buy
- CMP - 1405
- Target Price - 1630/1650
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने कहा कि वो चौथी बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. कंपनी के पास 1600 से ज्यादा की संख्या में कर्मचारी हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि सिगरेट के डब्बों की पैकेजिंग में इस कंपनी का बहुत बड़ा मार्केट शेयर है. एक्सपर्ट ने बताया कि देश की चारों दिशाओं में इस कंपनी के प्लांट्स हैं.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: Lupin, Infosys, TCS, Tech Mahindra समेत इन शेयरों में खरीदें या बेचें? Global Brokerage दे रहे हैं ये टारगेट
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के फंडामेंटल काफी बढ़िया हैं. ये स्टॉक 12 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. 27 का रिटर्न ऑन इक्विटी है. इसके अलावा 1.5 फीसदी के आसपास डिविडेंड यील्ड है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 42 फीसदी रही है. सेल्स की ग्रोथ 17-18 फीसदी रही है.
इसके अलावा तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में सुधार देखने को मिला है. मार्च 2022 में कंपनी ने 19 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था जबकि मार्च 2023 में कंपनी ने 28 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 5 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:30 PM IST