ये Smallcap Stock दिलाएगा तगड़ा रिटर्न! बाजार की तेजी का मिलेगा फायदा, नोट करें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन दिन तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी का फायदा उठाना है तो पोर्टफोलियो में इस तरह के शेयर को रखने की जरूरत है, जो आने वाले समय में मोटी कमाई करा सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. ये शेयर बाजार की तेजी का फायदा दिला सकता है और रिटेल इन्वेस्टर की कमाई करा सकता है.
इस शेयर में पैसा लगाने की दी सलाह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Prudent Corporate को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी B2B और B2C दोनों ही कैटेगरी के लिए काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित है. ये कंपनी म्यूचुअल फंड, स्टॉक्स पोर्टफोलियो जैसे अलग-अलग सेक्टर के लिए काम करती है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2023
आज Prudent Corporate को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_#StockMarket
WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/FxrKtIRjtS
Prudent Corporate - Buy
CMP - 1337
Target Price - 1450/1490
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी ने बेहतरीन तिमाही नतीजे पेश किए और स्टॉक में हल्का सा करेक्शन भी देखने को मिला है. ये कंपनी 2000 से काम कर रही है. ये कंपनी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर में दूसरी सबसे तेज ग्रोथ दिखाने वाली कंपनी है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर निवेशकों के लिए बेहतरीन रिटर्न दिलाने वाला हो सकता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 40 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 62 फीसदी रही है. इसके अलावा पिछले 2 साल में सेल्स की ग्रोथ 38 फीसदी रही है. तिमाही नतीजों की बात करें तो 28 करोड़ के मुनाफे के सामने 30 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया.
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी में प्रमोटर्स की स्ट्रॉन्ग शेयरहोल्डिंग्स हैं और इसके बाद भी घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 20 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये स्टॉक आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला है और इस शेयर को मार्केट की तेजी का फायदा मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:56 AM IST