Birla Group Stock पर बुलिश हुए एक्सपर्ट; कहा- 6 महीने में छुएगा ₹2190 का लेवल
Stock to Buy: बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट हर दिन किसी ना किसी शेयर पर खरीदारी की राय देते हैं. बाजार से पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी (Buy Call) कर सकते हैं. ये शेयर निवेशकों को समयानुसार मुनाफा दिला सकता है.
बाजार में खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
बाजार में खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
Stock to Buy: शेयर बाजार से पैसा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को रखने की जरूरत है, जहां निवेशकों को दमदार मुनाफा मिल सके. इसके लिए छोटे या बड़े निवेशक मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने मार्केट में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट हर दिन किसी ना किसी शेयर पर खरीदारी की राय देते हैं. बाजार से पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी (Buy Call) कर सकते हैं. ये शेयर निवेशकों को समयानुसार मुनाफा दिला सकता है.
मार्केट एक्सपर्ट Sandeep Jain का स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Vindhya Telelinks को खरीदारी के लिए चुना है. इस शेयर में निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस शेयर को दूसरी बार खरीदारी के लिए दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि मौजूदा समय में ये शेयर अपने ऊपर के लेवल 2285 से करेक्ट होकर अभी 1927 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 10, 2023
आज Vindhya Telelinks को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/0dJq2ub0xX
Vindhya Telelinks - Buy
- CMP - 1930
- Target Price - 2150/2190
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक Birla Group की कंपनी है. कंपनी की रेटिंग्स बढ़िया हैं. इसके अलावा कंपनी को हाल ही में यूपी की एक सरकारी कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की ऑर्डर बुक 7000-8000 करोड़ रुपए की है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1986 से काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 12 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा कंपनी पर कर्ज है. कंपनी की सेल्स की ग्रोथ 16 फीसदी की रही है. तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च 2022 में कंपनी ने 56 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और मार्च 2023 में कंपनी ने 101 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी की इक्विटी 12 करोड़ की है. इसके अलावा कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 11.5 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:42 PM IST