Stock to Buy: बॉक्स ऑफिस में जितनी बढ़ेगी भीड़, इस शेयर में उतना दिखेगा एक्शन; 63% रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
Stock to Buy: ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक फूड & बेवरेजेज, बॉक्स ऑफिस और एड रेवेन्यू सीनर्जी से फायदा होगा. साथ ही दक्षिण भारत में विस्तार से कंपनी की आय और EBITDA को फायदा होगा.
Stock to Buy: बॉक्स ऑफिस में इन दिनों गजब की धूम देखने को मिल रही है. इसके लिए शाहरुख खान की फिल्म पठान के कलेक्शन को देख सकते हैं. आने वाले दिनों में भी जबरदस्त फिल्म पाइपलाइन है. इससे दर्शकों का मनोरंजन तो हो ही रहा है, दूसरी ओर मल्टीप्लैक्स कंपनियों की भी चांदी हो रही है. इससे निवेशकों को भी तगड़ा प्रॉफिट मिलने वाला है. क्योंकि मल्टीप्लेक्स सेक्टर की लिस्टेड कंपनी PVR पर ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश हैं. इसमें BoFA Sec और CLSA ने खरीदारी की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 63% का अपसाइड टारगेट भी दिया है.
63% रिटर्न देगा PVR का शेयर
BOFA ने PVR पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 2405 रुपए का टारगेट दिया है. CLSA ने भी शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 2500 रुपए का टारगेट दिया है. जबकि मंगलवार को PVR का शेयर 1528 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को मौजूदा स्तरों से 63 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
EBITDA को होगा फायदा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक फूड & बेवरेजेज, बॉक्स ऑफिस और एड रेवेन्यू सीनर्जी से फायदा होगा. साथ ही दक्षिण भारत में विस्तार से कंपनी की आय और EBITDA को फायदा होगा. इससे आने वाले 12-24 महीनो में EBITDA स्तर पर 225 करोड़ रुपए के अतिरिक्त फायदे की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि सालाना 180-200 स्क्रीन जोड़ने की योजना है. कंपनी INOX के F&B पोर्टफोलियो में नॉन-बेज खाना चालू करेगी
आने वाली हैं धमाकेदार फिल्में
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इस साल कई बड़ी बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्म रिलीज होगी. इसमें जुलाई में शाहरुख खान की फिल्म जवान और दिसंबर में डंकी रिलीज होगी. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान अप्रैल और नवंबर में टाइगर जिंदा है 3 रिलीज होगी. जबकि अजय देवगन की फिल्म भोला मार्च में आएगी. इसी तरह आदिपुरुष, रॉकी ओर रानी की प्रेम कहानी रिलीज होगी. हॉलीवुड फिल्म Fast & furious 10, Guardians of the galaxy और Aquaman भी आएगी.
PVR का शेयर प्रदर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक FY25 के लिए 34% मार्जिन का अनुमान है. यह Q3FY23 में 30% मार्जिन था. कंपनी फूड डिलीवरी बिझनेस में भी मौके तलाश रही. NSE पर शेयर करीब 3 फीसदी की मजबूती के साथ 1,571 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, बीते 1 महीने में शेयर 8% से ज्यादा टूट गया. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 15% निगेटिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:46 PM IST