आ गई गर्मी, पोर्टफोलियो में रखें BSE Sensex पर लिस्टेड कंपनी का Stock, चढ़ते पारे के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
Stock to BUY: Macquarie का मानना है कि NTPC के विस्तार और बढ़ती पावर डिमांड को देखते हुए अगले कुछ सालों में कंपनी के स्टॉक में और मजबूती देखने को मिलेगी.
)
Stock to BUY: BSE Sensex पर लिस्टेड और पावर जेनरेशन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी NTPC Limited को लेकर Macquarie ने 'BUY' रेटिंग बनाए रखी है और 475 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जिससे मौजूदा स्तर से 29% तक का अपसाइड रिटर्न मिल सकता है. शेयर आज सोमवार को 4% से ज्यादा की तेजी लेकर 367 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. जुलाई के अंत में होने वाली एनालिस्ट मीट के बाद और भी नए ट्रिगर्स सामने आ सकते हैं, जो स्टॉक के लिए और मजबूती ला सकते हैं.
बढ़ती पावर डिमांड से NTPC को फायदा
ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में मौसमी बिजली मांग बढ़ने से NTPC को सीधा लाभ मिलने की संभावना है. वार्षिक आधार पर पावर डिमांड में 7% की वृद्धि देखी जा रही है. HSBC के अनुसार, गर्मियों में बिजली की पीक डिमांड 270 GW से अधिक जा सकती है, जिससे NTPC के राजस्व में बढ़ोतरी हो सकती है.
NTPC को उसके थर्मल और न्यूक्लियर सेगमेंट में कॉस्ट-प्लस रेवेन्यू मॉडल से फायदा मिलता है. कंपनी अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है, खासकर न्यूक्लियर और हाइड्रोजन एनर्जी में निवेश कर रही है. वित्त वर्ष 2026-27 तक NTPC की 7.2 GW की नई थर्मल क्षमता जुड़ने की उम्मीद है, जिससे इसकी उत्पादन क्षमता और बढ़ेगी.
NTPC की मौजूदा क्षमता (Vertical-wise breakdown)
NTPC Vertical | वर्तमान क्षमता (GW) |
थर्मल | 17.6 GW |
हाइड्रो | 2.2 GW |
रिन्यूएबल | 10.3 GW |
TRENDING NOW
Macquarie का मानना है कि NTPC के विस्तार और बढ़ती पावर डिमांड को देखते हुए अगले कुछ सालों में कंपनी के स्टॉक में और मजबूती देखने को मिलेगी.
05:16 PM IST