नतीजों के बाद भागेगा दिग्गज टेलीकॉम स्टॉक! BUY की सलाह; 1 साल में 65% मिला रिटर्न
Stock to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भारती एयरटेल के शेयर पर बुलिश हैं. सालभर में करीब 65 फीसदी की तेजी दिखा चुका शेयर नई रैली को तैयार है.
Stock to Buy
Stock to Buy
Stock to Buy: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद खरीदारी का मौका बन रहा है. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ढाई गुना बढ़ा है. आय में 2.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भारती एयरटेल के शेयर पर बुलिश हैं. सालभर में करीब 65 फीसदी की तेजी दिखा चुका शेयर नई रैली को तैयार है.
Bharti Airtel: क्या है नया टारगेट
जेफरीज ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1740 से बढाकर 1760 रुपये किया है. 5 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1466 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस सिटी ने भारती एयरटेल पर 1750 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की इंडिया मोबाइल परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक है. कंपनी का रेवेन्यू , एबिटडा अनुमान के मुताबिक है.
Bharti Airtel: कैसे हैं Q1 नतीजे
TRENDING NOW
भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ ढाई गुना बढ़ा है. इनकम में भी 2.8 फीसदी उछाल आया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि, पहली तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट 2.5 गुना से ज्यादा बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,612.5 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था.
भारतीय बाजार में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ये 29,046 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा भारत में मोबाइल सेवा से रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.5 फीसदी बढ़ा है.
Bharti Airtel: 1 साल में 65% रिटर्न
मंगलवार को बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. तेजी वाले बाजार में भारती एयरटेल में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली. भारती एयरटेल का 52 वीक हाई 1,539.10 रुपये और 52 वीक लो 847.60 रुपये था. पिछले छह महीने में 27 फीसदी और पिछले एक साल में 65 फीसदी रिटर्न दिया है. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 8.18 लाख करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:39 PM IST