Stock to Buy: वॉलेटाइल मार्केट में ये स्टॉक बनाएगा पैसा! एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, जानें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक चुना है.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुले. शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक चुना है और शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो यहां पैसा लगा सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Fiem Industries Ltd को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होने पांचवीं बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है.
Fiem Industries Ltd - Buy
- CMP - 1614
- Target Price - 1850
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा समय में मार्केट में मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है लेकिन इसके बावजूद भी मार्केट में इस शेयर में बढ़िया परफॉर्म किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 48 साल पुरानी कंपनी है. कंपनी के पास 9 प्लांट्स हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 17, 2023
आज Fiem Industries Ltd. को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺LIVE- https://t.co/tiG70kIryA pic.twitter.com/dqciVZ6ML2
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो कंपनी का शेयर 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. एक्सपर्ट ने बताया कि करीब 27-30 फीसदी का मार्केट शेयर है. Honda, Yamaha, OLA इस कंपनी के कस्टमर हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी है. इसके अलावा डिविडेंड यील्ड 1.25 फीसदी का है. पिछले 1 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 19 फीसदी रही है. इसके अलावा ये एक जीरो डेट कंपनी है.
दिसंबर 2021 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी ने 32 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. इसके अलावा ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में भी तेजी देखने को मिली है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66 फीसदी की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:42 PM IST