Stock to Buy: Jubilant Ingrevia में पैसा लगाने की सलाह, रेखा झुनझुनवाला का भी है स्टेक, जानें TGT
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला का भी शेयर है.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में दो दिन की गिरावट पर तो ब्रेक लगा लेकिन बाजार ने जल्द ही सारी बढ़त गंवा दी. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार (Share Bazaar) उतार-चढ़ाव के साथ काम कर रहा है, ऐसे में निवेशक क्या करें, किस शेयर में पैसा लगाएं और किस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करें, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. ये स्टॉक शॉर्ट टर्म में दमदार कमाई कराकर दे सकता है.
शॉर्ट टर्म में दमदार मुनाफा दिलाने वाला शेयर!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Jubilant Ingrevia को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये आजकल में फार्मा स्टॉक परफॉर्म कर रहे हैं और ये कंपनी भी फार्मा इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है. ये कंपनी फार्मा स्टॉक्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट और मैन्यूफैक्चरिंग रिसर्च करती है.
ये भी पढ़ें: इस कंपनी की सलाह पर बाजार में लगा रहे थे पैसे तो हो जाएं सावधान! SEBI ने 6 महीने का लगाया बैन, जानिए पूरा मामला
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Jubilant Ingrevia - Buy
- CMP - 535
- Target - 630/650
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी के प्रोडक्ट ग्लोबली काफी पॉपुलर है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी न्यूट्रिशन और स्पेशियलिटी केमिकल भी बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कई बार सरकार एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाती है और ऐसे में बिजनेस में डायवर्सिफिकेशन होने से कंपनी को राहत मिल जाती है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
आज Jubilant Ingrevia को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
🎬#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/zZkJuq0e0E pic.twitter.com/M1GLg5p3dK
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?
कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी के आसपास है. 1 फीसदी से ज्यादा कंपनी का डिविडेंड यील्ड है और कंपनी ने हाल ही में अपना कैपेक्स बढ़ाया है. हालांकि कंपनी ने डेट को कम किया था, लेकिन बाद में थोड़ा और बढ़ाया. इस कंपनी में 12 फीसदी के आसपास घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें: कर्ज लेना होगा और महंगा, RBI MPC के मिनट्स से मिले संकेत- EMI का बोझ आगे भी बढ़ेगा
इसके अलावा ये स्टॉक राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है और 3 फीसदी के आसपास दोनों की हिस्सेदारी है. ये स्टॉक ऊपर के लेवल से काफी कंसोलिटेड हो गया है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक को शॉर्ट टर्म के लिए खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:07 AM IST