नई डील के बाद दौड़ने को तैयार ये केमिकल स्टॉक, बोकरेज ने कहा- खरीदें; दिखा सकता है 26% अपसाइड
Stock to Buy: अधिग्रहण डील का असर पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर पर दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में ही शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) स्टॉक पर बुलिश है.
Jefferies Bullish on PI Industries
Jefferies Bullish on PI Industries
Stock to Buy: पेस्टीसाइड एंड एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी PI Industries के स्टॉक में गुरुवार (27 जून) को तगड़ा एक्शन है. कंपनी बोर्ड ने UK की Plant Health Care Plc के अधिग्रहण को मंजूरी दी. यह अधिग्रहण Q2FY25 में पूरा होने की उम्मीद है. इस खबर का असर पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर पर दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में ही शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. इस कॉरपोरेट अपडेट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) स्टॉक पर बुलिश है.
PI Industries: ₹4750 है अगला टारगेट
जेफरीज ने पीआई इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4750 रखा है. 26 जून 2024 को भाव 3776 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 26 फीसदी उछल सकता है.
जेफरीज का कहना है कि कंपनी ने छोटा लेकिन अच्छा बायोलॉजिक्स अधिग्रहण का फैसला किया है. अधिग्रहण से 626 करोड़ की अतिरिक्त आय का अनुमान है. डील वैल्यूएशन आकर्षक (3.8x sales-FY23) है. कारोबार का प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट करने से मुनाफे में बढ़त की उम्मीद है. इस डील से कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मज़बूत होगा. अभी बायोलॉजिक्स सेगमेंट में कंपनी के पास 8 प्रोडक्ट्स हैं. FY24 में बायोलॉजिक्स सेगमेंट का कंपनी की आय में 29% हिस्सा रहा. बायोलॉजिक्स सेगमेंट 13% की CAGR से बढ़ रहा है. 2028 तक यह 18 अरब डॉलर तक हो जाएगा.
PI Industries करेगी Plant Health का अधिग्रहण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PI Industries बोर्ड ने UK की Plant Health Care Plc के अधिग्रहण को मंजूरी दी है. यह अधिग्रहण 346 करोड़ रुपये में होगा. कोर्ट से मंजूर स्कीम के तहत सब्सिडियरी के जरिये अधिग्रहण करेगी. Q2FY25 में अधिग्रहण पूरा होने की उम्मीद है.
Plant Health Care एग्रीकल्चर बायोलॉजिकल इनपुट्स कारोबार से जुड़ी कंपनी है. US, Brazil, Mexico समेत कई देश में कंपनी का कारोबार है. कंपनी के पास Peptide based biological products के पेटेंटेड प्रोडक्ट हैं. कंपनी का प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल फसल की यील्ड और क्वालिटी सुधार के लिए होता हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:23 AM IST