ज्यादा तो नहीं... लेकिन एक्सपर्ट ने कहा है 17% तक जाएगा ये शेयर, मिड टर्म का सोच रहे तो देख लीजिए डीटेल
AGI Infra में एक्सपर्ट संदीप जैन ने मिड टर्म के लिए 17% रिटर्न की उम्मीद जताई है. कंपनी ने बीते 5 सालों में 34.7% की ग्रोथ दी है और 7 रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. मजबूत फंडामेंटल्स और पंजाब में प्रोजेक्ट्स के चलते इसमें निवेश की सलाह दी गई है.
)
01:12 PM IST
शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक नई सिफारिश आई है. जाने-माने शेयर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने मिड टर्म के लिए AGI Infra Ltd में निवेश की सलाह दी है. उनका मानना है कि यह शेयर आने वाले समय में करीब 17 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है. फिलहाल इस शेयर का भाव 871.50 रुपए है और टारगेट 1030 रुपए तय किया गया है.
क्या करती है कंपनी?
AGI Infra एक रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है जो पंजाब के प्रमुख शहरों में आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रही है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है. पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने औसतन 34.7 प्रतिशत की सालाना मुनाफे की ग्रोथ दर्ज की है, जो इसकी क्षमता और कुशल संचालन को दर्शाता है.
इसके अलावा, कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) भी शानदार रही है. बीते तीन वर्षों में AGI Infra की औसत ROE 27.4 प्रतिशत रही है, जो यह दिखाता है कि कंपनी ने शेयरधारकों के पूंजी पर बेहतर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 10 सालों में कंपनी की औसत बिक्री वृद्धि दर 21.1 प्रतिशत रही है, जो इसके कारोबार की स्थिरता और विकास क्षमता को दर्शाता है.
7 प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
कंपनी फिलहाल 7 बड़े आवासीय प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जो पंजाब के जालंधर, लुधियाना और कपूरथला में स्थित हैं. इन सभी परियोजनाओं का कुल सेल करने योग्य एरिया 83.91 लाख वर्ग फीट है और इससे लगभग 1799 करोड़ रुपए की कमाई की संभावना जताई गई है.
इन प्रमुख प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं
Jalandhar Heights-2 Extension
Urbana
Maxima (M2)
Sky Garden Maxima-II
Jalandhar Heights-3
AGI Smart Homes-II
AGI Sky Villa
इन सभी परियोजनाओं को देखते हुए कंपनी के राजस्व और मुनाफे में आने वाले समय में और तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. पंजाब में आवासीय मांग में सुधार और कंपनी की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन इसे और आकर्षक निवेश विकल्प बनाती है. विशेषज्ञों का मानना है कि AGI Infra जैसे मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में मिड टर्म यानी 6 महीने से 1 साल की अवधि के लिए निवेश करना फायदेमंद हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:12 PM IST