सालभर में ₹57 से ₹112 के लेवल पर पहुंचा ये शेयर; एक्सपर्ट ने कहा- 6 महीने में देगा 16% का रिटर्न
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की माने तो इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन यानी मंगलवार को शेयर बाजार ने नए रिकॉर्ड स्तर (New Record Level) के साथ शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिली. शेयर बाजार में करेक्शन का फायदा उठाना है तो मार्केट एक्सपर्ट (Market Expert) की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की माने तो इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. निवेशक (Investros Stock Call) इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Sandeep Jain का फेवरेट शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने Grauer & Weil को खरीदारी के लिए चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की नजरों इस शेयर में निवेशकों की बेहतरीन कमाई हो सकती है. यहां लॉन्ग टर्म के लिहाज से भी दांव लगा सकते हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2023
आज Grauer & Weil को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy #Investment #JainSaabKeGems pic.twitter.com/XVp4vK4hWx
Grauer & Weil - Buy
- CMP - 110.14
- Target Price - 125/130
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले भी इस स्टॉक को कई बार खरीदारी के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर 124 रुपए का अपना High बना चुका है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर बीते कई दिनों से लगातार बढ़िया ग्रोथ कर रहा है. इसलिए उन्होंने खरीदारी के लिए इस शेयर को चुना है.
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी सरफेस फिनिशिंग और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स का काम करती है. इस कंपनी को काम करते हुए 60 साल से ज्यादा का समय हो गया है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की रेटिंग्स बढ़िया है और कंपनी के फंडामेंटल्स भी जबरदस्त हैं.
कैसे हैं कंपनी के Fundamentals?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के ऊपर 24 करोड़ रुपए का ही कर्ज है. इसके अलावा कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. बीते 3 साल से सेल्स की ग्रोथ 17 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 18 फीसदी रही है. कंपनी की वैल्यूएशन 2400 करोड़ रुपए की है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो ये शेयर कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.5 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को बढ़िया रिटर्न के लिए खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:03 AM IST