स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
एक्सपर्ट ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. इसी के साथ बढ़िया अपसाइड टारगेट भी दिया है. ये शेयर निवेशक अपनी रडार पर रख सकते हैं. इस शेयर को बताए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है.
)
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में तेजी का माहौल दिखा. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट की माने तो इस शेयर मोटे रिटर्न के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. ये शेयर मार्केट एक्सपर्ट की रडार पर है. एक्सपर्ट ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. इसी के साथ बढ़िया अपसाइड टारगेट भी दिया है. ये शेयर निवेशक अपनी रडार पर रख सकते हैं. इस शेयर को बताए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Interarch Building को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 1900 रुपए के भाव तक का लेवल छुआ था और अब करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट में काफी करेक्शन है. मिड और स्मॉलकैप टूट रहे हैं तो ऐसे में ये स्टॉक्स भी लगातार टूट रहे हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2025
आज Interarch Building को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... #sandeepjain #anilsinghvi #zeebusiness @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/FWcYTrw9bP
Interarch Building - Buy
TRENDING NOW
CMP - 1411
Target Price - 1730/1750
क्या करती है कंपनी?
ये कंपनी प्री इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स बनाती है. इस कंपनी ने रेजिडेंशियल, इंफ्रा, कमर्शियल, नॉन कमर्शियल सेक्टर में बड़ा काम किया है. ये कंपनी हैवी बिल्डिंग स्ट्रक्चर भी करने पर विचार कर रही है. कंपनी के फंडामेंटल्स भी जबरदस्त हैं. ये कंपनी 1980 से काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी ने अपनी पहली फैसिलिटी ग्रेटर नोएडा में खोली थी. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 31 फीसदी है और प्रॉफिट की ग्रोथ 138 फीसदी रही है. तिमाही नतीजे भी बढ़िया हैं. दिसंबर 2023 में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2024 में 28 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स भी बढ़िया हैं. आईपीओ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:40 AM IST