6 महीने में ये शेयर दिलाएगा तगड़ा मुनाफा! Expert की बना पसंद, बीते 1 साल में दिया 100% से ज्यादा का Return
Stock to Buy: निवेशकों की बेहतरीन कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक दमदार शेयर को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए हर दिन किसी ना किसी स्टॉक को चुनते हैं और वहां पैसा लगाने की सलाह देते हैं.
Stock Market में पैसा लगाने का मौका!
Stock Market में पैसा लगाने का मौका!
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा बनाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर को रखने की जरूरत है, जहां निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म (Short to Long Term) के लिए पैसा लगा सकें. निवेशकों की बेहतरीन कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक दमदार शेयर को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए हर दिन किसी ना किसी स्टॉक को चुनते हैं और वहां पैसा लगाने की सलाह देते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों को रख सकते हैं, जो निवेशकों की मोटी कमाई करा सकते हैं.
Sandeep Jain ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Action Construction को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म (Short to Long Term) के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो चौथी बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि साल 2021 में इस शेयर को खरीदारी के लिए दिया था और उस समय इस शेयर का भाव 166-168 रुपए के आसपास था. ़
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2023
आज Action Construction को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_#StockMarket #StocksToBuy #Investment
Zee Business LIVE- https://t.co/knd6U246PK pic.twitter.com/X0Mm00zAaE
Action Construction - Buy
- CMP - 480
- Target Price - 540/560
- Duration - 4-6 महीने
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में कर्ज को भी कम किया है. इसके अलावा कंपनी ने मार्जिन्स को भी बढ़ाया है. इसके अलावा एक्सपर्ट की राय मे इस कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Tata Technologies IPO: 19 साल बाद मिलेगा Tata Group के IPO में पैसा लगाने का मौका, SEBI ने दी मंजूरी
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स काफी स्ट्रॉन्ग है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है. पिछले 3 साल के प्रॉफिट की ग्रोथ 49 फीसदी है. सेल्स की ग्रोथ 23 फीसदी के आसपास है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 10 फीसदी के आसपास है. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:56 AM IST