Stock to Buy: जीरो डेट कंपनी का शेयर पोर्टफोलियो में भरेगा मुनाफा! 9-12 महीने के लिए खरीदारी की सलाह
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा कमाकर दे सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की. लेकिन बाद में बाजार में रिकवरी देखने को मिली. बाजार में वॉलैटेलिटी के बीच पैसा लगाने और रिटर्न कमाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय के मुताबिक, बाजार में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा कमाकर दे सकता है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के हिसाब से दांव लगा सकते हैं और अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
इस Stock में पैसा लगाने की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Gandhi Special Tubes को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना के बाद ये कंपनी बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रही है. ये एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है. ये कंपनी 1959 से काम कर रही है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2023
आज Gandhi Special Tubes को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
🎬देखिए Zee Business LIVE - 📺Zee Business LIVE https://t.co/FvonXIfsh0 pic.twitter.com/wiHsAntNmu
Gandhi Special Tubes - Buy
- CMP - 516
- Target - 590/610
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी लो वॉल्यूम और हाई मार्जिन पर काम करती है. इसके अलावा कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 33 फीसदी है और नेट प्रॉफिट मार्जिन 27-28 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी के शेयर में 20 फीसदी तक का करेक्शन देखने को मिल रहा है.
TRENDING NOW
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये स्टॉक 13 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी 24 फीसदी है और ये एक जीरो डेट कंपनी है. एक्सपर्ट का कहना है कि एक जीरो डेट कंपनी, जो रिटर्न भी ज्यादा देती है और जिसके फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं, ये बढ़िया बात लगती है.
ये भी पढ़ें: Stocks to Buy: ₹100 से कम का ये PSU शेयर कमाई कराने को तैयार; Buy की सलाह, नोट कर लें टारगेट
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73-74 फीसदी के आसपास है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2 फीसदी है. दिसंबर 2021 में कंपनी ने 8 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और दिसंबर 2022 में कंपनी ने 9.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी की मार्केट कैप 600 करोड़ रुपए की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:41 PM IST