स्मॉलकैप Sugar Stock में कमाई का तगड़ा मौका; शेयर छुएगा ₹590 का लेवल, ये है एक्सपर्ट की राय
बाजार में सुस्ती के बीच खरीदारी करने के कई मौके होते हैं, क्योंकि कई स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिलती है और उन शेयरों में खरीदने का मौका मिल जाता है.
शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक बढ़िया स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. ये शेयर एक्सपर्ट की राय में खरीदा जा सकता है. हालांकि भारतीय शेयर बाजार 17 सितंबर के दिन सुस्ती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में सुस्ती के बीच खरीदारी करने के कई मौके होते हैं, क्योंकि कई स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिलती है और उन शेयरों में खरीदने का मौका मिल जाता है. शेयर बाजार में छोटी से लंबी अवधि के लिए दमदार रिटर्न के लिए खरीदारी करनी है तो इस शेयर पर एक्सपर्ट की राय में भरोसा कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Dalmia Bharat Sugar को चुना है. एक्सपर्ट ने शुगर सेक्टर से इस शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये मजबूत शुगर कंपनियों में से एक है. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स बैकग्राउंड अच्छे हैं और स्टॉक की परफॉर्मेंस भी दमदार है. उन्होंने पहले भी इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 17, 2024
आज Dalmia Bharat Sugar को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS #StockMarket #StockToWatch #DalmiaBharatSugar pic.twitter.com/UL4lge44mY
Dalmia Bharat Sugar - Buy
CMP - 480
Target Price - 570/590
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी का उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में प्लांट है. ये कंपनी शुगर पावर जनरेशन करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक का पीई मल्टीपल 14 है और डिविडेंड यील्ड अच्छी है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 8-10 फीसदी है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:56 PM IST