Stock To Buy: 30% की कमाई कराएंगे ये 2 शेयर, दो अलग-अलग ब्रोकरेज ने जारी की है रिपोर्ट
Stock To Buy: मार्केट की दो मजबूत कंपनियों में दो अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों शेयर 30% तक रिटर्न दे सकते हैं. गैस और सोलर सेक्टर में इनकी मजबूत योजना और विस्तार रणनीति इन्हें आकर्षक निवेश विकल्प बनाती है.
)
03:14 PM IST
शेयर बाजार में ऐसे मौके कम ही आते हैं जब दो अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म किसी सेक्टर के दो प्रमुख खिलाड़ियों पर एक जैसा भरोसा जताएं. इस बार ऐसा ही हुआ है Mahanagar Gas और Premier Energies के साथ. इन दोनों कंपनियों को लेकर दो अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस ने पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है और निवेशकों को इसमें खरीदारी की सलाह दी है. जानिए क्या है इन दोनों कंपनियों की ताकत और निवेश का तर्क.
Mahanagar Gas Share Price Target
Mahanagar Gas लिमिटेड (MAHGL) ने हाल ही में अपने एनालिस्ट मीट में कुछ बड़े लक्ष्य और योजनाएं साझा की हैं. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अगले 2-3 वर्षों के लिए 10% से अधिक वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान जताया है. इसमें इंडस्ट्रियल और कमर्शियल (I&C)-PNG और CNG वॉल्यूम में क्रमशः 20% और 9%+ की वार्षिक वृद्धि की बात कही गई है. EV से जुड़ी प्रतिस्पर्धा के बारे में कंपनी ने साफ किया है कि CNG और EV की कस्टमर बेस में ज्यादा ओवरलैप नहीं है. आज भी एंट्री-लेवल पैसेंजर वाहनों में EV का खर्च CNG से 1.4-1.5 गुना ज्यादा है, जो आम ग्राहकों के लिए आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण है.
कंपनी का लक्ष्य FY30 तक 250 नए CNG स्टेशन जोड़ने और पुराने स्टेशनों को अपग्रेड करने का है. साथ ही 15 BEST डिपो स्टेशन अब खासतौर पर कमर्शियल वाहनों के लिए उपलब्ध होंगे. MAHGL ने 9 अरब रुपये के निवेश से 1GW बैटरी निर्माण फैक्ट्री में 40% हिस्सेदारी ली है, जो 12-14 महीनों में शुरू हो सकती है. इसके अलावा CBG और LNG सेगमेंट में भी कंपनी आगे बढ़ने की तैयारी में है.
- करेंट प्राइस (CMP): ₹1338
- टारगेट प्राइस: ₹1760
- अपसाइड संभावना: 30%
- रेटिंग: Buy
Premier Energies Share Target
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
ICICI Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Premier Energies भारत की टॉप सौर ऊर्जा कंपनियों में से एक है, जो अपनी निर्माण क्षमता को बड़े स्तर पर विस्तार दे रही है. कंपनी फिलहाल 2GW सेल और 3GW मॉड्यूल के साथ काम कर रही है, लेकिन टारगेट इसे बढ़ाकर 10GW इन्गट + 10GW वेफर + 10GW सेल + 10GW मॉड्यूल करने का है. भारत सरकार द्वारा चीनी कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंध का फायदा Premier Energies को मिल रहा है. कंपनी ने अपने अनुभव और पूंजी का उपयोग करते हुए प्रोडक्शन को सस्ता और प्रतिस्पर्धी बनाया है. इसके अलावा कंपनी बैकवर्ड इंटिग्रेशन पर भी काम कर रही है, जिससे लागत में और भी कटौती होगी.
Premier आने वाले समय में एल्यूमिनियम फ्रेम, सोलर इन्वर्टर और बैटरी निर्माण जैसे सहायक क्षेत्रों में भी कदम रखने जा रही है, जिससे उसका व्यवसाय और भी विविधतापूर्ण और स्थिर होगा. ICICI Securities ने FY27 की अनुमानित कमाई के आधार पर कंपनी को 35 गुना PE मल्टीपल पर वैल्यूएट किया है और 30% तक की संभावित तेजी का अनुमान जताया है.
- करेंट प्राइस (CMP): ₹1010
- टारगेट प्राइस: ₹1320
- अपसाइड संभावना: 30%
- रेटिंग: Buy
03:14 PM IST