Stock To Buy: क्यों इस फार्मा कंपनी पर बुलिश हुए एक्सपर्ट? ₹2490 का मिला बड़ा टारगेट
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में फिर उछाल दिखा है और सेंसेक्स और निफ्टी-50 इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी-50 इंडेक्स में तेजी का फायदा रिटेल इन्वेस्टर को भी मिल सकता है. शेयर बाजार से कमाई करनी है तो एक्सपर्ट या ब्रोकरेज रिपोर्ट की मदद ले सकते हैं.
)
11:20 AM IST
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में फिर उछाल दिखा है और सेंसेक्स और निफ्टी-50 इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी-50 इंडेक्स में तेजी का फायदा रिटेल इन्वेस्टर को भी मिल सकता है. शेयर बाजार से कमाई करनी है तो एक्सपर्ट या ब्रोकरेज रिपोर्ट की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर में निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में ये शेयर निवेशकों को बंपर रिटर्न दिला सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस शेयर में आज भी तेजी देखी जा रही है. 3 फीसदी के तेजी के साथ मार्केट में यह आज ट्रेड कर रहा है.
क्या है नया टारगेट?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए RPG Life Sciences Limited को चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में निवेशक दांव लगा सकते हैं. इसके लिए एक्सपर्ट ने निवेशकों को एक टारगेट प्राइस भी दिया है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस शेयर को चौथी बार खरीदारी के लिए चुन रहे हैं और हर बार शेयर ने टारगेट प्राइस को अचीव किया है.
RPG Life Sciences Limited Buy
TRENDING NOW
)
गिरते बाजार में इस Defence Stock को खरीदने की लगी होड़! कंपनी को सरकार से मिला ठेका, 3 महीने में 60% रिटर्न
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
)
ITR फाइलिंग: CA को कहें Bye-Bye! आपकी सैलरी स्लिप खुद बताएगी कितना कटेगा Tax, समझें A to Z कैलकुलेशन
)
चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा
)
बार-बार रिक्वेट हो रही है रिजेक्ट? बस ये काम कर लें, बैंक खुद करेगा कॉल, देगा Credit Card Limit बढ़ाने का ऑफर!
CMP 2090
Target Price 2490
Duration 4-6 महीने
RPGLS, RPG Group का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत G.D. Searle के साथ एक संयुक्त उद्यम के रूप में हुई थी. बाद में, जब G.D. Searle ने भारत से अपने संचालन वापस ले लिए, तो इस कंपनी का नाम बदलकर RPGLS रखा गया. आज यह कंपनी एक एकीकृत, अनुसंधान आधारित फार्मास्युटिकल कंपनी के रूप में काम कर रही है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रांडेड फॉर्मूलेशंस, ग्लोबल जेनेरिक्स और APIs के क्षेत्र में सक्रिय है. RPG ग्रुप के अन्य प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों में KEC International, CEAT और Zensar Technologies शामिल हैं.
कैसे हैं इसके फंडामेंटल?
RPGLS की वित्तीय स्थिति मजबूत मानी जा सकती है, क्योंकि यह लगभग कर्ज मुक्त कंपनी है. पिछले 5 वर्षों में इसने 29.1% की चक्रवृद्धि लाभ वृद्धि दर (CAGR) के साथ बेहतरीन प्रॉफिट का प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही कंपनी का औसत तीन वर्ष का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 25.4% रहा है, जो इसकी कैपिटल एक्सपेंडिचर को दिखाता है. इसके अतिरिक्त, कंपनी 27.1% का हेल्दी डिविडेंड पेआउट बनाए हुए है, जिससे निवेशकों को निरंतर लाभ मिल रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:20 AM IST