Stock to Buy: गिरते बाजार में बढ़िया रिटर्न दिला सकता है ये शेयर! शॉर्ट टर्म के लिए नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: बाजार में वॉलैटेलिटी के बीच अगर आप शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हो तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हो.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल संकेतों से मिली सुस्ती की वजह से गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार में वॉलैटेलिटी के बीच अगर आप शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हो तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हो. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने मुनाफा कमाने के लिए एक शानदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है और पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Godfrey Phillips को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2023
आज Godfrey Phillips को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺Zee Business LIVE - https://t.co/jMSv3z8SPr pic.twitter.com/YSxrCqzNID
Godfrey Phillips - Buy
- CMP - 1831
- Target Price - 2070/2090
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का स्टॉक 14 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. ये कंपनी 22-23 फीसदी की ग्रोथ से बढ़ रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है. ये कंपनी पान मसाला भी बनाती है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी से ज्यादा का है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
दिसंबर 2021 में आए नतीजो के मुताबिक, कंपनी ने 117 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और दिसंबर 2022 में कंपनी ने 199 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72 फीसदी है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 11 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:26 PM IST