निवेशकों की बल्ले-बल्ले कराएगा ये शेयर! कीमत ₹100 से भी कम, तगड़ी कमाई के लिए नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की राय मं इस शेयर में बंपर रिटर्न (Return) के लिए दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने इस शेयर में 4-6 महीने के लिए दांव लगाने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाना है और मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को रखना जरूरी है, जो बंपर रिटर्न दिला सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज की मदद लेकर पैसा लगाया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की राय मं इस शेयर में बंपर रिटर्न (Return) के लिए दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने इस शेयर में 4-6 महीने के लिए दांव लगाने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए KMC Hospitals को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट ने जिस स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है, उसका शेयर प्राइस 100 रुपए से भी कम है. एक्सपर्ट ने कहा कि अभी इस स्टॉक को गिरावट आने पर खरीदा जा सकता है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2023
आज KMC Hospitals को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/djJ7idJJcc
KMC Hospitals - Buy
- CMP - 68
- Target Price - 75/81
- Duration - 4-6 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी 1982 से काम कर रही है. पहले ये कंपनी प्राइवेट लिमिटेड थी और बाद में पब्लिक लिमिटेड में शिफ्ट हो गई. कंपनी 27 बेड की मल्टी स्पेशियलिटी फैसिलिटी देती है. इसके अलावा ये कंपनी इंटरनेशनल मरीजों को भी सर्विस देती है. कंपनी का मार्केट कैप 1000-1100 करोड़ रुपए है.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: दिग्गज निवेशक रामदेव अग्रवाल ने कहा - अभी बाजार में शॉपिंग का सही समय, निफ्टी छुएगा 40000 का लेवल
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 27 फीसदी है. कंपनी पर हल्के से कर्ज है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 32 फीसदी के आसपास रही है और सेल्स की ग्रोथ 17-18 फीसदी रही है. तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च 2022 में कंपनी ने 4 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जबकि मार्च 2023 में कंपनी ने 7.25 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:37 PM IST