रिकॉर्ड रैली में 'रॉकेट' बना ये स्टॉक; एक्सपर्ट बोले- थोड़ा नीचे आने पर खरीदें, नोट कर लें टारगेट
Stock To Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीद सकते हैं.
Stock To Buy: बाजार में रिकॉर्ड रैली जारी है. शेयर बाजार एक बार फिर नए लेवल छु लिया है. 27 जून के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने भले ही गिरावट के साथ शुरुआत की हो लेकिन बाद में बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स ने पहली बार 79000 का आंकड़ा और निफ्टी ने 24000 का आंकड़ा पार किया. हालांकि बाजार में पैसा बनाना उतना भी आसान नहीं है क्योंकि खरीदारी के लिए पोर्टफोलियो में चाहिए दमदार स्टॉक. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीद सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Cybertech Systems को चुना है. एक्सपर्ट ने बोला कि ये काफी करेक्टेड स्टॉक है. शेयर में काफी ज्यादा तेजी दर्ज पहले ही की जा चुकी है लेकिन अब करेक्शन के बाद यहां खरीदारी करने की राय है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2024
आज Cybertech Systems को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy #CybertechSystems pic.twitter.com/xpTj4kh7I9
Cybertech Systems - Buy
CMP - 187
Target Price - 200
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी और क्वालिफाइड हैं. ये कंपनी अलग-अलग सेगमेंट को कैटर करती है. ये कंपनी 1995 से काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये स्टॉक 19-22 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा डिविडेंड यील्ड 1.25 फीसदी के आसपास है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 19-20 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 18-19 फीसदी है. ये स्टॉक 215 के लेवल का हाई बनाकर अब करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:49 PM IST