₹100 से भी कम है शेयर का भाव; छू सकता है अपना High, दांव लगाने से पहले नोट कर लें TGT
Stock to Buy: पोर्टफोलियो में उन्हीं स्टॉक को जोड़ने की जरुरत है, जहां मुनाफा मिल रहा है. इसी सिलसिले में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाना है लेकिन स्टॉक को तलाश करने में दिक्कत होती है तो मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश के लिए पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक की तलाश रहती है. लेकिन पोर्टफोलियो में उन्हीं स्टॉक को जोड़ने की जरुरत है, जहां मुनाफा मिल रहा है. इसी सिलसिले में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं.
कहां करनी है खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए Indraprastha Medical में दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने साल 2020 में इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना था. उस समय ये स्टॉक 50 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 95 रुपए के लेवल को छू चुका है और इसमें करेक्शन देखने को मिला है, जिसके बाद ये शेयर 84 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 25, 2023
आज Indraprastha Medical को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...#StocksToBuy #StockMarket #SandeepKrJainTS #anilsinghvi @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_
📺LIVE - https://t.co/HYyMkJyDW3 pic.twitter.com/qdQs2kRheT
Indraprastha Medical - Buy
- CMP - 84
- Target Price - 99
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि PSU होने की वजह से इस स्टॉक को रेटिंग कम मिलती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी अपोलो दिल्ली के नाम से ज्यादा जानी जाती है. कंपनी के पास 764 बेड्स हैं और 52 स्पेशियलिटी सेंटर्स हैं. ये काफी बड़ी हॉस्पिटल चेन है.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: इन 5 कंपनियों ने Q4 नतीजों के साथ दी खुशखबरी, किया बंपर डिविडेंड का ऐलान; नोट कर लें डीटेल्स
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
1983 से कंपनी काम कर रही है. बैलेंशशीट में कर्ज काफी कम है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 34 फीसदी है और 3 फीसदी का डिविडेंड देती है कंपनी. पिछले 3 साल के प्रॉफिट की ग्रोथ 24-25 फीसदी है. इसके अलावा ये एक जीरो डेट कंपनी है. कंपनी की मार्केट कैप सिर्फ 782 करोड़ रुपए है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का मार्केट कैप साइज में छोटा है लेकिन ये कंपनी बढ़िया काम करती है.
इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51 फीसदी है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की भी हिस्सेदारी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म की अवधि के लिए दांव लगा सकते हैं. शेयर में अगर गिरावट आने पर खरीदारी कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:40 PM IST